/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित* sultanpur
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित*
सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त, राज्य कर द्वारा समाधान योजना में पंजीयन लेकर निल रिटर्न दाखिल करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जानकारी दी गयी तथा विभाग द्वारा की जा रही रेकी के सम्बंध में भी सभा को अवगत कराया गया। बैठक में व्यापारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में देरी तथा आवंटन की प्रक्रिया व दुकानों के मरम्मत के सम्बंध में अवगत कराया गया, जिसके सम्बंध में मुख्य विाकस अधिकारी द्वारा अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद,प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक,जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
*ऑनलाइन गेमिंग में शिक्षक करोड़पति से रोडपति बना गया,शिक्षक ने गंवाए सवा करोड़ रुपये*
रिपोर्ट:लालजी जहां मुंबई के रहने वाले एक शख्स ने ऑनलाइन गेमिंग में गवाए 12 करोड़ रुपये,तो वही यूपी सुल्तानपुर के रहने वाले एक शिक्षक ने भी करोड़पति बनने के चक्कर मे रोडपति जरूर बन गया। ये सब तब हुआ है ज़ब ऑनलाइन गेम खेलने से इस शख्स के घर वालों ने अपनी जमीन जायदाद बेचकर सवा करोड़ रुपये की भरपाई की। दरअसल यह पहला मामला नहीं है। यह मामला मुंबई से लेकर अब यूपी सुल्तानपुर पहुंचा। ये मामला है कूरेभार थाना क्षेत्र का। जहां शिक्षक फूलचंद को बीते साल 2024 के नवंबर माह से मोबाइल पर ऑनलाइन राजा रमी सर्किल,खेल प्ले रमी, रमी वॉर्स और दमन मोबाइल ऐप समेत तमाम करोड़पति बनाने का वादा करने वाले गेमिंग ऍप पर गेमिंग शुरू की। उसे ऑनलाइन गेम खेलने की ऐसी लत लग गयी कि वो दिन रात उसी में लग गया,अब उसे लगा कि वो गेम को खेलकर रातों रात करोड़पति बन जायेगा,लेकिन यहां बिल्कुल उल्टा हुआ। शिक्षक फूलचंद गेम खेलते खेलते लगभग सवा करोड़ रुपये हार गया। जिसके बाद वह सवा करोड़ रुपये की भरपाई करने के लिए शहर का आवासीय प्लॉट और गांव में स्थित कृषि भूमि तक को बेचना पड़ा और अब वो सड़क पर आ गया है। फूलचंद की पत्नी उर्मिला की माने तो इस समय परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है,और उनकी दो बेटियां और एक बेटे की स्कूल फीस,खाने-कपड़े और अन्य घरेलू व्यवस्था करना भी मुश्किल हो गया है। वहीं शिक्षक फूचन्द की माने तो आर्थिक नुकसान के कारण वह कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। परिवार के सहयोग से वे बच गए।सरकार ने ऐसे गेमों को कानून लाकर बंद कर दिया है,जो अच्छा है। वहीं यह मामला जब पुलिस के पास पहुँचा तो मामले में पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह की माने तो साइबर थाने की टीम ऐसे स्कैम करने वालों की धरपकड़ कर रही है। फिलहाल सरकार ने कानून बनाकर ऐसे ऑनलाइन गेम को बंद कर दिया है।
*सुलतानपुर में रामलीला महोत्सव की तैयारियाँ शुरू*
सुल्तानपुर,श्री रामलीला ट्रस्ट समिति (नगर) की साधारण सभा की बैठक बीते दिन सायं 5 बजे संत तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,रामलीला मैदान में संपन्न हुई। बैठक में आगामी रामलीला महोत्सव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

यह महोत्सव आगामी 20 सितंबर (शनिवार) से शुरू होगा। बैठक में ट्रस्ट समिति के पदाधिकारियों ने रामलीला महोत्सव को सफल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न प्रस्ताव रखे। सभी प्रस्तावों पर सदस्यों ने एकमत होकर सहमति जताई और उत्साहपूर्वक सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री रामलीला ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल,मंत्री/प्रबंधक सुषमा मिश्रा, वरिष्ठ ट्रस्टी सौरभ त्रिपाठी,अजय दुबे, सियाराम अग्रहरि,अनिल कुमार मिश्रा, राम प्रताप यादव,राम उजागिर तिवारी, जितेंद्र मिश्रा,ज्ञान प्रकाश शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार त्रिपाठी,शिक्षक बृजेश तिवारी, राजेश मिश्रा,हरिब्रत मिश्र सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
*जनपद के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, 30 अगस्त तक छात्रवृत्ति आवेदन करना अनिवार्य*
