/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz दिव्यांगजन खातों में अनुदान धनराशि के बंटवारे की शिकायत, जांच के आदेश Gonda
दिव्यांगजन खातों में अनुदान धनराशि के बंटवारे की शिकायत, जांच के आदेश

गोण्डा । - देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने बलरामपुर जिले में दिव्यांगजन खातों में अनुदान धनराशि के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। यह कार्रवाई जिले के ग्राम अकली सरकहवा निवासी मोहनलाल पुत्र सुखीदास द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्र के आधार पर की गई है। प्राप्त शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जिला दिव्यांगजन अधिकारी बलरामपुर और कर्मचारियों की मिलीभगत से पात्र लाभार्थियों के खातों में भेजी गई अनुदान राशि का बंदरबांट किया गया।

इस पर आयुक्त ने मामले की जांच और नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी, बलरामपुर को दिए हैं।

आयुक्त ने निर्देश दिया है कि मामले में वर्णित तथ्यों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए और पूरी रिपोर्ट सात दिनों के भीतर उपलब्ध कराई जाए। इस आदेश के साथ मंडल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दिव्यांगजन कल्याण योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा दौड़ का आयोजन

गोण्डा । - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में भव्य तिरंगा दौड़ का आयोजन किया जाएगा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय देवीपाटन मण्डल, गोण्डा के तत्वावधान तथा जिलाधिकारी गोण्डा के निर्देशन में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी। यह आयोजन गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी देशभक्ति और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

तिरंगा दौड़ प्रातः 9:30 बजे अम्बेडकर चौराहा से प्रारम्भ होकर ग्राम मोकलपुर तक संपन्न होगी। प्रतियोगिता में बालक वर्ग के लिए 5 किलोमीटर तथा बालिका वर्ग के लिए 3 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने नाम की प्रविष्टि निःशुल्क करवा सकते हैं। पंजीकरण दौड़ शुरू होने से एक घंटे पूर्व अम्बेडकर चौराहा पर किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी समय से पहुंचकर पंजीकरण कराएं ताकि वे प्रतियोगिता में शामिल हो सकें।

अधिक जानकारी के लिए प्रतिभागी क्षेत्रीय खेल कार्यालय, जवाहर लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोण्डा से संपर्क कर सकते हैं। आयोजन समिति ने जिले के सभी खिलाड़ियों और युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर को यादगार बनाने की अपील की है।

हर घर तिरंगा" यात्रा साइकिल रैली को डीएम व सीडीओ ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

गोंडा।"आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत मनाए जा रहे "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत आज एनसीसी बटालियन गोंडा द्वारा 21 किलोमीटर लंबी तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य जनमानस में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना का संचार तथा हर नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना रहा।

इस साइकिल रैली को जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स की देशभक्ति गीतों और नारों के साथ हुई, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

रैली में जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राएँ तथा अधिकारीगण सम्मिलित हुए। रैली का मार्ग जिला मुख्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः प्रारंभिक बिंदु पर समाप्त हुआ। पूरे रास्ते में रैली में शामिल प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि नारों से जनमानस को जागरूक करते रहे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि "हर घर तिरंगा" अभियान न केवल राष्ट्रध्वज के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता का संदेश भी देता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में राष्ट्रप्रेम की भावना और अधिक प्रबल होती है। उन्होंने एनसीसी बटालियन के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।

प्रशासन एवं एनसीसी के समन्वित प्रयास से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कजरीतीज एवं कांवड़ जलाभिषेक पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर का किया निरीक्षण

गोंडा। 12 अगस्त 2025 आगामी कजरीतीज एवं कांवड़ जलाभिषेक पर्व के दृष्टिगत नगर में स्थित ऐतिहासिक बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ तथा धार्मिक गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने हेतु जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन द्वारा मंदिर परिसर एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था एवं मेडिकल, बैरिकेटिंग सुविधाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जलाभिषेक हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित मार्गदर्शन, ट्रैफिक व्यवस्था और बैरिकेटिंग की प्रभावी व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने मंदिर के आसपास की सफाई व्यवस्था की विशेष समीक्षा की तथा नगर पालिका और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर एवं प्रमुख मार्गों पर नियमित साफ-सफाई की जाए और कहीं भी गंदगी न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की एक टीम 24 घंटे तैनात रहे।

निरीक्षण के दौरान पुलिस विभाग को भी निर्देशित किया गया कि सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो और महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस बल की तैनाती की जाए। साथ ही CCTV कैमरों की निगरानी से संपूर्ण क्षेत्र पर नजर रखी जाए।

जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और पर्व को शांतिपूर्ण एवं श्रद्धापूर्वक मनाएं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका विशाल कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी आनंद कुमार राय, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, नगर पालिका, स्वास्थ्य, विद्युत, पुलिस एवं मंदिर के पुजारी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हर घर तिरंगा" रैली का किया गया भव्य आयोजन

