काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम का किया गया भव्य आयोजन
गोण्डा। 08 अगस्त,2025
गांधीपार्क स्थित टाउनहॉल में काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी के उपलक्ष्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित कर देश की स्वतंत्रता संग्राम की वीरगाथा को स्मरण किया गया।
इस गरिमामय अवसर पर जिलाधिकारी गोंडा प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन एवं भाजपा के प्रभारी जिलाध्यक्ष यशवंत लाल सोनकर ने अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के अदम्य साहस, बलिदान और देशप्रेम को नई पीढ़ी तक पहुँचाना।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अपने संबोधन में कहा कि काकोरी कांड भारत के स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण अध्याय है, जिसने युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अमर शहीद राजेंद्र नाथ लाहिड़ी सहित सभी क्रांतिकारियों को नमन करते हुए कहा कि उनके बलिदान को सदैव स्मरण रखा जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत करने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को शहीदों के विचारों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में संस्कृति विभाग, लखनऊ एवं स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए, जिसने माहौल को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। 'सरफ़रोशी की तमन्ना' जैसे गीतों एवं नृत्य-नाटिकाओं ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया।
यह आयोजन जनपद के नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना तथा स्वतंत्रता संग्राम के वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक प्रयास रहा।
समारोह के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानपत्र व स्मृति चिह्न भेंट किए गए। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अशोक कुमार गुप्ता, जेल अधीक्षक अपूर्वव्रत पाठक, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद, जिला सूचना पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।







Aug 10 2025, 17:26