प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
![]()
गोण्डा। 23 अगस्त,2025
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, रगड़गंज बेलसर, जनपद गोण्डा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन बड़े ही भव्य और गरिमामय वातावरण में किया गया।
इस विशेष अवसर का शुभारंभ विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय व जनपद गोण्डा की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान एक महादान है और इससे न केवल किसी की जान बचाई जा सकती है, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की भावना भी सशक्त होती है।
शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं एवं संस्था के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नि:स्वार्थ भाव से रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे सभी प्रतिभागियों में गर्व और उत्साह की भावना जागृत हुई।
शिविर के आयोजन में जनपद के स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं एवं चिकित्सकों की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चिकित्सकों की देखरेख में रक्त संग्रहण की प्रक्रिया सुरक्षित व सुनियोजित ढंग से पूरी की गई। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जागरूकता, योग व ध्यान के महत्व तथा सकारात्मक जीवनशैली पर भी उपयोगी चर्चा की गई।
ब्रह्माकुमारी बहनों ने अपने संबोधन में बताया कि इस प्रकार के शिविरों का उद्देश्य केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज में प्रेम, करुणा, सेवा और एकता जैसे मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देना है।
यह रक्तदान शिविर न केवल सेवा और सहयोग की भावना का प्रतीक रहा, बल्कि इससे समाज में जागरूकता व संवेदनशीलता की एक नई चेतना का संचार भी हुआ।
शिविर के अंत में जिलाधिकारी ने आयोजकों को इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर सहित अन्य सभी संस्थाओं के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Aug 23 2025, 19:51