प्रधानमंत्री मोदी ने सिद्ध किया राजनीति का वास्तविक अर्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण है-दिलीप कुमार चतुर्वेदी
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान की तैयारियों को लेकर भाजपा मेजा मंडल की कार्यशाला गुरुवार को लखनपुर स्व.नीलम करवरिया के कार्यालय में आयोजित हुई।मुख्य अतिथि भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवा पखवाड़ा केवल कार्यक्रमों की श्रृंखला नहीं है बल्कि कार्यकर्ताओं के लिए समाज से सीधा जुड़ने और सेवा भावना को धरातल पर उतारने का अवसर है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जीवन संघर्ष से यह सिद्ध किया है कि राजनीति का वास्तविक अर्थ सेवा और राष्ट्र निर्माण है।ऐसे प्रेरणादायी नेता का जन्मदिवस हम सभी कार्यकर्ता सेवा और समर्पण के साथ मना रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि अभियान के अन्तर्गत मंडल स्तर तक रक्तदान शिविर स्वच्छता अभियान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर पौधारोपण वोकल फॉर लोकल प्रबुद्ध वर्ग संवाद दिव्यांग सम्मान खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी।
यह कार्यकर्ता के लिए अपनी सक्रियता दिखाने और जनता के बीच विश्वास मजबूत करने का सुनहरा अवसर है।कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मेजा मण्डल अध्यक्ष शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि मेजा मंडल के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से अभियान को सफल बनाएंगे।उन्होंने विश्वास जताया कि बूथ स्तर तक सेवा पखवाड़ा को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।
बैठक में मंडल प्रभारी जीत नारायण श्रीवास्तव पूर्व मंडल अध्यक्ष रूप नारायण मिश्र मुकेश गामा पटेल ममता शुक्ला हिमांशु शुक्ला विनीता मिश्रा शैलेश पांडेय आदि के साथ मंडल पदाधिकारी पूर्व मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष महामंत्री शक्ति केन्द्र प्रमुख बूथ अध्यक्ष एवं मण्डल अभियान टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
Sep 11 2025, 19:47