हर घर तिरंगा" यात्रा साइकिल रैली को डीएम व सीडीओ ने झण्डी दिखाकर किया रवाना
![]()
गोंडा।"आजादी का अमृत महोत्सव" के अंतर्गत मनाए जा रहे "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत आज एनसीसी बटालियन गोंडा द्वारा 21 किलोमीटर लंबी तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य जनमानस में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, देशभक्ति की भावना का संचार तथा हर नागरिक को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना रहा।
इस साइकिल रैली को जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी कैडेट्स की देशभक्ति गीतों और नारों के साथ हुई, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।
रैली में जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राएँ तथा अधिकारीगण सम्मिलित हुए। रैली का मार्ग जिला मुख्यालय से प्रारंभ होकर विभिन्न मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः प्रारंभिक बिंदु पर समाप्त हुआ। पूरे रास्ते में रैली में शामिल प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लिए हुए भारत माता की जय, वंदे मातरम् आदि नारों से जनमानस को जागरूक करते रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि "हर घर तिरंगा" अभियान न केवल राष्ट्रध्वज के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह देश की एकता और अखंडता का संदेश भी देता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस प्रकार की रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में राष्ट्रप्रेम की भावना और अधिक प्रबल होती है। उन्होंने एनसीसी बटालियन के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।
प्रशासन एवं एनसीसी के समन्वित प्रयास से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Aug 13 2025, 15:55