/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं व ब्रह्मकुमारी आश्रम गोण्डा की बहनों ने पुलिस अधिकारियों को बांधी राखी Gonda
रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं व ब्रह्मकुमारी आश्रम गोण्डा की बहनों ने पुलिस अधिकारियों को बांधी राखी

गोण्डा। रक्षा बंधन पर्व की गरिमा और भारतीय संस्कृति की परंपराओं को निभाते हुए, सरस्वती विद्या मंदिर, मालवी नगर, गोण्डा की छात्राओं व ब्रह्मकुमारी आश्रम गोण्डा की बहनों द्वारा एक भावनात्मक एवं अनुकरणीय पहल करते हुए पुलिस कार्यालय/कैम्प कार्यालय गोण्डा पहुंचकर उच्चाधिकारीगण को राखी बाँधी गई। इस विशेष अवसर पर बालिकाओं/आश्रम की बहनों ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय की कलाई पर राखी बाँधकर उन्हें भाई का स्नेह और सुरक्षा का प्रतीक प्रदान किया।

बालिकाओं/बहनों ने तिलक लगाकर एवं आरती उतारते हुए पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार रक्षा सूत्र बाँधा और उनके दीर्घायु, कुशल स्वास्थ्य एवं कर्तव्यों के सफल निर्वहन की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय की आचार्या अनुराधा शुक्ला, पूनम शर्मा, प्रियंका सिंह एवं शशि पांडेय सहित ब्रह्मकुमारी आश्रम की हेड बहन कुमारी चांदनी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस बल के प्रति आभार प्रकट करना तथा बच्चों में सुरक्षा बलों के प्रति सम्मान एवं आत्मीयता की भावना का विकास करना रहा।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बालिकाओं/बहनों द्वारा प्रदर्शित इस स्नेह और सम्मान को अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि ’’रक्षाबंधन जैसे पर्वों पर समाज के विभिन्न वर्गों से इस प्रकार का स्नेह मिलना पुलिस बल के मनोबल को और ऊँचा करता है। हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि हम समाज की रक्षा एवं सेवा के प्रति सदैव समर्पित रहें।’’ अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने भी बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और विद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस आयोजन ने समाज में ’’रक्षक और संरक्षक’’ के बीच आत्मीय संबंधों की भावना को और भी प्रगाढ़ किया है, जिससे न केवल बच्चों में नैतिक एवं सामाजिक मूल्यों का विकास होता है बल्कि पुलिस विभाग को भी समाज के साथ गहरे संवाद स्थापित करने का अवसर प्राप्त होता है।

गोंडा में आईपीएस अभिषेक दावाच्या को सीओ कर्नलगंज का कार्यभार, पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव

गोंडा। जनपद में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। हाल ही में स्थानांतरित होकर आए 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक दावाच्या को सहायक पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज के पद पर नियुक्त किया गया है।

पदभार ग्रहण के साथ ही पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र का पुनर्निर्धारण किया गया है। इसके तहत विनय कुमार सिंह, जो अब तक सीओ कर्नलगंज थे, उन्हें सीओ सदर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, राजेश कुमार सिंह, पूर्व सीओ सदर, को अब सीओ यातायात का कार्यभार सौंपा गया है।

अभिषेक दावाच्या मूल रूप से जयपुर, राजस्थान के निवासी हैं। वे बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक हैं और यह उपाधि उन्होंने आईआईटी भुवनेश्वर से प्राप्त की है। युवा आईपीएस अधिकारी के रूप में उनकी नियुक्ति से क्षेत्र में पुलिसिंग को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

महिलाओं को विभिन्न उपयोगी हेल्पलाइन नम्बरों, संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में किया गया जागरूक-


गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नहीं आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगण (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर मनचलों/शोहदों को रेड कार्ड दिया गया तथा महिलाओं और बालिकाओं से फीडबैक फार्म भरवाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई। बच्चों को पढ़ने तथा स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया गया तथा बच्चों से स्कूल जाने पर रास्ते में किसी प्रकार की समस्या होने के बारे में पूछा गया थाना फीडबैक फार्म को भरवाया गया।बच्चो को बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति के बुलाने या बहकावे में न आए न ही कोई खाने पीने की वस्तु ले तथा बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया तथा महिलाओं एवम बालिकाओं/बच्चों के प्रति हो रहे अपराधो जैसे छेड़छाड़/शोषण, बाल अपराध, एसिड अटैक, सोशल मीडिया के माध्यम से उत्पीड़न इत्यादि की रोकथाम हेतु शासन द्वारा जारी किए गए सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबरों- 1090,181,102, 108,1076, 1098,1930 साइबर अपराध के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।

