फल मक्खी कीट नियंत्रण के लिए फेरोमोन ट्रैप का करे प्रयोग-मुख्य उद्यान विशेषज्ञ
डॉ.वीरेन्द्र सिंह
संजय द्विवेदी प्रयागराज।औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र खुसरोबाग प्रयागराज द्वारा कौशाम्बी के अमरूद फल पट्टी क्षेत्र के कृषको हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉं.वीरेन्द्र सिंह मुख्य उद्यान विशेषज्ञ औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र खुसरो बाग प्रयागराज द्वारा इजराइल सरकार के सहयोग से तैयार हो रहे एक्सीलेंस सेंटर की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में यह केन्द्र फल उत्पादन करने वाले कृषको के लिए वरदान साबित होगा डॉ सिंह द्वारा तकनीकी सत्र में बताया गया कि अमरूद की प्रमुख समस्याओं में फल मक्खी कीट के कारण काफी अधिक मात्रा में कृषकों को नुकसान होता है इसके बचाव के लिए यह आवश्यक है कि इस किट की जेनरेशन या जन संख्या को नियंत्रित किया जाए इसके लिए फेरोमोन ट्रैप बहुत ही अच्छा उपाय है इसके प्रयोग से नर कीट ट्रैप में फस जाने के कारण जब मादा कीट से निषेचन नहीं करते तो कीट की जनसंख्या नियंत्रित हो जाती है, कार्यक्रम के अगले सत्र में पौधों की कैनोपी उनकी पोषण प्रबंधन के साथ-साथ सिंचाई व्यवस्था पर औद्योगिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षण प्रभारी वी के सिंह ने किसानों को विस्तृत जानकारी दी ग़ई तथा किसानों के प्रयोग हेतु फेरोमोन ट्रैप स्केटियर एवं फ्रूट बैग आदि सामग्री किसानों को निशुल्क उपलब्ध कराई गई इसके अलावा जिला उद्यान अधिकारी कौशाम्बी के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह द्वारा विभाग की संचालित योजनाओं के साथ-साथ ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के बारे में किसानों को जानकारी दी गई कार्यक्रम में जनपद के 40 अमरुद उत्पादक कृषक एवं मनीष कुमार यादव तथा आदित्य गौतम द्वारा अपने सुझाव से किसानों को ज्ञान वर्धन किया गया।
Sep 12 2025, 08:55