आगामी त्योहारों के दृष्टिगत् सदन की बैठक
16 मई, तथा 02 जून की आहूत बैठकों की सम्पुष्टि
नालों तथा सीवर की व्यवस्था दुरूस्त की जाए-जलनिगम, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई
ऑपरेशन सिन्दूर भारतीय सेना के शौर्य एवं साहस के लिए सदन द्वारा आभार व्यक्त किया गया
महापौर द्वारा-नगर निगम आपके द्वारा समस्याओं का समाधान डाटाबेस तैयार।
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज के मुखिया उमेश चन्द्र गणेश केसारवानी की अध्यक्षता में आज दिनांक 11 सितम्बर 2025 को 12 बजे सदन की कार्यवाही आरम्भ की गयी।कार्यवाही के दौरान सर्वप्रथम प्रयागराज शहर में सीवर की कनेक्टिविटी नाले में किये जाने पर जलनिगम एवं गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई पर रोष व्यक्त करते हुए कार्यो में सुधार के निर्देश दिये गये।लोक निर्माण विभाग द्वारा 26 स्थानों पर सीवर की कनेक्टिविटी की गयी है मम्फोर्डगंज अलोपीबाग एल0आई0सी0 रोड मधवापुर तुलारामबाग जार्जटाउन तथा महिलाग्राम आदि क्षेत्रों की कनेक्टिविटी के लिए सम्बन्धित क्षेत्रीय पार्षद लोक निर्माण विभाग महाप्रबन्धक जलकल जलनिगम एवं गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों के साथ ज्वाइंट सर्वे कराते हुए रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिये गये।इसी के साथ ही आगामी वर्षा ऋतु के पूर्व गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा सम्पूर्ण सीवर लाइनों को दुरूस्त कराते हुए सीवर सम्बन्धी शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।आगामी त्योहारो दुर्गा पूजा दशहरा तथा दीपवली के दृष्टिगत चौकियॉ निकले वाले मार्गो पर पैच वर्क मार्ग प्राकश व्यवस्था साफ-सफाई तथा पेड़ों की टहनियों को छटवाने के कार्य युद्ध स्तर पर किये जाने के निर्देश दिये गये।इसके साथ ही महापौर द्वारा आगमी त्योहारों के दृष्टिगत 1000 (एक हजार)नई लाईटों को क्रय कर तत्काल लागाये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही मार्ग प्रकाश सम्बन्धित शिकायतों पर मुख्य अभियन्ता विद्युत/यॉत्रिक द्वारा बताया गया कि 440 वोल्ट के कारण अधिकतर शिकायतें प्राप्त हो रही हैं जिसके लिए तारों को भी बदलने की अवश्यकता है। महापौर द्वारा कुम्भ मेला 2025 से प्राप्त होने वाली लाइटों को विस्तारित क्षेत्रों में लगाया जाए तथा तारों को बदलने के लिए प्रपोजल बनाया जाए जिससे मार्ग प्रकाश की व्यवस्था को दुरूस्त किया जा सके।विस्तारित क्षेत्रों में वार्ड 39 मलाक हरहर में नगर निगम मंन्दिर की जो भूमि खाली करायी गयी है उसपर तथा सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में जो भी ग्राम समाज की भूमि नगर निगम प्रयागराज के अधीन हो उन पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जा के दृष्टिगत भूमि को सुरक्षित किये जाने हेतु तारों की फेन्सिंग लगवाई जाए जिसके लिए नगर आयुक्त द्वारा आवश्यकतानुसार सम्बन्धित जोनल अधिकारियों को रू0 5 लाख की वित्तीय स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी है।प्रयागराज में अर्बन बाजर विकसित किया जा रहा है जिसके लिए कई पार्षदों द्वारा मांग की गयी कि अर्बन बाजार का संचालन किसी वेण्डर को न देकर निगम स्वंय ही संचालित करें जिससे निगम अर्थिक रूप से और विकसित/मजबूत होगा तथा अर्बन बाजार के साथ वेन्डिग जोन बनाया जाए।जिसके लिए सदन द्वारा सहमति दी गयी।महापौर द्वारा प्रत्येक वार्डो में पार्षद कोटे के अन्तर्गत रू010 लाख के निर्माण कार्यों को 02 माह के अन्दर सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए कार्य कराया जान सुनिश्चित करें।
महापौर द्वारा-नगर निगम आपके द्वारा।
नगर निगम के समस्त विषयों जैसे- साफ-सफाई मार्गप्रकाश जन्म-मृत्यु नाला नाली निर्माण पेडो की छटाई इत्यादि मूलभूत आवश्यकताओं के दृष्टिगत उक्त समस्याओं से सम्बन्धित आधिकारीगण प्रत्येक वार्डो में एक दिन के अन्तराल कैम्प का आयोजन किया जाएगा तथा मौके पर यथा सम्भव निस्तारण भी किया जाएगा।इससे सभी वार्डो मे समस्याओं का परीक्षण के साथ डाटाबेस भी तैयार हो जाएगा साथ ही विकास का खाका तैयार करने में वित्तीय अनुमान का आंकलन भी हो सकेगा।साफ-सफाई हेतु करैलाबाग वर्कशाप एवं नगर निगम वर्कशाप से सभी गाड़िया प्रातः 05 बजे निकलें जिससे जल्दिबाजी में किसी प्रकार की दुर्धटना न होने पाए साथ ही भीड-भाड़ वाले इलाकों में स्पीड-ब्रेकर बनवाया जाए।यमुनापार वाले क्षेत्रों में लोहिया मार्ग चौराहे तथा नैनी पुराने पुल से डी0पी0एस0 के चौराहों आदि के नामों को महापुरूषों के नाम हेतु प्रस्ताव प्राप्त किये गये।नगर आयुक्त द्वारा पार्किग नियमावली हेतु सदन के माध्यम से आम जनमान को लाभ दिये जाने हेतु दरों में आंशिक संशोधन करते हुए पार्षदों से सुझाव प्राप्त किये जाए।उमेश चन्द्र मिश्रा पार्षद वार्ड 48 अलोपीबाग तथा पूर्व पार्षद कृष्ण देव कुटटू बसंत लाल के0के0तिवारी विजय अरोरा तथा डां0 श्याम बिहारी अग्रवाल के निधन के उपरान्त दो मिनट का मौन धारण किया गया।महापौर द्वारा दिनांक 12 सितम्बर 2025 दोपहर 01 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित करते हुए पुनःआगामी सदन की बैठक दिनांक 12 सितम्बर 2025 को दोपहर 01 बजे पुनः आहूत की जाए।उक्त कार्यक्रम के दौरान महापौर प्रयागराज पार्षगण नगर निगम प्रयागराज के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Sep 12 2025, 08:56