/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz राठौर साहू समाज के 34 वाँ वार्षिक अधिवेशन में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित Farrukhabad1
राठौर साहू समाज के 34 वाँ वार्षिक अधिवेशन में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद।राठौर साहू समाज द्वारा रविवार को 34 वाँ वार्षिक अधिवेशन में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर महापौर फिरोजाबाद कामिनी राठौर वरिष्ठ अतिथि गाजीपुर विधायक जैकिशन साहू ने 225 मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया कहा कि इसी तरह शिक्षा का अलग जागते रहिए और समाज में अपनी नई पहचान बनाए जिससे समाज अपना जागरूक हो सके और और विधायक द्वारा कहा गया की पढ़ाई एक अच्छा शेरनी का दूध है जो इसको पीता है वही दहाड़ता है। विधायक ने कहा कि जो दम संगठन में होती है। अन्य किसी में नहीं होती है। अगर संगठित रहोगे तो सुरक्षित रहोगे। पढ़ाई पढ़ कर अपने ही समाज के छात्र आईएएस पीसीएस बने हुए हैं। महापौर फिरोजाबाद ने कहा कि हाई स्कूल व इंटर और बीए बीएससी के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे ही छात्रों की समाज को जरूरत है। मेहनत करते रहिए और समाज का नाम रोशन करते रहिए। और भारतीय सेवा में समाज का नाम रोशन करिए राजनीति में जाकर छात्राओं को देश सेवा करनी चाहिए। और कहा कि समाज को नशा मुक्ति बनना चाहिए और शराब से लाखों दूर रहना चाहिए। जिससे समाज में गंदगी ना फैल सके। जिला अध्यक्ष फर्रुखाबाद राम सिंह ने कहा कि अगर किसी भी साहू राठौर समाज के बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत आती है तो वह समाज को अवगत कारण जिसकी जानकारी हम तक पहुंच सके मैं पूरा खर्चा उस बच्चे का स्वयं उठाऊंगा। अगर थाने व तहसील में किसी भी समाज के व्यक्ति का काम नहीं होता है तो हमको अवगत अवश्य कारण जिससे समाज के व्यक्त का काम हो सके। अब हम समाज के लोग उत्पीड़न नहीं सहेंगे मेरा छात्रों और समाज के लोगों से विशेष कर अनुरोध यही है कि अगर कोई व्यक्ति अपने समाज को सताने का काम करता है। तो समाज को अवगत कारण जिस सही समय रहते इसका विरोध किया जा सके। न्यायाधीश कनिष्ठ राठौर ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं कड़ी मेहनत कर समाज का नाम रोशन करें और समाज को एकजुट रहने को कहा। कहां की कपड़े अच्छे ना पहन कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का काम करें समाज। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा फर्रुखाबाद के जिला उपाध्यक्ष उमेश बाबू राठौर, समाजसेवी नंदकिशोर राठौर, पंकज राठौर ,राकेश राठौर ,रामसागर राठौर, फतेहचंद राठौर, कंचन राठौर,सुधीर राठौर सहित सैकड़ो की संख्या में राठौर साहू समाज के व्यक्ति एकत्रित हुए।

30 गांवों में गंगा का पानी घुसा,स्थिति बदहाल,एक महीने से खतरे के निशान से ऊपर जलस्तर, नावों की कमी से लोग पानी में चलने को मजबूर

फर्रुखाबाद l गंगा की बाढ़ ने तहसील क्षेत्र अमृतपुर के गांवों में जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण 30 से अधिक गांव जलमग्न हैं। पिछले एक माह से हालात में कोई सुधार नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों की रोजी-रोटी और जीवन-यापन दोनों प्रभावित हो रहे हैं।अंबरपुर गांव गंगा की बाढ़ से चारों ओर से घिर गया है।

