दशकर्म पर भावुक हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, 'गुरुजी' की याद में नम हुईं आंखें
नेमरा, रामगढ़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपने पैतृक गांव नेमरा में दिवंगत पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दशकर्म के दौरान भावुक हो गए। पारंपरिक रस्मों का निर्वहन करते हुए, मुंडन के वक्त उनकी आंखें नम हो गईं।
पुत्रधर्म के साथ-साथ राजधर्म का भी निर्वहन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फिलहाल अपने पिता के श्राद्धकर्म को लेकर नेमरा में ही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दशकर्म को झारखंडी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को समर्पित करते हुए लिखा, "झारखंड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित। वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें. इस दौरान, वे पुत्रधर्म के साथ-साथ राजधर्म का भी निर्वहन कर रहे हैं।
वे गांव की गलियों और खेतों में घूमकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे हैं और साथ ही रांची से भेजी जा रही महत्वपूर्ण सरकारी फाइलों का निपटारा भी कर रहे हैं।
Aug 15 2025, 20:09