थाना तरबगंज पुलिस ने चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना तरबगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-145/25, धारा 305(ई) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त करन कनौजिया पुत्र रोहन कनौजिया निवासी चांई टोला थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

25.05.2025 को अवर अभियन्ता सुरेश कुमार 33/11 के0वी0 सब स्टेशन तरबगंज द्वारा थाना तरबगंज में लिखित तहरीर दी गयी कि बीती रात्रि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इण्डियन बैंक के पास से 3Û95 तार (150 मीटर) तथा ब्रह्माकुमारी आश्रम के पास निर्माणाधीन डबल पोल से 25 के0वी0ए0 प्रवर्तक चोरी कर लिया गया। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना तरबगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 07.08.2025 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा घटना मं संलिप्त आरोपी अभियुक्त करन कनौजिया पुत्र रोहन कनौजिया निवासी चांई टोला थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना तरबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

ऑपरेशन “साइबर कवच’’ के दृष्टिगत जनपद पुलिस ने आम जनमानस को साइबर अपराध से बचाव हेतु किया जागरूक

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर जागरुकता अभियान ऑपरेशन "साइबर कवच" के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में साइबर अपराधों की रोकथाम एवं आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया ।

अभियान के अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों, ग्राम सभाओं, बाजारों, बैंकों एवं सार्वजनिक स्थलों पर जनसभाओं का आयोजन कर नागरिकों को ऑनलाइन ठगी, ओटीपी फ्रॉड, फर्जी लिंक, सोशल मीडिया धोखाधड़ी जैसी घटनाओं से सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही, cybercrime.gov.in पोर्टल व हेल्पलाइन नंबर 1930 के माध्यम से शिकायत दर्ज करने की विधि की जानकारी भी दी गई ।

पुलिस कर्मियों द्वारा आमजन को यह भी बताया गया कि किसी भी अज्ञात कॉल, संदिग्ध लिंक या लुभावने ऑफर के झांसे में न आएं एवं अपने बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी किसी से साझा न करें ।

साइबर सुरक्षा टिप्स-

01. ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतें

02. किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओटीपी, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल किसी के साथ साझा न करें।

03. सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

04. अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें।

05. अपने डिवाइस को सुरक्षित रखें।

06. ऑनलाइन शॉपिंग में सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करें।

07. पासवर्ड को मजबूत और गुप्त रखें।

08. ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।

09. साइबर बुलिंग और साईबर स्टॉकिंग के मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

10. ऑनलाइन उत्पीड़न के मामलों में कंपनी प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें।

11. साइबर क्राइम की रिपोर्ट करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 1930 का प्रयोग करें।

*जनपदीय पुलिस का यह प्रयास है कि हर नागरिक साइबर अपराधों को पहचान सके और सतर्क रहकर खुद को तथा दूसरों को सुरक्षित रख सके।

कजरीतीज की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक

गोंडा।06 अगस्त 2025 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी कजरीतीज की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन को भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण कर ली जाएं।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि कजरीतीज कांवड़ जलाभिषेक में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश दिए।उन्होंने जल व्यवस्था, साफ-सफाई, मंदिरों के आसपास बैरिकेटिंग, नदी में बैरीकेटिंग जल लगाकर, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं (स्वास्थ्य कैम्प), यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य सभी जरूरी सुविधाओं की समय से व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, ड्रोन निगरानी व महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।

बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आयोजन के दौरान यदि किसी भी विभाग की लापरवाही या उदासीनता पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेते हुए कार्यों को समय से पहले पूर्ण करें ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी कर्नलगंज यशवंत राव, पुलिस क्षेत्राधिकार करनैलगंज विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा विशाल कुमार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड 1, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