गांव के 100 से अधिक परिवार प्रभावित हैं।आवागमन के लिए केवल एक नाव उपलब्ध है, जिससे ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।कई लोग ट्रैक्टर और बैलगाड़ियों का सहारा लेकर सुरक्षित जगह तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।दारापुर निवासी रुद्र प्रताप रोजाना घुटनों तक पानी में चलकर जरूरी सामान लाते हैं। पानी में लगातार रहने से उनके पैरों में खुजली और फोड़े-फुंसी की समस्या हो गई है।प्रभावित गांवों में तीसराम की मड़ैया, आशा की मड़ैया, पट्टी बदनपुर, डांडीपुर, अहिलामई, चाचूपुर, चित्रकूट और करनपुर घाट शामिल हैं।कई परिवारों ने छतों पर अस्थायी झोपड़ी बनाकर आशियाना तैयार कर लिया है।खाद्य सामग्री और सब्जियों की भारी किल्लत हो गई है।पीने का पानी दूषित हो चुका है, लोग नहर या हैंडपंप का पानी पीने को मजबूर हैं।दवाइयों की कमी से बीमार लोग परेशान हैं, खासकर बच्चे और बुजुर्ग अधिक प्रभावित हैं।स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।रविवार सुबह नरौरा बांध से गंगा नदी में 1,91,442 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। शाम क़ो 1,69,626 म्यूसेक पानी छोड़ा गया।जिले में गंगा का जलस्तर 137.25 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर है।बीते एक माह से गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है।रामगंगा का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे खतरा और बढ़ सकता है।वहीं रामगंगा में 30739 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे रामगंगा का जलस्तर 137.05 सेंटीमीटर पर पहुंच गया है।

प्रशासन की ओर से कुछ गांवों में 8 नाव और एक स्टीमर लगाई गई हैं, लेकिन जरूरत के मुकाबले संख्या बेहद कम है।राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर हालात का जायजा ले रही हैं।प्रभावित परिवारों को सूखा राशन और राहत सामग्री बांटने की प्रक्रिया शुरू की गई है।बीमार और गर्भवती महिलाओं को नाव से बाहर निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन की कोशिशें पर्याप्त नहीं हैं। उनका कहना है नावों की संख्या बढ़ाई जाए।हर गांव में चिकित्सा टीम और मोबाइल एंबुलेंस भेजी जाए।प्रभावित परिवारों को साफ पीने का पानी और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराया जाए। फिलहाल गंगा और रामगंगा दोनों नदियों के जलस्तर पर नजर बनाए रखी जा रही है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यदि अगले कुछ दिनों में पानी कम नहीं हुआ तो स्थिति और भयावह हो सकती है।

ट्रांसफर के 25 दिन बाद भी सीएमएस ने नहीं छोड़ा कार्यभार

फर्रुखाबाद lउत्तर प्रदेश सरकार आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार गंभीर बनी हुई है। लेकिन कुछ ऐसे जिम्मेदार हैं जो साख पर बट्टा लगाने का काम करते हैं। प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कई गंभीर आरोपों में दोषी और प्रशासनिक क्षमता शून्य पाने पर सीएमएस डॉ अशोक प्रियदर्शी का ट्रांसफर कर दिया था। 25 दिन बाद भी सीएमएस ने अपना कार्यभार नहीं छोड़ा। जिससे जाहिर होता है कि सीएमएस भले ही स्वास्थ्य सेवाएं संभालने में नाकाम साबित हुए हो लेकिन उनका रसूख ऐसा है कि राज्यपाल स्तर से हुई कार्यवाही भी उनकी कुर्सी नहीं हिला सकी है।इससे जाहिर होता है कि साहब का जलवा अभी भी कायम है।ट्रांसफर होने के बाद से चहेते ठेकेदार दफ्तर में जमे रहते हैं। जबकि जरूरतमंदों को लंबा इंतजार करना मजबूरी है।

प्रमुख सचिव ने 13 अगस्त को आदेश जारी कर लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ. अशोक प्रियदर्शी को कई आरोपों में प्रथमदृष्ट्या दोषी पाया था। उन्होंने सीएमएस को शिथिल नियंत्रण और प्रशासनिक क्षमता शून्य भी माना था। यही नहीं उनके खिलाफ विस्तृत जांच के लिए निदेशक (प्रशासन) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को नामित कर दिया था। प्रमुख सचिव के आदेश के दूसरे दिन यानी 14 अगस्त को विशेष सचिव अनिल कुमार सिंह ने सीएमएस डॉ. अशोक प्रियदर्शी को कन्नौज जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर ट्रांसफर कर दिया था। उनके स्थान पर कन्नौज में तैनात डॉ. जगमोहन शर्मा को सीएमएस बना दिया था।

