/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz मेडिकल कॉलेज में नव प्रवेशी एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं का फाउंडेशन कोर्स शुरु Prayagraj
मेडिकल कॉलेज में नव प्रवेशी एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं का फाउंडेशन कोर्स शुरु

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में छात्रों को मिला अनुशासन व सहानुभूति का मंत्र

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शहर के ऐतिहासिक मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सोमवार को एमबीबीएस 2025-26 बैच के नवप्रवेशी छात्रों का फाउंडेशन कोर्स शुरू हुआ। यह कार्यक्रम नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वी.के. पांडेय ने विद्यार्थियों को स्व-देखभाल, अनुशासन, निष्ठा और सहानुभूति का मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनना केवल ज्ञान अर्जन नहीं बल्कि समाज सेवा और जिम्मेदारी का भी परिचायक है।

इस अवसर पर बायोकैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष प्रो. बीनू, फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति गुप्ता, हॉस्टल वार्डन डॉ. बादल सिंह, डॉ. अर्चना कौल, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रो. खुर्शीद परवीन और सांस्कृतिक गतिविधियों की नोडल अधिकारी प्रो. सूबिया करीम अंसारी ने छात्रों को मेडिकल शिक्षा और कॉलेज जीवन की बारीकियों से अवगत कराया।

प्रॉक्टर व यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. दिलीप चौरसिया ने एंटी-रैगिंग और शिकायत निवारण नीति पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं लाइब्रेरियन के.पी. सिंह ने केंद्रीय पुस्तकालय की सुविधाओं के बारे में बताया। इस दौरान छात्रों व अभिभावकों ने शिक्षकों, वार्डन और लाइब्रेरियन से संवाद भी किया।

फाउंडेशन कोर्स की संयोजक डॉ. निष्ठा सिंह ने भी नवप्रवेशी छात्रों को मार्गदर्शन दिया और कॉलेज के पहले दिन की गतिविधियों से परिचित कराया।

पुलिस उपायुक्त नगर से जिला अपराध निरोधक समिति की शिष्टाचार भेट

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।उ0प्र0अपराध निरोधक समिति लखनऊ चेयर मैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशन में प्रयागराज के सचिव सन्तोष कुमार के नेतृत्व में आज समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपायुक्त नगर से शिष्टाचार भेट की प्रतिनिधि मण्डल में समिति के विधि सलाहकार अधिवक्ता लक्ष्मीकान्त मिश्रा जोनल सचिव जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव जनसंपर्क अधिकारी शोएब आलम रूपेश जैन मोहम्मद हलीम दानिश एवं संदीप सोनी सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर समिति की ओर से पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह एवं समिति की पत्रावली भेंट की गई।प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस उपायुक्त को समिति द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अपराध निरोधक सामाजिक जागरूकता एवं जनहितकारी अभियानों की जानकारी दी।पुलिस उपायुक्त नगर ने समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त किया।उन्होंने आश्वस्त किया कि विभागीय आवश्यकताओं के अनुरूप समिति का सहयोग लिया जाएगा तथा समाजहित में कानून प्रक्रिया के सहयोग के लिए संयुक्त रूप से कार्य किया जाएगा।

आर्य समाज के 150 वर्ष पूरे वैदिक भजनो व प्रवचनो से गूंजा परिसर

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर क्षेत्र के विकास खण्ड शंकरगढ़ में आर्य समाज की स्थापना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शंकरगढ़ के पुरानी बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में दो दिवसीय यज्ञ प्रवचन सत्संग एवं भजनांजलि सम्मेलन का भव्य शुभारंभ सोमवार को हुआ।परिसर वैदिक ज्ञान भजन और श्रद्धा की धुनों से गूंज उठा।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाराव राजा महेन्द्र प्रताप सिंह एवं बारा विधायक डॉ.वाचस्पति ने किया।

