पुलिस उपायुक्त नगर से जिला अपराध निरोधक समिति की शिष्टाचार भेट
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उ0प्र0अपराध निरोधक समिति लखनऊ चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रयागराज के सचिव सन्तोष कुमार के नेतृत्व में आज समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपायुक्त नगर से शिष्टाचार भेट की प्रतिनिधि मण्डल में समिति के विधि सलाहकार अधिवक्ता लक्ष्मीकान्त मिश्रा जोनल सचिव जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जनसंपर्क अधिकारी शोएब आलम रूपेश जैन मोहम्मद हलीम दानिश एवं संदीप सोनी सम्मिलित रहे।
इस अवसर पर समिति की ओर से पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह एवं समिति की पत्रावली भेंट की गई।प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपायुक्त को समिति द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध निरोधक सामाजिक जागरूकता एवं जनहितकारी अभियानों की जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त नगर ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त किया।उन्होंने आश्वस्त किया कि विभागीय आवश्यकताओं के अनुरूप समिति का सहयोग लिया जाएगा तथा समाजहित में कानून प्रक्रिया के सहयोग के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया जाएगा।
Sep 22 2025, 20:24