*थाना तरबगंज पुलिस द्वारा 15,000/- के इनामिया वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
![]()
गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-446/24, धारा 3/5/8 विस्फोटक पदार्थ अधि0, बढोत्तरी धारा 3(5)/105/110 बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 15,000/- रू0 के इनामिया वांछित अभियुक्त फारूख पुत्र मोहम्मद बक्श निवासी बेलसर डीहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को विकास शिक्षा मंदिर बेलसर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 07.10.2024 को करीब 13.00 बजे थाना तरबगंज क्षेत्रांतर्गत बेलसर डीहा के एक खाली पड़े घर में बाहर से ताला लगाकर कर अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम हो रहा था, जिसमें अचानक धमाका होने से पटाखा बना रहे 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनमें उपचार के दौरान 03 लोगों- की मृत्यु हो गई थी। जिसमें थाना तरबंगज पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त फारूख पुत्र मोहम्मद बक्श गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था। जिसकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उसपर 15,000/- का ईनाम घोषित किया गया था। जिसमें आज दिनांक 22.08.2025 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा 15,000/- रू0 के इनामिया वांछित अभियुक्त फारूख पुत्र मोहम्मद बक्श निवासी बेलसर डीहा थाना तरबगंज जनपद गोण्डा को विकास शिक्षा मंदिर बेलसर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किय गया।
Aug 23 2025, 11:33