आजमगढ़ : नायब तहसील दूसरे दिन पहुचे गोमकोठी ,अन्नपूर्णा भवन के लिए जमीन चिन्हित करने का मामला
सिद्धेश्वर पाण्डेय![]()
व्यूरो चीफआजमगढ़। जिले के पवई विकास खंड के गुमकोठी गांव में प्रधान द्वारा बनवाए जा रहे अन्नपूर्णा भवन को भाजपा नेताओं द्वारा रोके जाने के नायब तहसीलदार फूलपुर आनंद यादव दूसरे दिन भी पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने प्रधान द्वारा प्रस्तावित भूमि के साथ ही साथ गांव की अन्य ग्रामसभा की भूमियों की जांच किया।ज्ञात हो कि गुमकोठी के प्रधान दिनेश यादव द्वारा इमामगढ़ गांव में अशरफिया कॉन्वेंट स्कूल के सामने सड़क के किनारे अन्नपूर्णा भवन का निर्माण शुरू कराया गया।निर्माण शुरू होते ही प कोटेदार फूलचंद पांडेय के समर्थन में भाजपाई खड़े हो गए।और प्रधान पर राजनीतिक विद्वेष के कारण अन्नपूर्णा भवन को गांव में बनवाने के बजाय आबादी से दूर निर्जन स्थान पर बनवाने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य को रोकवा दिया।भाजपाइयों का यह भी कहना है कि सरकार की मंशा यह है कि अन्नपूर्णा भवन गांव में आबादी के बीच बनवाया जाय जिससे ग्रामवासियों को इसकी सुविधा सरलता से मिल सके।निर्माण कार्य रुकते ही दोनों पक्षों में आरोप प्रत्यारोप शुरू होगया।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी फूलपुर अशोक कुमार ने नायब तहसीलदार पवई आनंद सिंह को जांच करने के लिए निर्देशित किया।आदेश के अनुपालन में नायब तहसीलदार ने रविवार को प्रधान द्वारा अन्नपूर्णा भवन के लिए प्रस्तावित भूखंड का निरीक्षण कर चले गए थे।दूसरे दिन वे लेखपाल सोनू गिरी के साथ पुनः गुमकोठी गांव में पहुंचे और यहां के प्राथमिक विद्यालय और आबादी के आसपास में स्थित ग्राम पंचायत की भूमि का निरीक्षण किया।लगातार दो दिनों से चल रही जांच से गांव में अफरातफरी मची हुई है।इमामगढ़ और चक मकसूदजहा गांव के लोग प्रधान दिनेश यादव के समर्थन में खड़े हैं वहीं गुणकोठी के लोग गांव के मध्य या आबादी के करीब अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को कराने की मांग कर रहे।इस संबंध में नायब तहसीलदार पवई आनंद यादव का कहना है कि जांच के क्रम में प्रधान द्वारा प्रस्तावित की गई भूमि के साथ ही साथ गांव में स्थित अन्य ग्राम सभा की भूमि का भौतिक सत्यापन किया गया है।जल्दी ही जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी।
4 hours ago