विधायक डॉ.वाचस्पति ने कहा कि तीन पीढ़ियों से मेरा परिवार आर्य समाज से जुड़ा रहा है और यह परंपरा आज भी हमें संस्कार और समाजसेवा की प्रेरणा देती है।वहीं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में नई ऊर्जा का संचार करने वाला बताया।आयोजन में पं. कुलदीप विद्यार्थी(बिजनौर) छवि आर्य अशरफी लाल शास्त्री बरेली से भजन गायक नेत्रपाल राजेन्द्र कपूर आदि ने भजन प्रस्तुत कर परिसर को गूंजा दिया।इस अवसर पर संरक्षक राम खेलावन गुप्ता मंत्री वेद प्रकाश गुप्ता हरवंश लाल केसरवानी अनिल कुमार अंकुश केसरवानी गोपाल दास गुप्ता सूर्यनिधान पाण्डेय अशोक कुमार गुप्ता व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद केसरवानी सुजीत केसरवानी रोहित केसरवानी सुरेश कुमार ओम शांति रतन केसरवानी पंकज गुप्ता प्रकाश सिंह राजेश केसरवानी रामजतन बंसल मुखिया केसरवानी समेत क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में महिला शक्ति की उपस्थिति भी विशेष रही जिसमें केसरवानी महिला समाज शंकरगढ़ की अध्यक्ष वंदना केसरवानी वैशाली केसरवानी उमा वर्मा किरन गुप्ता स्वेता केसरवानी और अग्रिमा गुप्ता शामिल हुईं।दूसरे दिन यज्ञ और प्रवचन के साथ यह ऐतिहासिक सम्मेलन और भी भव्य रूप में सम्पन्न होगा।

आत्मनिर्भरता के लिए स्वदेशी वस्तुओं को खरीदे-कुलपति।

मुविवि में वर्तमान युग में भारतीय ज्ञान परम्परा की उपादेयता पर संगोष्ठी।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के मानविकी विद्याशाखा के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जन्मोत्सव पखवाड़े के अन्तर्गत वर्तमान युग में भारतीय ज्ञान-परम्परा की उपादेयता विषय पर एक वेबिनार/सेमिनार का आयोजन सोमवार को विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर स्थित तिलक शास्त्रार्थ सभागार में किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.सत्यकाम ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए विश्वविद्यालय एवं शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना आत्मनिर्भर भारत बनाने के परिप्रेक्ष्य में लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को खरीदने का आह्वान किया।

उन्होंने शिक्षार्थियों को कौशलपरक व स्वरोजगार परक शिक्षा देने के लिए आग्रह किया।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने विश्वविद्यालय की सभी विद्याशाखाओं से आग्रह किया कि वे अपने पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान परम्परा का एक अध्याय निश्चित रूप से जोड़े जिससे हमारे शिक्षार्थी आधारभूत ज्ञान से परिचित हो सकें। उन्होंने शिक्षार्थियों के स्वावलंबी बनने पर जोर दिया। जिसके लिए उन्हें लघु उद्योग के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने के लिए कार्य योजना बनाई जानी चाहिए।कुलपति प्रो.सत्यकाम ने आयुर्वेद के क्षेत्र में भी कार्य करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर हरिदत्त शर्मा पूर्व अध्यक्ष संस्कृत विभाग इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुरूप वर्तमान परिप्रेक्ष्य को जानने की आवश्यकता है। अतीत के ज्ञान से भविष्य का निर्माण होता है।वैदिक वांङमय उपनिषद पुराण आगम और तंत्र भाषा विज्ञान संस्कृत काव्य भाषाओं का साहित्य आधुनिक भारतीय साहित्य भारतीय ज्ञान परम्परा के श्रोत है।प्रो.शर्मा ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा जीवन के सभी पहलुओं शारीरिक मानसिक नैतिक और आध्यात्मिकता को समग्र रूप से देखती है, जो एक संतुलित और परिपूर्ण जीवन के लिए आवश्यक है। यह परम्परा नैतिक मूल्यों सह-अस्तित्व और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती है जो आधुनिक भौतिकवाद और नैतिक क्षरण का प्रतिकार करती है।यह अपनी समृद्धि, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने में सहायक है और लोगों को अपनी पहचान और मूल्यों को बनाये रखने में मदद करती है।

