जीएसटी में कटौती: आज से सस्ता हुआ सुधा दूध, घी और पनीर
पटना: जीएसटी दर में कटौती के बाद आज, 22 सितंबर, से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। बिहार राज्य को-ऑपरेटिव मिल्क फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने अपने लोकप्रिय 'सुधा' ब्रांड के कई डेयरी उत्पादों की कीमतों में कमी की घोषणा की है।
![]()
क्या-क्या हुआ सस्ता?
आज सोमवार से सुधा के 18 उत्पादों की कीमतों में 1 से 10 रुपये तक की कटौती की गई है। इनमें प्रमुख उत्पाद और उनकी नई कीमतें इस प्रकार हैं:
दूध (1 लीटर टोंड): ₹74 से घटकर ₹73
घी (प्रति टिन): ₹10 की कमी
टेट्रा पैक: ₹70 से घटकर ₹68
पनीर (100 ग्राम): ₹46 (पहले की कीमत का उल्लेख नहीं)
पनीर (500 ग्राम): ₹210 से घटकर ₹205
कॉम्फेड ने बताया कि फिलहाल पुराने पैकेजिंग वाले कुछ उत्पाद भी बाजार में मौजूद हैं, लेकिन ग्राहकों को वे भी नई, कम की गई कीमतों पर ही मिलेंगे। यह कदम उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत है और त्योहारों से पहले खरीदारी को बढ़ावा देगा।
Sep 22 2025, 15:43