किसान यूनियन ने सहकारी समिति जादीपुर (खजुरी)के सामने यूरिया खाद को लेकर किया चक्का जाम।
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत तहसील कोरांव क्षेत्र के सहकारी समिति जादीपुर(खजुरी)पर किसानों को खाद न मिलने से किया चक्का जाम।सहकारी समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र ने कहा कि सभी किसानों को एक एक बोरी करके यूरिया खाद वितरण किया जाए और सचिव द्वारा सभी किसानों का फिंगर व पैसा जमा कराकर चले गए।वही किसान नेता ब्लांक अध्यक्ष राम राज पटेल ने अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर दिया।किसानो को यूरिया खाद न देने पर किसानों ने उग्र होकर प्रदर्शन किया।इस मौके पर इंस्पेक्टर कोरांव राकेश कुमार बर्मा ने पहुंचकर किसानों की समस्याओ को सुनकर उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी से फोन के माध्यम से वार्ता कर और सहकारी समिति जादीपुर के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र से एसडीएम कोरांव संदीप तिवारी ने फोन के माध्यम से बात किया और उपजिलाधिकारी के आश्वासन पर मानते हुए सहकारी समिति के अध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष ने चक्का जाम को समाप्त कर दिया।जिससे आवागमन सुचारु रूप से पुनः चालू हो गया।इस मौके पर अमर बहादुर सिंह शैलेन्द्र सिंह काशी चतुर्वेदी आदि लोग मौजूद रहे।
Sep 10 2025, 12:08