सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 15 सितम्बर को जिला पंचायत सभागार
![]()
संजय द्विवेदी,प्रयागराज।निर्वाचक नामावलियों से सम्बन्धित विधिक प्राविधानो बी०एल०ओ०ऐप ईआरओ नेट/आई०टी० की विविध गतिविधियो उनके दायित्व एवं कर्तव्य आदि विषयों पर 15 सितम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।जिलाधिकारी ने समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण में नियत समय से 15 मिनट पूर्व उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं प्रशिक्षण उपरान्त आयोजित परीक्षा में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया है।
इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों की तैयारी के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक 12 सितम्बर।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा मिश्रा ने बताया है कि इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची के परिप्रेक्ष्य में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों द्वारा प्राप्त सुझाव/शिकायत का निस्तारण करते हुए मतदेय स्थलों की सूची आयुक्त झांसी मण्डल झांसी/रिटर्निंग आफिसर को प्रेषित किये जाने से पूर्व जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों से विचार विमर्श किये जाने हेतु 12 सितम्बर 2025 को सायं 5ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में आहूत की गयी है।
Sep 11 2025, 18:43