उन्होंने कहा कि भारतीय उपनिषद् भारतीय दर्शन का मूल स्रोत हैं। सभी तत्वों का समावेश है उन्होंने रामायण एवं महाभारत जैसे आदि काव्यों में उल्लेखित आदर्शों एवं मूल्यों पर चिन्तन पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता प्रो.अरविन्द नारायण मिश्रा शिक्षा शास्त्र विभाग उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा में ऋषि मुनियों ने अपने शरीर को ही प्रयोगशाला बनाया और सम्पूर्ण जीवन को समाज और सनातन को समर्पित किया। भारत पर आक्रान्ताओं ने उनकी चिन्तन धारा और ज्ञान गंगा को दबाने और पीछे करने का प्रयास किया।स्वतंत्रता के बाद विशेष कर विगत कुछ वर्षों से भारतीय ज्ञान परम्परा को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।प्रो.मिश्र ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा के जनक ऋषियों ने अपने त्याग और समर्पण से लोक हित में चिन्तन आदर्शों और मूल्यों को स्थापित किया है।भारतीय ज्ञान परम्परा सामाजिक सदभाव समरसता पर्यावरण संस्कृति संस्कार आदि के भाव को शिखर पर पहुँचाते है।कार्यक्रम के निदेशक प्रो.सत्यपाल तिवारी ने कहा कि भारतीय ज्ञान परम्परा की उपादेयता केवल भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की उपादेयता सिद्ध कर रही है।उन्होंने कहा कि प्राचीन ऋषि मुनियों ने तपस्या, जीवन पद्धति से विश्व का मार्गदर्शन किया।भारतीय ज्ञान परम्परा शोध और सिद्धान्तों की जनक रही है।भारतीय ज्ञान परम्परा शांतिप्रिय रही है।हमारे मूल्य युद्ध नहीं चाहते थे। वेबिनार/सेमिनार के समन्वयक प्रो.विनोद कुमार गुप्त ने वाचिक स्वागत एवं विषय प्रर्वतन करते हुए कहा कि आज का सामाजिक विखण्डन पर्यावरणीय संकट आदि के सन्दर्भ में भारतीय ज्ञान परम्परा में अनेक समाधान प्रस्तुत किये गये हैं।

जो आज उपादेय सिद्ध हो सकते है।इस अवसर पर शोध छात्राओं द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र संस्कृत दिग्विजय सिंह ने तथा आयोजन सचिव डॉ.अतुल कुमार मिश्र ने आभार व्यक्त किया। सह आयोजन सचिव डा.दयानन्द उपाध्याय तथा संजीव भट्ट ने रिपोर्ट प्रस्तुत की।इस अवसर पर समस्त विद्याशाखाओं के निदेशक आचार्यगण सह-आचार्यगण सहायक आचार्यगण शोधार्थी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

_स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान ने गैर संचारी रोग एवं आरोग्यता पर जनसमुदाय को किया सशक्त।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।समग्र स्वास्थ्य और रोकथाम केन्द्रित देखभाल को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान"का सफल आयोजन मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ.एस.के. हंडू के कुशल नेतृत्व में किया गया। यह अभियान"गैर-संचारी रोग (NCDs)और आरोग्यता विषय पर केंद्रित था जिसका उद्देश्य जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता और प्रारंभिक जांच को बढ़ावा देना है।डॉ.उषा एस.पी.यादव नोडल अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ महिला एक स्वस्थ परिवार की नींव होती है और स्वस्थ परिवार मिलकर एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करते है।मुख्य वक्ता डॉ. मृत्युंजय कुमार ने गैर-संचारी रोगों जैसे मधुमेह उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी विकारों की बढ़ती चुनौती पर गहन और व्यावहारिक जानकारी साझा की।उन्होंने जीवनशैली में परिवर्तन नियमित जांच और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष बल दिया।

उन्होंने कहा“गैर-संचारी रोगों के विरुद्ध संघर्ष केवल चिकित्सा का विषय नही बल्कि एक सामाजिक आंदोलन है—जागरूकता रोकथाम और समय पर हस्तक्षेप ही हमारे सबसे सशक्त उपकरण हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. कल्पना मिश्रा अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (ACHD) और डॉ.रीना अग्रवाल ACMS ने की।दोनों अधिकारियों ने नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता और समुदाय में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की महत्ता को रेखांकित किया।कार्यक्रम के अंतर्गत 67 प्रतिभागियों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें लम्बाई वजन रक्तचाप(BP)और रैंडम ब्लड शुगर(RBS)की जांच शामिल थी। चिकित्सकीय टीम द्वारा सभी प्रतिभागियों को उनकी रिपोर्ट के आधार पर व्यक्तिगत परामर्श भी प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में कुल 167 प्रतिभागियों (95 पुरुष और 72 महिला) की सक्रिय उपस्थिति रही जिसमें रेलवे अस्पताल के डॉक्टर चिकित्सा अधिकारी पैरामेडिकल व नर्सिंग स्टाफ तथा रेलवे चिकित्सा लाभार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम ने जागरूकता संवाद और स्वास्थ्य सुधार के लिए प्रतिबद्धता की भावना को और मजबूत किया।यह पहल रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा महिलाओं और परिवारों के बीच स्वास्थ्य, प्रारंभिक पहचान और सशक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयासों की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध हुई।