मजबूत जुगाड़ का एक उदाहरण तब देखने को मिला, जब स्थानांतरण के सात दिन तक यह आदेश विभाग और जिम्मेदार अफसरों की फाइलों में ही दबा रहा। 21 अगस्त के बाद सुर्खी में आने के बाद विभागीय कर्मियों को कार्रवाई की जानकारी हो सकी। ट्रांसफर आदेश के 25दिन बाद भी कार्यभार न छोड़ने से मजबूत पकड़ उजागर हो रही है। दफ्तर में दिन भर चहेते ठेकेदारों का जमघट लगा रहता है। जबकि जरूरी काम के लिए आए लोगों को लंबी पूछताछ और इंतजार के बाद ही प्रवेश मिल पाता। इससे लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं। जिससे साफ जाहिर होता है कि डॉक्टर अशोक प्रियदर्शी का रसूख और हनक कितनी मजबूत है कि शासन की कार्यवाही भी उनके सामने बौनी साबित होती नजर आती है।

गौरतलब है कि विगत माह पूर्व सीएमएस ने निरीक्षण करने आए सीएमओ को भी हड़का दिया था।

पूर्णिमा स्नान पर पांचाल घाट मार्ग पर पांच किलोमीटर लंबे जाम के झाम में श्रद्धालु रहे घंटों परेशान

फर्रुखाबाद।पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं को भारी जाम से जूझना पड़ा। राजेपुर थाना क्षेत्र में चाचूपुर से पांचाल घाट तक गंगा पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य और बढ़ती भीड़ के कारण सुबह से ही मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई। देखते ही देखते जाम करीब पांच किलोमीटर लंबा हो गया। श्रद्धालु और वाहन चालक लगभग चार घंटे तक जाम में फंसे रहे।तेज़ धूप और उमस भरे मौसम में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई श्रद्धालु जाम में फंसे रहने के बाद पैदल ही गंगा घाट की ओर निकल पड़े। बुजुर्ग और महिलाएँ धूप में पसीना-पसीना होती रहीं तो वहीं बच्चे बेचैन नज़र आए। श्रद्धालुओं का कहना था कि गंगा स्नान के लिए हर वर्ष लाखों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम न होने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है।जाम के दौरान जगह-जगह वाहन चालकों और बाइक सवारों के बीच बहस और नोकझोंक की स्थिति भी बनी। कई लोग अपने छोटे बच्चों और परिजनों को लेकर घंटों फंसे रहे। पानी और छांव की कमी के चलते यात्रियों को राहत पाने के लिए सड़क किनारे दुकानों और पेड़ों का सहारा लेना पड़ा।सूचना पाकर राजेपुर थाना अध्यक्ष सुदेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए कड़ी मशक्कत की और वाहनों को एक-एक कर निकाला। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पूर्णिमा स्नान के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई थी, जिससे जाम की स्थिति बनी। यातायात व्यवस्था को नियंत्रित कर लिया गया है और आगे भीड़भाड़ वाले अवसरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गंगा स्नान जैसे पर्वों पर अस्थायी पार्किंग, वैकल्पिक मार्ग और पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था पहले से की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को इस तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 248 मरीजों का हुआ उपचार

अमृतपुर फर्रुखाबाद

गंगा के बढ़े जलस्तर से प्रभावित अमृतपुर क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं राहत लेकर आईं। रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। बाढ़ प्रभावित गाँवों से मरीज स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे और घंटों तक लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. गौरव वर्मा ने बताया कि मेले में कुल 248 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएँ उपलब्ध कराई गईं। इनमें मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, टीबी, शुगर समेत वायरल फीवर के मरीज शामिल रहे।मलेरिया के 27 मरीजों की जांच की गयीं जिनमें 1 पॉजिटिव पाया गया।टाइफाइड के 22 मरीज,शुगर के 36 मरीज,टीबी के 18 मरीज,डेंगू के 24 मरीज की जाँच की गयीं।इसके अतिरिक्त सर दर्द, पेट दर्द, खुजली, पैरों के संक्रमण और वायरल फीवर के सैकड़ों मरीज भी उपचार के लिए पहुँचे।स्वास्थ्य केंद्र पर ग्राम दौलतियापुर, परतापुर, हरसिंहपुर लीलापुर, अमृतपुर, फखरपुर, बनारसीपुर, कलेक्टरगंज, नगला हूषा, खजुरिया, राजपुर समेत दर्जनों गाँवों से लोग पहुँचे। बच्चों के लिए सिरप, बड़ों के लिए दवाएँ और इंजेक्शन की व्यवस्था की गई।डॉ. गौरव वर्मा ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लोग रात में मच्छरदानी का उपयोग करें, दूषित पानी न पिएं, पानी को उबालकर ही सेवन करें और गंदगी व रुके हुए पानी से दूर रहें। उन्होंने बताया कि गंदगी और दूषित पानी से संक्रमण होने की संभावना अधिक होती है।डॉ. वर्मा ने यह भी बताया कि यदि कोई मरीज गंभीर स्थिति में आता है, तो उसे स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार देने के बाद तुरंत जिला मुख्यालय रेफर किया जाता है। इसके लिए सरकारी एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है, जिससे मरीज को समय पर बेहतर इलाज मिल सके।बाढ़ की मार झेल रहे ग्रामीणों के लिए यह मेला काफी राहत लेकर आया। लंबे समय से पानी में घिरे लोग यहाँ आकर इलाज पाकर संतुष्ट दिखे। कई मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे मेले समय-समय पर होते रहने चाहिए।

