त्योहारों के लिए रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेनें, हावड़ा-रक्सौल, सियालदह-गोरखपुर समेत चार रूटों पर सुविधा

रांची: आने वाले पर्व-त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेनें हावड़ा और रक्सौल, सियालदह और गोरखपुर, आसनसोल और पटना के साथ ही आसनसोल और गोरखपुर के बीच चलाई जाएंगी। ये सभी ट्रेनें पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर और जसीडीह में भी रुकेंगी, जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी:
हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल (03043/03044):
03043: 27 सितंबर से 15 नवंबर तक हर शनिवार को रात 11:00 बजे हावड़ा से चलेगी और अगले दिन शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
03044: 28 सितंबर से 16 नवंबर तक हर रविवार को शाम 5:45 बजे रक्सौल से चलेगी।
सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल (03131/03132):
03131: 30 सितंबर से 18 नवंबर तक हर मंगलवार और गुरुवार को सियालदह से शाम 6:15 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
03132: 1 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 1:00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे सियालदह पहुंचेगी।
आसनसोल-गोरखपुर पूजा स्पेशल (03527/03528):
03527: 26 सितंबर से 7 नवंबर तक हर शुक्रवार को आसनसोल से दोपहर 1:20 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 3:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
03528: 27 सितंबर से 8 नवंबर तक हर शनिवार को गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 8:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
आसनसोल-पटना पूजा स्पेशल (03511/03512):
03511: 19 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर रविवार को दोपहर 1:20 बजे आसनसोल से चलेगी।
03512: 19 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हर रविवार को पटना से रात 9:55 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4:50 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
Aug 22 2025, 14:17