*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन*
सुलतानपुर,रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी गुंडों द्वाराहमला,पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बर लाठीचार्ज व विश्वविद्यालय में विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन सहित अनियमितता से युक्त विश्वविद्यालय पर कार्यवाही की मांग को ले कर आज ABVP का प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन। काशी प्रान्त के वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, सुल्तानपुर,मीर्जापुर, भदोही,चंदौली, सोनभद्र,गाजीपुर, जौनपुर एवं अमेठी जिले में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को निम्नलिखित मांगो के साथ ज्ञापन प्रेक्षित किया गया है।
रामस्वरूप विश्वविद्यालय में विधि विद्यार्थियों के न्याय हेतु संघर्षरत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज अत्यंत निंदनीय व अमानवीय हैं। मानक विहीन, नवीनीकरण के बगैर चल रहे विधि पाठ्यक्रम के कारण विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा था।
बीते बुधवार को ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया की सशर्त अनुमति (प्रोविजनल) विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई है जो सत्य का प्रत्यक्षीकरण है कि यह पाठ्यक्रम अवैध रूप से संचालित था। इस घटनाक्रम पर आज पूरे प्रदेश के जिला केंद्रों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं है।
काशी प्रान्त के वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़,कौशाम्बी,सुल्तानपुर, मीर्जापुर, भदोही, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर,जौनपुर एवं अमेठी जिले में विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को निम्नलिखित मांगो के साथ ज्ञापन प्रेक्षित किया गया है।
विद्यार्थी परिषद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विद्यार्थियों के हित में निम्न बिंदुओं पर अपना मत स्पष्ट करती है एवं मांग करती है की - 1. बाराबंकी में हुई बर्बर लाठीचार्ज घटना में पुलिसकर्मियों व बाहरी गुंडों सहित सभी दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित हो। किसके आदेश पर लाठीचार्ज किया गया यह सभी प्रश्न अभी भी अनुत्तरित हैं जिनका उत्तर अतिशीघ्र सार्वजनिक किया जाए। 2. विधि छात्रों के वर्तमान को भ्रम में रखकर भविष्य के साथ खिलवाड़ कर नवीनीकरण व अनुमति के बिना विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन की समग्रता से तथ्यात्मक जांच की जाए व पूरी प्रक्रिया में जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को दंडित कर विश्वविद्यालय को बंद किया जाए। विलम्ब शुल्क के नाम पर अर्थदण्ड के रूप में बड़ी धनराशि की उगाही, सामाजिक कल्याण के नाम पर लिए जाने वाले शुल्क,निर्धारित मानक आदि की भी सघनता से जांच कर रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। छात्र आंदोलन के लिए संघर्षरत दो।छात्रों को बिना किसी चेतावनी के सीधे निष्काषित कर देने की प्रक्रिया भी अवैधानिक है अतएव इस संबंध में दोषियों को दण्डित कर विद्यार्थियों को न्याय दिलाया जाए। 3. उच्च शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर रामस्वरूप विश्वविद्यालय पर कार्यवाही आरम्भ की जाए। 4. श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय ने लगभग 6 बीघे सरकारी भूमि (नाली, तालाब, बंजर व चकमार्ग) पर अवैध कब्जा कर लिया था। राजस्व जांच के बाद मामला तहसीलदार कोर्ट पहुँचा, जिसने 25 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय प्रबंधन पर ₹27.96 लाख जुर्माना लगाते लहुए कब्जा हटाने का आदेश दिया। कोर्ट ने 15 दिन में जुर्माना अदा कर स्वयं अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया है। अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जाए। अभाविप काशी प्रान्त के प्रान्त मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा की " अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुख्यमंत्री जी से यह मांग करती है कि वह उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को न्याय दिलाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए उपरोक्त विषयों पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित कर 48 घण्टे के अंदर अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित करें। बर्बर लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों एवं हमला करने वाले बाहरी तत्वों पर तत्काल आपराधिक कार्यवाई की जाए जिससे विद्यार्थी समुदाय भयमुक्त होकर लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सदैव जागरूक रहे अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद प्रदेश स्तर पर बड़े आंदोलन हेतु बाध्य होगी।" कुशभवनपुर जिला संयोजक तेजस्व पाण्डेय ने कहा" प्रदेश के मुख्यमंत्री माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात करते हैं ऐसे में 48 घंटे के भीतर इन शिक्षा माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का काम करे अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर जिले से निकलकर प्रदेश की राजधानी में उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश शासन की होगी उक्त अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेंद्र वीर सिंह, विभाग संयोजक विपुल मिश्रा, पूर्व प्रांत सह मंत्री सौरभेंद्र विक्रम सिंह, पूर्व जिला संयोजक शुभाम द्विवेदी, नगर छात्रा प्रमुख तृषा अग्रहरि,अल्का मिश्रा, अंशिका तिवारी, रुद्र प्रताप सिंह, उत्कर्ष सिंह, अविनाश सिंह, मनीष यादव, रूपेश यादव, राज मिश्रा अखिल सिंह, आशीष सेठ, शीवंश मिश्रा, सौरभ शर्मा, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sep 06 2025, 16:12