गोंडा। 12 अगस्त 2025 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत "हर घर तिरंगा" अभियान को सफल बनाने हेतु श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन तथा मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत रैली में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी के कैडेट्स, प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी), तथा स्काउट एवं गाइड के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान और देशभक्ति नारों के साथ नगर भ्रमण किया, जिससे आमजन में देशप्रेम की भावना जागृत हुई।

रैली का उद्देश्य आम नागरिकों को यह प्रेरणा देना था कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और देशभक्ति के इस अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान न केवल हमारे देश के गौरव का प्रतीक है, बल्कि यह हम सभी को हमारी एकता, स्वतंत्रता और राष्ट्रीयता का स्मरण भी कराता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान में पूर्ण उत्साह से भाग लें और समाज को भी प्रेरित करें।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने भी उपस्थित छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि देश के प्रति निष्ठा और सम्मान को व्यक्त करने का यह एक बेहतरीन अवसर है, जिसे हमें पूरी भावना और गरिमा के साथ मनाना चाहिए।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार पांडेय ने सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में राष्ट्रप्रेम, अनुशासन तथा सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त करते हैं।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के सामूहिक गायन के साथ हुआ। रैली ने शहर में देशभक्ति का माहौल उत्पन्न कर दिया और "हर घर तिरंगा" अभियान को एक नई ऊर्जा प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीओ पीआरडी, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ व अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने दवा सेवन कर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का किया शुभारंभ

गोंडा। 11 अगस्त 2025

जनपद के गांधी इंटर कॉलेज रेलवे कालोनी बड़गांव गोण्डा में सोमवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सामूहिक दवा सेवन (एमडीए) अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने स्वयं दवा का सेवन करते हुए सभी नागरिकों से अपील की कि जब आशा कार्यकर्ता दवा लेकर आएं तो वे भी दवा लें और अपने परिवार को भी प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यह दवा फाइलेरिया मरीजों के इलाज के लिए नहीं, बल्कि स्वस्थ लोगों को इस लाइलाज बीमारी से बचाने के लिए घर-घर खिलाई जाएगी।

जिलाधिकारी ने फाइलेरिया की गंभीरता बताते हुए कहा कि यह मच्छरों के माध्यम से फैलती है और इसके लक्षण 10 से 15 वर्ष बाद प्रकट होते हैं।जिले में अब तक 2,169 मरीज हैं, जिनमें 2,015 हाथीपांव (हाथ-पैर या महिलाओं के स्तन में सूजन) और 154 हाइड्रोसिल के मामले शामिल हैं। हाइड्रोसिल का ऑपरेशन संभव है, लेकिन हाथीपांव का कोई इलाज नहीं है। इसलिए दो वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को बचाव की दवा दी जा रही है।

ब्लाकों में चलेगा अभियान

सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि मनकापुर, रूपईडीह, तरबगंज और वजीरगंज ब्लॉक में संक्रमण नियंत्रण में है, इसलिए अभियान वहां नहीं चलेगा। बाकी 12 ब्लॉकों में 2,305 प्रशिक्षित टीमें माइक्रोप्लान के अनुसार 28.81 लाख से अधिक लोगों को घर-घर जाकर दवा खिलाएँगी।

खाली पेट नहीं दी जाएगी दवा

सीएमओ ने बताया दवा खाली पेट नहीं दी जाएगी और दवा सेवन के बाद लाभार्थी की उंगली पर निशान लगाया जाएगा। गर्भवती, गंभीर बीमार और दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवा नहीं खिलाई जाएगी। अभियान की निगरानी के लिए 385 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

सुरक्षित हैं दवाएं

डॉ. वर्मा ने बताया कि दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। कुछ लोगों को हल्का बुखार, सिरदर्द या शरीर दर्द हो सकता है, जो पहले से मौजूद फाइलेरिया कृमियों के नष्ट होने की प्रतिक्रिया है। यह एक सकारात्मक संकेत है कि व्यक्ति बीमारी से सुरक्षित हो रहा है। विशेष परिस्थितियों में चिकित्सकीय सहायता के लिए रेपिड रिस्पॉन्स टीम उपलब्ध है।

वीबीडी नोडल अधिकारी डॉ. सीके वर्मा ने कहा कि दवा सेवन से कोई वंचित न रहे इसके लिए माइक्रो प्लानिंग कर हर घर तक पहुंचने की रणनीति बनाई गई है। आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे, हाउस मार्किंग, दवा सेवन और डेटा फीडिंग का प्रशिक्षण दिया गया है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।गांवों, स्कूलों और राशन दुकानों पर बैनर, पोस्टर और पम्पलेट के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जा रही है। साथ ही, सीएचओ के नेतृत्व में गठित पीएसपी सदस्य झिझक वाले परिवारों से संवाद कर टीम का सहयोग कर रहे हैं, ताकि दवा सेवन में कोई बाधा न आए।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण कर किया जा रहा वितरण


