बिहार में 82 करोड़ से अधिक की लागत से 9 जिलों के पथों और पुलों का होगा कायाकल्प: नितिन नवीन*
*
पटना: बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन ने गुरुवार को राज्य योजना मद के तहत 9 जिलों की कुल 13 योजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं पर 82 करोड़ से अधिक की लागत आएगी, जिनका उद्देश्य राज्य की आधारभूत संरचना को मजबूत करना है। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग युद्ध स्तर पर काम कर रहा है, ताकि नागरिकों को बेहतर सड़क संपर्क मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य बिहार के सभी जिलों को गुणवत्तापूर्ण सड़कों से जोड़ना है, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य, बाजार और परिवहन तक आम जनता की पहुँच आसान हो सके। इन 13 योजनाओं में कटिहार (2), सीतामढ़ी (2), वैशाली (2), सुपौल (2), सारण (1), पूर्वी चंपारण (1), मुजफ्फरपुर (1), समस्तीपुर (1) और नालंदा (1) जिलों को शामिल किया गया है। इन परियोजनाओं में सड़कों के जीर्णोद्धार, चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और नाला निर्माण के साथ-साथ महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण और रेट्रोफिटिंग कार्य भी शामिल है। प्रमुख योजनाओं का विवरण: सीतामढ़ी: रसलपुर-बाजपट्टी-गाढ़ा पथ पर पुल निर्माण और मेजरगंज से ढेंग पथ तक नाला निर्माण। वैशाली: पंडसरिया चौक (लोहापुल) से भरत चौक तक और हाजीपुर में बड़ी सूयूफपुर से बाजार समिति तक पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण। सुपौल: एसएच-91 के छातापुर बाजार में नाला निर्माण और लोहिया नगर चौक से करिहो पथ का चौड़ीकरण। अन्य जिले: कटिहार में नाला निर्माण, सारण में पथ निर्माण, पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर में पथों का चौड़ीकरण, समस्तीपुर में पुल के गर्डर की रेट्रोफिटिंग और नालंदा में कुम्हारी नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण। इन परियोजनाओं से संबंधित जिलों में सड़क और पुलों की स्थिति में काफी सुधार होगा, जिससे आम जनता को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
Aug 21 2025, 16:49