सुलतानपुर,जिले के कक्षा 9-10 एवं 11-12 तक के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों,प्रबंधकों एवं छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे 30 अगस्त 2025 तक अपने-अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों की ऑनलाइन प्रोफाइल अपडेट कराते हुए छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों को अनिवार्य रूप से सत्यापित (वेरिफाई) कर दें।

जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्पष्ट किया कि शासन स्तर से निर्धारित तिथि तक कार्यवाही न होने पर विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि खाते में समय पर हस्तांतरित नहीं हो पाएगी। शासन के आदेशानुसार 2 अक्टूबर 2025 को वृहद स्तर पर छात्रवृत्ति की धनराशि छात्रों के खातों में भेजी जानी है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि सभी विद्यालय प्रमुख समयबद्ध तरीके से छात्र-छात्राओं का डाटा सत्यापित कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी पात्र विद्यार्थी को छात्रवृत्ति से वंचित न होना पड़े। संबंधित अधिकारियों को निर्देश
*थाना कादीपुर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में वांछित/संदिग्ध अभियुक्तो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कादीपुर के निर्देशन में थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर वांछित चोर अभियुक्त उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.सं. 433/2025 धारा 331(4)/305/ 317(2) बीएनएस पूर्व से पंजीकृत है । अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त –

* सुनील कुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी बरवारीपुर थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 21 वर्ष *बरामदगी—* मु0 1250 रूपये *पुलिस टीम –* 1. प्र0नि0 श्री श्याम सुन्दर 2. उ0नि0 श्री आनन्द वाजपेयी 3. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह 4. का0 शिवम तिवारी
*गणेश महोत्सव श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा,गणपति बप्पा के दर्शन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़*
सुल्तानपुर,गणेश महोत्सव पूरे देश समेत सुल्तानपुर में भी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा। ढोल-ताशों की गूंज,रंग-बिरंगी सजावट,और गणपति बप्पा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया है। जगह-जगह पंडालों में सुंदर मूर्तियां और प्रतिमा स्थापित की गई हैं,जहां भक्तिजन आरती और पूजा-अर्चना कर रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। जहां पूरे देश में गणेश पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ढोल-ताशों की थाप,रंग-बिरंगी सजावट और भक्ति मय माहौल ने चारों ओर उत्सव का रंग भरा दियाईं दे रहा है,जहां सब लोग मिलकर बप्पा से सुख,शांति और समृद्धि की कामना की। वही गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्द आ.. के धुन पर जयकारों से चारों दिशाएं गूंज उठी। इस बार युवाओं के अलावा महिलाओं और पुरुषों में भी गणपति महोत्सव को लेकर काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस वर्ष भी शहर समेत घर-मोहल्ले और पंडालों में गणेश जी स्थापित किए गए है। गणेश पूजा महोत्सव में आरती के बाद भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। जहां पंडाल में देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यह कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के निकट चौक,ठठेरी बाजार, ग़ल्ला मंडी,शाहगंज चौराहा,पलटन बाजार,गभड़िया मोहल्ले,पयागीपुर आदि क्षेत्रों में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की गई और पंडालों में भक्ति गीत गए जा रहे है। फूलों से सजा गणपति बप्पा का रहा दरबार। इस कार्यक्रम के दौरान गोमती बिल्डर विजय वर्मा और उर्मिला सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर में इस समय गणेश महोत्सव पूजा बहुत ही सुंदर ढंग से मनाया जा रहा है जहां मुंबई के बाद सुल्तानपुर में ही इतनी गणेश जी की स्थापना की जाती है सभी लोग यहां हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजा मनाते हैं यह महोत्सव 27 अगस्त से लेकर 10 दिनों तक चलता है और इसका विसर्जन 6 सितंबर को सीताकुंड घाट पर किया जाएगा। गणेश पूजा का सम्राट गणेश पूजा पंडाल है जो 2015 से लगातार चला आ रहा है रोजाना सुबह और शाम पूजा के दौरान आरती और सभी भक्तों को भोज प्रसाद का वितरण किया जाता है और तरह-तरह के नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे सारे भक्त यहां आकर भक्ति का आनंद और लाभ उठातें हैं क्योंकि यहां पर भगवान की भक्ति से पूजन-आरती का कार्यक्रम रखते हैं जो कि लगभग यहां पर हजारों की संख्या में भक्ति एकत्रित होते हैं बहुत ही श्रद्धा भक्ति से लोग आरती और पूजा करते हैं। और भगवान की कृपा उन पर बरसती है इस बार हमारे यहां जो गणेश जी आए हुए हैं वह तिरुपति महाराज बालाजी के रूप में आए हुए हैं उनकी बहुत ही श्रद्धा ढंग से पूजन करेंगे इसके बाद पितृपक्ष आएगा,जो कि उसके बाद दुर्गा पूजा का आगमन होगा जिसमें मां दुर्गा पूजा में आकर भक्तों का अपना भव्य दर्शन देती है और यहां पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है शायद ही किसी अन्य जिले में इतनी मूर्ति और पंडाल होता होगा। जो सुल्तानपुर में इतने श्रद्धाभाव ढंग से दुर्गा पूजा मनाया जाता है।
*जिले में 50,000 क्विंटल यूरिया का स्टॉक, किसानों को यूरिया की नहीं होगी समस्या*
प्रदेश समेत सुल्तानपुर जिले के कुड़वार और धम्मौर क्षेत्र में भी यूरिया किसानों की सबसे बड़ी परेशानी बन गई है जो हर साल किसान को रुलाती है सहकारी समिति पर यूरिया आने की सुकबूदाहत से किसानों की भीड़ जमा हो जाती है। जहां पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी कतारों में खड़ी दिखाई दे रही है,जोकि अपने नंबर आने का इंतजार कर रही हैं। पता नहीं किस्मत में यूरिया मिले कि नहीं ? गौरतलब है कि कुड़वार और धम्मौर में समितियों पर कई घंटे बाद यूरिया मिली और जो भूखे प्यासे सुबह से लाइनों में लगे रहे और वही अपने नंबर आने का इन्तजार करते रहे। लगातार खाद की किल्ल्त से छुटकारा पाने के लिए जिले कुड़वार-धम्मौर में एक आधार पर अब दो बोरी ही यूरिया वितरण व्यवस्था बना दी गई है,जहां पुलिस की मौजूदगी में यूरिया का वितरण किया गया। वही कई समितियों पर कुछ किसानों को यूरिया न मिलने पर मजबूरी में उन्हें घर वापस लौटना पड़ा। तो वही दोपहर बाद मिली यूरिया से किसानों के चेहरे खिल उठे।यूरिया कुछ देर से वितरण होने पर कुछ किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। जहां पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। जहां शेष बचे यूरिया का वितरण किया जा सका। वही सचिव ने बताया कि आठ सौ बोरी यूरिया थी आई। जोकि आधार के माध्यम से आज वितरण किया गया। जोकि एक दिन पहले सभी समितियों पर सैकड़ो हजारों बोरी यूरिया पहुंची थी,जो वितरण किया गया था। जिले में लगभग 50 सहकारी समितियों पर यूरिया वितरण किया गया,तो वही कुछ जगहों पर सर्वर फेल होने की शिकायत भी मिली,50,000 क्विंटल यूरिया जबकि अभी स्टॉक में रखी हुई है। जिससे किसानों को कहीं भी यूरिया की समस्या होने नहीं दी जाएगी। क़ृषि अधिकारी सुल्तानपुर सदानंद चौधरी ने यह जानकारी दी।
*जिलाधिकारी द्वारा अंकारीपुर,दूबेपुर स्थित ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट वेयर हाउस (स्ट्रांग रूम) का किया गया मासिक निरीक्षण*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी कुमार हर्ष द्वारा रायबरेली रोड स्थित अंकारीपुर, दूबेपुर में ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस के माह अगस्त 2025 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैलेट यूनिट, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, रिजेक्टेड यूनिट कक्ष, वीवी पैट कक्ष, सी.सी.टी.वी. कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया गया। उक्त वेयर हाउस में विधानसभा क्षेत्र- सुलतानपुर,सदर,लम्भुआ,कादीपुर निर्वाचन क्षेत्र की ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीने लाक के अन्दर संरक्षित हैं। जिलाधिकारी द्वारा ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट वेयर हाउस/स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय।
इस अवसर पर मान्यता प्राप्त समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टाफगण उपस्थित रहे।
*जनप्रतिनिधियों द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर चयनित 50 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र किया गया वितरित*
सुलतानपुर,मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इन सभी मुख्य सेविकाओं का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा किया गया है।