_ऑपरेशन"सेवा" के अंतर्गत बीमार व्यक्ति को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिलाई गई चिकित्सीय सहायता।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन सेवा बुजुर्ग बीमार और घायल यात्रियों को उनकी रेल यात्रा के दौरान मानवीय सहायता प्रदान करने के लिए चलाया जाता है।इस अभियान के अंतर्गत बीमार घायल एवं असहाय यात्रियों को चिकित्सीय सुविधा एवं सहायता प्रदान की जाती है । इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद यात्रियों को भावनात्मक और शारीरिक रूप से मदद करना है,जिससे उनकी यात्रा आरामदायक और सुरक्षित बन सके।रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सहयाता कर उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए सदैव तत्पर रहता है।गाड़ी संख्या 12546 लोकमान तिलक टर्मिनल–रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब होने की सूचना टीटी आकाश कुमार द्वारा कंट्रोलरूम को दी गई।

रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल दिलीप कुमार यादव एवं हॉस्पिटल अटेंडेंट जतिन तिवारी ने टीम के साथ सूचना के आधार पर बीमार यात्री को अटेंड किया गया।उक्त यात्री को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर उतारा गया तथा एंबुलेंस की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाका पहुँचाया गया।जहाँ चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।

यात्री की पहचान कारी यादव पुत्र स्वर्गीय बलदेव यादव निवासी मकान संख्या 62, बैनहा थाना फुलपरास जिला मधुबनी (बिहार)के रूप में हुई। यात्री द्वारा घर जाने की इच्छा व्यक्त करने पर उसे सुरक्षित रूप से प्रयागराज छिवकी लाकर उसके गंतव्य के लिए भेज दिया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि किसी भी आपात स्थिति में हेल्पलाइन 139 पर तत्काल संपर्क करें।

_प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे मजिस्ट्रेट में 145 यात्रियों एवं 5 अवैध वेंडरों पर लगा जुर्माना।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल ने यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध तरह के अभियान चलता रहता है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा करने वालो पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़ियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाता रहता है।प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया इस अभियान में 12 गाड़ियों को चेक किया गया।

इस टिकट चेकिंग अभियान में मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अंकित अग्रवाल मुख्य टिकट निरीक्षक/रेड संतोष कुमार 12 टिकट चेकिंग कर्मचारी 05 रेलवे सुरक्षा बल व 01 राजकीय रेलवे पुलिस कर्मी शामिल थे।इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 87 यात्रियों को प्रभारित कर रु.69,240/-, अनियमित यात्रा करने वाले 56 यात्रियों को प्रभारित कर रु. 28,000/ -अनबुक्ड लगेज के लिए 2 लोगो को प्रभारित कर रु.14,831/-एवं 5 अवैध वेंडरों को प्रभारित कर रु. 8000/-का जुर्माना लगाया गया।गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक–जयनगर पवन एक्सप्रेस के पैन्ट्रीकार से एल्विस ब्रांड का 144 पानी की अनधिकृत बोतल पकड़ी गयी जिसे एलपीओ में जमा करा दिया गया।

रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

डम्फर ने बाइक सवार को कुचला.हुई मौत

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर करछना थाना क्षेत्र के कौवा बाजार के समीप डम्फर की टक्कर लगने से बाइक सवार की डम्फर के चक्के के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई।प्राप्त जानकारी अनुसार थाना करछना क्षेत्र के रोकड़ी गांव निवासी रामायण तिवारी पुत्र स्व0रिषी नारायण तिवारी उम्र लगभग 45 वर्ष ने पोस्ट आफिस नैनी प्रयागराज में बड़े बाबू के पद पर कार्यरत थे।

डाक कर्मचारी ने ड्यूटी जाते समय कौवा बजार के समीप डम्फर ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर डाक कर्मचारी की मौत हो गई।परिजनो में कोहराम मच गया।और बेटी खुशी ने अपने पिता के लिए रोती विलखती रही।अपने परिवार में रामायण तिवारी तीन भाइयों मे सबसे बड़े थे।रामायण तिवारी के दो बेटे सत्यम व छोटू तथा एक बेटी खुशी है।

रामायण तिवारी ने अपने घर से पोस्ट आपीस ड्यूटी के लिए जा रहे थे जैसे कौवा बाजार टावर के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित तेज रफ्तार डम्फर ने पीछे से धक्का मारते हुए डाक कर्मचारी के ऊपर डम्फर का चक्का चढ़ गया।जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना से आस पास के लोगो की भीड जुट गई।लोगो ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया।सुचना पर इंस्पेक्टर करछना अनूप सरोज ने मय फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर डम्फर चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गये।वही स्थानीय पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस प्रयागराज भेज दिया।

