शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति गंभीर, ब्रेन डेड हो चुके हैं: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी
दुमका: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शनिवार को दुमका में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्थिति बेहद गंभीर है। उन्होंने बताया कि रामदास सोरेन का ब्रेन डेड हो चुका है और उनका इलाज नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा है।
![]()
डॉ. अंसारी ने कहा कि वे लगातार डॉक्टरों के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि इलाज से जुड़ी रिपोर्ट अमेरिका के विशेषज्ञों को भेजी गई है, जिनकी राय पर रविवार को आगे काम किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हम अपनी ओर से बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था में जुटे हैं। स्थिति गंभीर है, लेकिन रिकवरी की संभावना बनी हुई है।" डॉ. अंसारी ने जनता से रामदास सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करने की भी अपील की।
ईवीएम पर राहुल गांधी का समर्थन और शिबू सोरेन के लिए भारत रत्न की मांग
इस दौरान डॉ. इरफान अंसारी ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस आरोप का समर्थन किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ संभव है। जामताड़ा के विधायक होने के नाते उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि चिप लगाकर वोट को बदला जा सकता है। उन्होंने चुनाव आयोग से बैलेट पेपर से मतदान की पुरानी पद्धति को वापस लाने की मांग की।
साथ ही, उन्होंने एक बार फिर दिवंगत शिबू सोरेन को 'भारत रत्न' देने की मांग दोहराई। उन्होंने कहा, "गुरुजी ने कठिन संघर्ष और परिश्रम से राज्य की जनता की सेवा की है। उनके कार्य और त्याग को देखते हुए उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाना चाहिए। अगर जरूरत पड़ी तो हम विधानसभा से लेकर दिल्ली तक इसके लिए संघर्ष करेंगे।"
Aug 09 2025, 12:25