*अपना विशिष्ट दिवस प्रकृति के साथ मनाएं पौधे लगाएं धरती बचाएं-सुधीर कश्यप*
सुल्तानपुर,गोमती मित्र मंडल का नाम आते ही लोगों के जेहन में एक ऐसे संगठन की छवि उभरती है जिसने स्वच्छता,नदियों को बचाने व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है,सीता कुंड धाम पर सृजित सीता उपवन इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण है,गोमती मित्रों के व्यक्तिगत कार्यक्रम में भी पौधारोपण आवश्यक रूप से किया जाता है,उसी कड़ी में रविवार साप्ताहिक श्रमदान के दिन सीताकुंड धाम पर प्रातः श्रमदान संपन्न करने के पश्चात गोमती मित्र पहुंचे प्रयागराज मार्ग पे अहिमाने बाजार की बैजापुर ग्राम सभा में सुधीर कश्यप के नेतृत्व, ग्रामीणों की सहमति और सुरक्षित रखने के आश्वासन पे 55 पौधे रोपित किये।
55 की संख्या गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के 10 अगस्त को 55 वर्ष पूरे करने की ख़ुशी में थी,उपस्थित ग्रामीणों ने इस कार्य की सराहना की व प्रदेश अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की, कार्यक्रम में वन विभाग का पूरा सहयोग रहा व परियोजना अधिकारी अभिनंदन प्रताप सिंह पूरे समय उपस्थित रहे,
संरक्षक द्वय डा.सुधाकर सिंह व रतन कसौधन,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी, विनोद पाठक,राकेश सिंह दद्दू,विनय सिंह,मुन्ना सोनी,राजकुमार पाण्डेय,रामु सोनी,युवा मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा,प्रदीप कसौधन,सेनजीत कसौधन,अरविंद सोनी,सोनू सिंह,अजय प्रताप सिंह, राकेश मिश्रा,आलोक तिवारी,बिपिन सोनी, जयनाथ,पं.आनंद वत्स,राज मिश्रा, दिव्यांश,श्याम मौर्या आदि का कार्यक्रम में पूरा सहयोग रहा।
Aug 11 2025, 14:32