करछना पुलिस ने इस घटना से सम्बंधित जांच पड़ताल में जुटी हुई है।पीड़ित परिजनो से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मोदी के दोस्तों से आम जनता को सिर्फ नुकसान-उज्जवल रमण सिंह

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने मोदी सरकार की विदेश नीति की निंदा करते हुए कहा कि विदेश भ्रमण का रिकॉर्ड बनाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विदेश नीति पूरी तरह से फेल हो गई इन्होंने सिर्फ व्यक्तिगत राजनीतिक यात्रा किया जिससे देश को कोई लाभ नहीं हुआ बल्कि देश का हजारों करोड़ रुपए यात्रा पर खर्च अलग हो गये।

उन्होंने कहा हर तरफ से फेल होने के बाद अब स्वदेशी स्वदेशी का रागअलाप रहे जब इनके मित्र ट्रंप ने टैरिफ थोप दिया।सांसद ने कहा कि अमेरिका में ट्रंप सरकार बनाने के लिए इतने उतावले थे उसका क्या लाभ मिला लाखों टेक्नोक्रेट्स जो अमेरिका मे उज्जवल भविष्य देख रहे थे उनकों मोदी सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में ही पकौड़ा तलने के लिए मजबूर किया जा रहा है क्योंकि इनकी मंशा शुरू से नवजवानों को पकौड़ा तलवानें कि हैं देश में रोजगार दे नहीं रहे हैं और जो पढ़ें लिखें विदेश में नौकरी कर देश में विदेशी मुद्रा को बढ़ाने का काम कर रहे थे उस पर भी कुठाराघात हुआ।

सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहा कि अडानी अम्बानी को लाभ पहुचाने के लिए जनता का कितना भी नुकसान हो कोई फर्क नहीं पड़ता रुस से सस्ता तेल का लाभ किसकों मिल रहा है उस चक्कर में टैरिफ और एच वन वीजा की मार सीधा जनता झेल रही हैं।

सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जीएसटी लादकर मोदी सरकार ने जनता को सालों साल लुटा और अब उसी गलती को सुधारने में भी वाहवाही लूट रहे हैं।

खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

सोरॉव में दो उर्वरक विक्रेताओं पर छापा लाइसेंस निलंबित

ओवर रेटिंग और स्टॉक में गड़बड़ी पर सख्त प्रशासन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।तहसील सोरॉंव क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग की शिकायतों पर प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की।उप जिलाधिकारी सोरॉव हीरालाल सैनी और अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा की संयुक्त टीम ने माधोपुर उर्फ सघनगंज स्थित उर्वरक विक्रेता मनोज कुमार गुप्ता के खाद भंडारण स्थल पर आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दुकान पर दुकानदार मौजूद नही थे बल्कि उनका नाबालिग पुत्र गौरव कुमार गुप्ता बिक्री करता पाया गया।उर्वरक निरीक्षक ने पीओएस मशीन और भौतिक स्टॉक का मिलान किया तो बड़ा अंतर सामने आया।पीओएस में 33 एमटी एनपीके (20:20:0:13)5 एमटी यूरिया और 8 एमटी डीएपी दर्ज था जबकि भौतिक स्टॉक में लगभग 70 बोरी यूरिया 210 बोरी डीएपी 900 बोरी एनपीके और 260 बोरी एमओपी पाई गई। ओवर रेटिंग और स्टॉक में भारी गड़बड़ी मिलने पर उप जिलाधिकारी के निर्देश पर उर्वरक निरीक्षक विकास मिश्रा ने उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत विक्रेता का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। खाद की गुणवत्ता जांच हेतु दो नमूने भी लिए गए।इसी तरह सोरॉव स्थित ज्ञान चंद्र केसरवानी खाद भंडार का भी औचक निरीक्षण किया गया। वहां भी अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ-साथ ही शिवगढ़ बाजार में भी बिक्री प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण उपजिलाधिकारी हीरालाल सैनी एवं अपर जिला कृषि अधिकारी प्रयागराज विकास मिश्रा ने किया। अपर जिला कृषि अधिकारी विकास मिश्रा ने विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी की किसी भी दशा में कालाबाजारी ओवररेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।पहली प्राथमिकता किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक एवं निर्धारित रेंट पर उर्वरक प्राप्त हो सके उसे लिए सतत निगरानी जारी रहेगी।