हर किसान को समय पर मिले खाद:समिति की पहल:समिति का प्रयास किसानों का हित।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर के शंकरगढ़ क्षेत्र शिवराजपुर सहकारी समिति ने बुधवार को एक सफल खाद वितरण आयोजित किया।इस दौरान किसानों को 45 किलो की यूरिया खाद वितरित की गई। समिति के सचिव राजबहादुर सिंह ने बताया कि समिति का प्रयास रहता है कि क्षेत्र के किसानों के लिए खाद की कमी न हो और पर्याप्त मात्रा में किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराया जा सके। क्षेत्र के बालेन्द्र दादू रिंकू शिवम आदि किसानों ने समिति की सराहना करते हुए बताया कि उन्हें हमेशा समय पर समिति से खाद मिलती है और वे अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं।किसानों ने बताया कि समिति ने उनकी समस्याओं का समाधान किया और उन्हें आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया है। सुरेश मिश्रा ने कहा कि समिति का प्रयास है कि क्षेत्र के हर गांव के किसानों को खाद मिले और कोई भी किसान खाद बिना वापस न जाए।समिति किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार है। इस पहल से क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ हुआ है और वे अपनी फसल की उत्पादकता बढ़ाने में सफल होंगे। किसानों ने समिति के इस प्रयास की सराहना की है और आगे भी समिति से सहयोग की अपेक्षा की है। समिति के सचिव राजबहादुर सिंह ने बताया कि समिति किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा तैयार है और आगे भी समिति किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए काम करेगी।
Sep 10 2025, 19:35