फर्रुखाबाद में गंगा का जलस्तर बढ़ा, 150 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में

फर्रुखाबाद

जिले में गंगा और रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर ऊपर पहुंचकर 137.25 मीटर पर बह रहा है, जबकि रामगंगा 137.05 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से महज 5 सेंटीमीटर नीचे है। बीते दो दिनों में जलस्तर में 5 सेंटीमीटर की वृद्धि ने ग्रामीणों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।लगभग एक माह से बाढ़ का कहर जिले में जारी है। अब तक 150 से अधिक गांव प्रभावित हो चुके हैं। कई लोग बाल शरणालयों में शरण ले रहे हैं, तो कई परिवार मजबूरी में सड़कों पर पॉलिथीन डालकर जीवन यापन कर रहे हैं। जिनके घरों में पानी भर गया है, वे छतों पर शरण लेने को मजबूर हैं।

राजेपुर बाजार मुख्य मार्ग पर लगभग डेढ़ फीट पानी बह रहा है। कुछ दिन पहले जलस्तर में गिरावट से बाजार खुलने लगा था, लेकिन अब दुकानों में फिर से पानी घुस गया है।ठटा की मडैया और दोली गांव में गंगा कटान जारी है, जिससे कई घरों को खतरा बढ़ गया है।प्रशासन ने राहत व बचाव कार्यों के लिए 8 नाव और एक स्टीमर तैनात किया है।पंखियन की मडैया की स्थिति सबसे नाजुक है। यहां केवल नाव से ही आवागमन हो पा रहा है।प्रशासनिक अमला लगातार गांव-गांव पहुंचकर राहत कार्य कर रहा है। नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

इसी बीच एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर नाव से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजा गया।लगातार बढ़ते जलस्तर ने ग्रामीणों की धड़कनें तेज कर दी हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग भोजन व स्वच्छ पानी की कमी से जूझ रहे हैं। पशुओं के चारे का संकट भी गहराने लगा है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि गंगा और रामगंगा का जलस्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो स्थिति और भयावह हो जाएगी।

एक दर्जन से अधिक गांवों की काटी गई लाइट ,ग्रामीणों में आक्रोश

अमृतपुर फर्रुखाबाद

जनपद फर्रुखाबाद के पावर हाउस अमृतपुर के विद्युत कर्मचारी की घोर लापरवाही के कारण एक दर्जन से अधिक गांवों की लाइट काट दी गई जहां पर बाढ़ का पानी दूर दूर तक नहीं दिखाई पड़ रहा हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला।

ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे अधिकारी ही सरकार को दोषी साबित करने में लगे हुए हैं। काम तो अधिकारी गलत कर रहे हैं नाम सरकार का बदनाम हो रहा है। अमैयापुर पूर्वी पश्चिमी चपरा बड़ागांव परतापुर खुर्द गैहलार भावन गुडेरा हीरानगर आदि गांवो की लाइट रतनपुर पमारान से काट दी गई जिससे इन गांवो में शुक्रवार की रात अंधेरा देखने को मिला।

जब इस संबंध में जेई शिवम तिवारी के दूरभाष नंबर पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझको इस बात की जानकारी नहीं है कि कहां से लाइट काटी गई थी। और क्यों काटी गई थी।

शुकरुल्लापुर में यादव मेडिकल स्टोर पर बिक रही एक्सपायरी दवा

फर्रुखाबाद ।शमशाबाद ब्लॉक के ग्राम शुकरुल्लापुर में स्थित यादव मेडिकल स्टोर पर एक्सपायरी दवा धड़ल्ले से बिक्री की जा रही हैं जबकि दवाइयों की कमी को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखने को मिली। कई मरीज दवा के लिए पहुंचे, लेकिन उन्हें आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध नहीं हो सकीं।

