स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड में हाई अलर्ट, एटीएस ने जारी की है 285 संदिग्धों की सूची
#highalertinjharkhandonindependenceday
स्वतंत्रता दिवस को लेकर झारखंड पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आसामाजिक तत्व हो या नक्सली संगठन किसी भी प्रकार की कोई भी बाधा उत्पन्न ना कर कर सके। इसके लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस मुख्यालय से सभी जिलों में हर तरह की सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। इधर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की ओर से जारी 285 संदिग्ध व्यक्तियों की सूची भी 14 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सौंप दी है।
![]()
झारखंड में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी अंतिम चरण में है। दूसरी तरफ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों पर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है। भाकपा माओवादी हर साल 15 अगस्त के मौके पर अपने प्रभाव वाले इलाके में काला झंडा फहराने की कोशिश करते हैं।
इधर, हाल ही में एंटी टेररिस्ट स्क्वॉयड (एटीएस) द्वारा एक रिपोर्ट तैयार किया गया है। जिसमें 285 संदिग्ध लोगों की सूची है। इस लिस्ट में वैसे आतंकियों के नाम शामिल हैं, जो पूर्व में किसी आतंकी घटना में शामिल होने के आरोप में जेल जा चुके हैं या उन पर केस दर्ज है या फिर वह वर्तमान में बरी होकर या जमानत पर बाहर आ चुके हैं। एटीएस की पूरी रिपोर्ट विभिन्न आतंकियों की झारखंड या राज्य के बाहर से गिरफ्तारी और उनसे पूछताछ में आये संदिग्ध लोगों के नाम और पते के आधार पर तैयार की है।
पाकुड़ जिले से सबसे अधिक संदिग्ध
राज्यभर के 285 लोगों में से सबसे अधिक पाकुड़ जिले के 113 लोग आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं। राजधानी रांची की बात करें तो, यहां से कुल 49 लोग आतंकी संगठनों में शामिल हैं। वहीं बोकारो, खूंटी, लातेहार, चतरा और गोड्डा से सबसे कम 1-1 लोग देश-विदेश में सक्रिय आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं।
200 जवानों के जिम्मे मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा
स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो, इसके लिए झारखंड पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। राजधानी रांची में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होना है। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान 200 पुलिस बल के हवाले होगा।
रात से शुरू होगा सघन चेकिंग अभियान
स्वतंत्रता दिवस को लेकर 14 अगस्त की शाम से ही पूरे जिले में पीसीआर, पेट्रोलिंग पार्टी समेत थाना गश्ती को लगातार सड़कों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एसएसपी चंदन सिन्हा स्वयं पूरी सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा को लेकर एसएसपी ने डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं। वही रांची एसएसपी ने यह भी आदेश दिया है कि शहर के होटलों पर विशेष नजर रखी जाए, विशेषकर रेलवे स्टेशन के आसपास के होटलों की तलाशी जरूर ली जाए।
Aug 13 2025, 13:41