लखनऊ के लोकभवन सभागार में नवचयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि पूरी शुचिता के साथ नियुक्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने चयनित अभ्यर्थियों से कहा कि जब आप ईमानदारी से काम करेंगे और कठिन परिश्रम करेंगे, तो सफलता जरूर मिलती है। ऐसे में अभ्यर्थियों की जिम्मेदारी है कि वो भी बिना किसी भेदभाव के काम करें और अपने कर्तव्य को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निभाएं। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आंगनबाड़ी में मुख्य सेविकाओं की जिम्मेदारी मां यशोदा की तरह है, जिस तरह मां यशोदा ने बच्चों का पालन पोषण किया, वैसे ही आपकी भी जिम्मेदारी है कि आंगनबाड़ी केंद्रों की देखरेख करें। याद रखें कि जब भी भगवान श्री कृष्ण का नाम आता है, तो मां यशोदा का भी नाम आता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जी ने कहा कि कन्याओं के पोषण के साथ ही मार्गदर्शन की जिम्मेदारी भी मुख्य सेविकाओं की है। हमारे समाज में कन्याओं का पोषण ये कहकर किया जाता है कि उन्हें पराये घर जाना है पर मैं कहूंगा कि वो पराये घर जाएं तो स्वालंबी बनकर जाएं। आत्मनिर्भर बनकर जाएं। वित्त मंत्री के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार जताते हुए प्रदेश सरकार की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि ये दिन प्रदेश की प्रगति का दिन है। महिला आत्मशक्ति का दिन है। इस मौके पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतिभा शुक्ला जी ने कहा कि 20 साल बाद ये ऐतिहासिक पल आया है। जब 2425 मुख्य सेविकाओं के नियुक्ति पत्र वितरण में आप साझीदार बने हैं। ये बाल शक्ति और मातृ शक्ति का पत्र है। सरकारी कर्मचारी के साथ-साथ आप मां के रूप में सेविका भी हैं। अपने दायित्व को सरकारी सेवा तक ही सीमित न समझे। इसी क्रम में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी महोदय के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में किया गया, जिसमें लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती ऊषा सिंह, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 सदस्य विधान परिषद, श्री सुशील पाण्डेय, मा0 जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, श्री राजेश गौतम, मा0 विधायक, कादीपुर सुलतानपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शरद कुमार त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद की 50 नवचयनित मुख्यसेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा सुश्री ज्योति सिंह, पुत्री ओम प्रकाश सिंह, निवासी रैंचा, बल्दीराय अल्पना मिश्रा, पुत्री श्री शिव प्रकाश मिश्रा, निवासी सलारपुर, सुश्री सपना यादव, पुत्री श्री प्रेम चन्द्र यादव, निवासी परवर समेत 50 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। श्री राजेश गौतम, मा0 विधायक, कादीपुर द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी गयी। श्रीमती ऊषा सिंह, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा कहा गया कि मुख्य सेविकाओं की नियुक्ति होने से आंगनबाड़ी तंत्र को मजबूती मिलेगी और सेवाओं का संचालन बेहतर होगा। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी निधि सिंह, दयाराम, पूजा त्रिपाठी, प्रवीण कुमार, ममता नायक, राहुल त्रिपाठी, उमेश तिवारी, जिला समन्व्यक, अमर पाल प्रोजेक्ट एसोसिएट, जिला समन्व्यक, पोषण अभियान समेत तुलसीराम, विकास श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
*जलकल कर्मचारियों से अभद्रता व मारपीट के मामले में कार्यवाही न होने से उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ आक्रोशित,अधिकारीयों को डी शिकायती पत्र*
सुल्तानपुर,जलकल कर्मचारियों से अभद्रता व मारपीट के मामले में कार्यवाही न होने से उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ आक्रोशित जिला अध्यक्ष संतोष चौधरी ने दिया पत्र। कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी,अधिशासी अधिकारी समेत जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक को दिया पत्र। बीते दिन पाइप लीकेज ठीक करवाने के दौरान जलकल कर्मियों से गाली गलौज व मारपीट का मामला। गोलाघाट की पीपल वाली गली निवासी ब्रजेश उपाध्याय पर लगाए गंभीर आरोप,नगर कोतवाली में केस दर्ज करने को दी तहरीर। नगर कोतवाली क्षेत्र के बढैयावीर वार्ड से जुड़ा है मामला।