ग्रामीणों का कहना है कि मेडिकल स्टोर खुलने से उन्हें उम्मीद जगी थी कि अब कस्बे से बाहर भागना नहीं पड़ेगा। लेकिन जरूरत के समय दवाइयाँ उपलब्ध न होना चिंता का विषय है।जब इस संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक से बात की गई तो उन्होंने कहा—

“दवा की 4-5 शीशी ही एक्सपायरी बची हैं। यह खाने वाली नहीं, बल्कि लगाने वाली दवा है, इसलिए ध्यान नहीं दे पाया।”ग्रामीणों का कहना है कि यदि मेडिकल स्टोर पर समय रहते दवाइयों का स्टॉक रखा जाए तो मरीजों को काफी राहत मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाएँ सीमित हैं, ऐसे में दवाइयों की कमी लोगों के लिए बड़ी समस्या बन सकती है।गाँव के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और दवा कारोबारियों से मांग की है कि मेडिकल स्टोर्स पर आवश्यक दवाइयों की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। इससे न केवल मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा बल्कि गाँव के लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।

श्री राजपूत करणी सेना ने अपने संगठन का किया विस्तार

फर्रुखाबाद l शुक्रवार को ग्राम पंचायत गंगोली में श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुशील सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई बैठक में जिला प्रभारी अरविन्द सिंह चौहान, जिला सचिव धीरेन्द्र प्रताप सिंह, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। विजय कुमार सिंह बने जिला उपाध्यक्ष एवं सोहित सिंह सदर विधानसभा उपाध्यक्ष, शिवम सिंह ब्लॉक सचिव बढ़पुर, तेजवीर सिंह ब्लॉक सचिव बढ़पुर, मोहित सिंह ब्लॉक महामंत्री बढ़पुर, गोपी सिंह ब्लॉक मंत्री बढ़पुर, राहुल सिंह ब्लॉक मंत्री बढ़पुर, ओमवीर सिंह ब्लॉक मंत्री बढ़पुर, आकाश चौहान ब्लॉक मंत्री बढ़पुर, विश्व प्रताप सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष बढ़पुर, शिवम सिंह विधानसभा सचिव सदर, विकास सिंह सदर विधानसभा सचिव, मिथुन सिंह बढ़पुर ब्लॉक उपाध्यक्ष, रतनेश कुमार सिंह सदर विधानसभा सदस्य, समर पाल सिंह सदर विधानसभा सदस्य, प्रांशु ब्लॉक सचिव बढ़पुर, धर्मेंद्र सिंह ब्लॉक सदस्य बढ़पुर, शीलेंद्र सिंह ब्लॉक सदस्य बढ़पुर को पदाधिकारी बनाया गया।

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज, मंत्री राजभर का पुतला फूककर जताया विरोध

फर्रुखाबाद।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय में विधि विद्यार्थियों के न्याय के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी के कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरता एवं निर्दयता से लाठीचार्ज की जिसमें 20 से ज्यादा छात्र बुरी तरह घायल है।

एवं वर्तमान प्रदेश सरकार में केंद्रीय मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा विद्यार्थी परिषद पर अशोभनीय टिप्पणी की गई । इसके विरोध में आज दिनांक 5 सितंबर 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फर्रुखाबाद द्वारा चौक पर ओम प्रकाश राजभर का पुतला दहन करके एवं पुलिस बाराबंकी का विरोध प्रदर्शन किया जिसमें प्रांत सहमंत्री प्रियंका माथुर, प्रांत कार्यसमिति शिवम् कुशवाहा, विभाग सह संयोजक अभिषेक प्रताप सिंह, प्रांत कार्यकारिणी संजय राठौर, अखंड चौहान, विभाग सह छात्रा प्रमुख जाह्नवी वर्मा, पूर्व जिला संयोजक प्रियांशु सक्सेना, सागर श्रीवास्तव,अभिषेक सक्सेना,अनुज पांडेय,शिवम पांडेय, प्रेम अग्निहोत्री, उज्ज्वल पाण्डेय, कार्तिक शुक्ल, यशराज दीक्षित, भानु ठाकुर, श्रेष्ठी, सचिन चंदेल, हरि गोविंद, अमन राजपूत, शिवम, हर्ष, अभिषेक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।