झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू, 4 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट होगा पेश
रांची: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज 22 अगस्त से शुरू हो रहा है, जो 28 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस सत्र में कुल चार कार्य दिवस होंगे। सत्र के पहले दिन वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जिसमें सरकार लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की मांग कर सकती है।
![]()
इससे पहले 26 जुलाई को शुरू हुआ सत्र, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस पूरक सत्र में दिवंगत शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मानसून सत्र का शेड्यूल
22 अगस्त: वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और शोक प्रकट किया जाएगा।
25 अगस्त: प्रश्नकाल और अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा।
26 अगस्त: प्रश्नकाल और राजकीय विधेयक पर चर्चा होगी।
28 अगस्त: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक और गैर-सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी।
शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग
सत्र के दौरान सत्ताधारी दल की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग उठ सकती है। इस संबंध में केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजने पर सदन में सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा, राज्य में अतिवृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान पर भी 26 अगस्त को विशेष चर्चा होने की संभावना है।
Aug 22 2025, 12:38