सूर्या हांसदा के एनकाउंटर पर सुदेश महतो ने उठाए सवाल, बोले- सरकार दे जवाब
रांची: आजसू पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने हाल ही में हुए सूर्या हांसदा के एनकाउंटर पर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब राज्य में सरेंडर पॉलिसी लागू है, तो सूर्या हांसदा के मामले में ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि उनका एनकाउंटर करना पड़ा।
![]()
सुदेश महतो ने कहा कि उन्हें सूर्या हांसदा के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी नहीं है, लेकिन अगर उनका रिकॉर्ड था, तो क्या सरकार ने उन्हें आत्मसमर्पण नीति के तहत मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया था? उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस पर परिवार के भी गंभीर आरोप हैं, इसलिए सरकार को इन सवालों का जवाब देना होगा, अन्यथा लग रहे आरोपों को और बल मिलेगा।
रिम्स-टू की जमीन पर झामुमो का दोहरा चरित्र
सुदेश महतो ने नगड़ी में रिम्स-टू की जमीन के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि इस मामले में झामुमो का दोहरा चरित्र सामने आया है। जब पहले की सरकार ने वहां काम शुरू करने की इच्छा जताई थी, तब झामुमो के नेताओं ने इसका विरोध किया था, और अब वही नेता जमीन खाली करने में लगे हुए हैं।
इसके अलावा, सुदेश महतो सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर भी पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप महतो से मुलाकात की। दिलीप महतो का हाल ही में पैर का ऑपरेशन हुआ है। सुदेश महतो ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान पार्टी के कई अन्य नेता भी उनके साथ मौजूद थे।








जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन के साथ पूर्व स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा, जमशेदपुर स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने रामदास सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।







Aug 21 2025, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.4k