गोण्डा। 11 अगस्त,2025

जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा के नेतृत्व एवं निर्देशन में गत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी "हर घर तिरंगा" कार्यक्रम 2025 अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीष्य ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ व्यक्तिगत एवं भावनात्मक सम्बन्ध बनाने के लिए प्रोत्साहित भी करना है।

राष्ट्रीय अस्मिता, देशभक्ति और गौरव के जनभागीदारी आन्दोलन को व्यापकता प्रदान करने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण एवं वितरण किया जा रहा है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की 463 दीदीयाँ को प्रत्यक्ष रूप से स्वरोजगार प्राप्त हो रहा है। "हर घर तिरंगा' अभियान में स्वयं सहायता समूह की दीदीयों के सहभागी होने से उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने में सहायता मिल रही है। RGA

सशक्त कार्यक्रम की सतत निगरानी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक विकास अधिकारियों एवं ब्लॉक मिशन प्रबन्धकों को मुस्तैदी से की जा रही है। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा द्वारा जनपद के 16 विकास खण्डों में जनपद स्तरीय अधिकारियों को भी झण्डा निर्माण से लेकर वितरण से लेकर वितरण तक की व्यवस्था की देख-रेख के लिए तैनात किया गया है।

कार्यक्रम का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जा रहा है तथा उपायुक्त स्वतः रोजगार गोण्डा द्वारा स्वयं विकास खण्डों में झण्डा निर्माण स्थलों का सघन निरीक्षण भी किया जा रहा है।

विकास कार्यों में लापरवाही पर सीडीओ सख्त, खराब प्रदर्शन वाले विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी

गोण्डा।11 अगस्त,2025

जनपद स्तर पर संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा में मई, जून एवं जुलाई, 2025 की प्रगति अत्यंत निराशाजनक पाई गई है। विशेष रूप से जिला पंचायत राज, नेडा, बेसिक शिक्षा विभाग, पर्यटन, जल निगम (जल जीवन मिशन - ग्रामीण), सी0एम0आई0एस0 पोर्टल, विद्युत एवं नियोजन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों द्वारा अपेक्षित कार्य नहीं किए गए हैं।

इन विभागों की लचर प्रगति के चलते मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग में निरंतर गिरावट दर्ज की गई है, जो प्रशासनिक स्तर पर गंभीर चिंता का विषय है।

मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान नाराज़गी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद यदि विभागीय अधिकारी कार्यों में अपेक्षित सुधार नहीं कर पा रहे हैं, तो उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी विभाग अपने लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें तथा योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं, ताकि जनपद की रैंकिंग को बेहतर किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि सहन नहीं की जाएगी।

*एलबीएस कॉलेज में पी.जी. प्रवेश की अंतिम सूची जारी*

गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिए दूसरी और अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गई है। चयनित विद्यार्थियों के प्रवेश की अंतिम तिथि 11 अगस्त निर्धारित की गई है।

मीडिया प्रभारी प्रो. जय शंकर तिवारी ने बताया कि भूगोल विषय में सामान्य वर्ग के अंतर्गत महेशरा खान, आरती, विकास मिश्र, साक्षी शुक्ला सहित चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति के सभी प्रवेशार्थी भी अर्ह पाए गए हैं।

जंतु विज्ञान में सामान्य वर्ग से नितिका सिंह, ओबीसी वर्ग से महक मौर्या, लक्ष्मी गुप्ता, महविश मेराज, ईडब्ल्यूएस वर्ग से सीमा देवी तथा अनुसूचित जाति के सभी विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा।

इसके अतिरिक्त शिक्षाशास्त्र, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीतिशास्त्र, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, सैन्यविज्ञान, मनोविज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और वनस्पति विज्ञान विषयों में सभी चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश 11 अगस्त को किया जाएगा।

प्रवेश प्रभारी प्रो. बी.पी. सिंह ने जानकारी दी कि जो विद्यार्थी एम.ए. (अंग्रेजी, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, सैन्य विज्ञान, मनोविज्ञान, शिक्षाशास्त्र), एम.कॉम. एवं एम.एससी. (भौतिकी, रसायन, गणित) में प्रवेश लेना चाहते हैं और अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें 12 अगस्त तक आवेदन का अवसर दिया जा रहा है। ऐसे आवेदकों का प्रवेश 11 से 13 अगस्त तक ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा।

*परिवार परामर्श केन्द्र में 01 जोड़ा एक साथ रहने को हुआ राजीः-*

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 01 जोड़े को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह, महिला थाना प्र0नि0अनीता यादव, यशोदानंदन त्रिपाठी, शशि भारती, राजमंगल मौर्य, म0आ0 श्वेता सिंह ,म0आ0 नेहा सिंह, म0आ0 श्रीतम यादव, म0आ0 रिया व म0आ0 पूनम पाल आदि उपस्थित रही।