झारखंड में सेना भर्ती रैली 22 अगस्त से रांची में
रांची: झारखंड राज्य के लिए वर्ष 2025-26 की सेना भर्ती रैली 22 अगस्त से 4 सितंबर, 2025 तक रांची में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची, श्री मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें भर्ती प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा की गई।
![]()
बैठक में अपर समाहर्ता श्री रामनारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री प्रवीण पुष्कर, डायरेक्टर रिक्रूटिंग रांची, कर्नल विकास भोला, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
युवाओं को सेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर
डायरेक्टर रिक्रूटिंग, कर्नल विकास भोला ने कहा कि उनका लक्ष्य रांची के अधिक से अधिक युवाओं को सेना में भर्ती कराना है। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान उम्मीदवारों के लिए आवश्यक सुविधाएं, जैसे विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, चिकित्सा सुविधाएँ, और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उपायुक्त रांची ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन हर संभव मदद उपलब्ध कराएगा।
दलालों से सावधान रहने की सलाह
कर्नल विकास भोला ने सेना में शामिल होने के इच्छुक युवाओं को दलालों से दूर रहने की सख्त सलाह दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सेना भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होती है और जो उम्मीदवार सभी अर्हताओं को पूरा नहीं करते, उनकी भर्ती किसी भी हालत में नहीं हो सकती। उन्होंने उम्मीदवारों से दलालों के बहकावे में न आने की अपील की।
Aug 18 2025, 17:02