मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव नेमरा में किसानों से की मुलाकात, खेती-किसानी का लिया जायजा
रामगढ़, 9 अगस्त 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने आज अपने पैतृक गांव नेमरा, गोला का दौरा किया और वहां की खेती-किसानी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने धान की रोपाई में लगे किसानों और खेतिहर मजदूरों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं और जरूरतों के बारे में जानकारी ली।
![]()
बचपन की यादें ताजा कीं
मुख्यमंत्री ने गांव की पगडंडियों पर चलते हुए नेमरा की हरियाली और प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा और अपने बचपन की यादें ताजा कीं। उन्होंने बरमसिया और बड़का नदी दोईन में किसानों के साथ बातचीत की और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि बरसाती नदियों के पानी को चेक डैम के जरिए खेतों तक पहुंचाने की सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं ताकि किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रकृति के ऐसे अद्भुत नजारों को देखने के लिए लोग दूर-दूर देशों तक जाते हैं, जबकि हमारे झारखंड के गांवों में प्रकृति ने ऐसे दृश्य बिखेर रखे हैं। हमें पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति सजग रहना होगा।"
किसानों के हित में सरकार प्रतिबद्ध
श्री सोरेन ने किसानों से लंबी बातचीत की और खेती की मौजूदा स्थिति, बारिश के हालात, खाद और बीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। किसानों ने भी अपनी समस्याएं और सुझाव खुलकर मुख्यमंत्री के सामने रखे।
ग्रामीणों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार गांव-गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। गांव का विकास ही राज्य का विकास है, और हमारी सरकार किसानों के हित में हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।" उन्होंने कहा कि सरकार गांव के विकास, सड़क, सिंचाई और शिक्षा सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ नेमरा के रविदास सोरेन, बिरजू सोरेन, दिलका सोरेन, विश्वनाथ बेसरा और परमेश्वर सोरेन भी मौजूद थे।
Aug 10 2025, 09:32