थाना नवाबगंज पुलिस ने 01 अभियुक्त को 840 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान ग्राम खजुरिया मोड़ के पास किराने की दुकान के पीछे से अभियुक्त शनी गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता निवासी कटरा भोगचन्द थाना नवाबगंज गोण्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 840 ग्राम गांजा व बिक्री से प्राप्त रु0 300/- बरामद किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

06.08.2025 को थाना नवाबगंज के उ0नि0 संजीव सिंह मय हमराह क्षेत्र भ्रमण व चेकिंग में रवाना थे । कटरा तिराहा पर चेकिंग के दौरान सूचना प्रात हुई की एक व्यक्ति ग्राम खजुरिया मोड़ के पास किराने की दुकान के पीछे गांजा की तस्करी कर रहा है, उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा अभियुक्त शनी गुप्ता पुत्र देवी प्रसाद गुप्ता निवासी कटरा भोगचन्द थाना नवाबगंज गोण्डा को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 840 ग्राम गांजा व बिक्री से प्राप्त रु0 300/- बरामद हुआ । थाना स्थानीय पर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 279/2025 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

मेरा घर मेरा रास्ता अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं


देवीपाटन गोण्डा। 05 अगस्त 2025 मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 एवं ओ0डी0एफ0 प्लस के स्थायित्व तथा सृजित परिसम्पर्तियों की क्रियाशीलता के सम्बन्ध में मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के सफल आयोजन हेतु समस्त विकास खण्ड स्तर से समस्त खण्ड प्रेरक, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), खण्ड विकास अधिकारी, जनपद स्तर से समस्त जिला कन्सलटेन्ट, जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिये।

आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छा कार्य करने वाले जनपदों को बधाई दी एवं डीपीआरओ व अन्य को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया ।

स्वच्छता स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए बेहद आवश्यक

आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता का स्वास्थ्य व पर्यावरण से सीधा जुड़ाव हुआ है। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए स्वच्छता बेहद आवश्यक है। जब स्वच्छता होगी तभी स्वास्थ्य व पर्यावरण सही रहेगा। स्वच्छता को ईशरत्व के समीप बताया गया है स्वच्छता के अभाव में विभिन्न रोग उत्पन्न होते हैं। हम सभी को स्वच्छ गांव, स्वच्छ जिला, स्वच्छ मंडल, स्वच्छ राज्य सहित स्वच्छ राष्ट्र का निर्माण करना होगा। सभी अधिकारी व कर्मचारी भी स्वेच्छा से साफ सफाई अभियान में हिस्सा ले व अपने कार्यालय एवं आवास को साफ सुथरा बनाए रखें।

ग्राम सचिवालय पर हो शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण विस्तारण

इस मौके पर उन्होंने ग्राम सचिवालय का महत्व बताते हुए कहा कि गांव की शिकायतों को ग्राम सचिवालय स्तर पर ही निस्तारित कर दिया जाए। किसी भी शिकायत का सतही निस्तारण बिल्कुल ना किया जाए। शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए जिससे कि शिकायत ब्लॉक स्तर, जिला स्तर, मंडल स्तर व प्रदेश स्तर तक न जाने पाए। ग्राम सचिवालय को सशक्त बनाते हुए शिकायतों का निस्तारण ग्राम स्तर पर ही सुनिश्चित किया जाए।

नुकीली चीजों व दवाइयों को कूड़े के साथ न फेंके

आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि हम लोग जाने अनजाने में कांच के टुकड़े, बल्ब के टुकड़े, शीशे के टुकड़े, ब्लेड, कील, पिन व अन्य नुकीली चीजों को कूड़े के साथ इधर-उधर फेंक देते हैं। इन छोटी छोटी लापरवाही से कई गोवंश, बंदर, कुत्ते सहित अन्य पशु-पक्षी घायल हो सकते हैं। इसके अलावा कई बार हम लोग एक्सपायर दवाइयों को भी कूड़े के साथ फेंक देते हैं। ऐसा करना पशु पक्षियों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है। हम सभी को इन सब वस्तुओं को कूड़े के साथ ना फेंक कर अलग से निस्तारित करना चाहिए।

“मेरा घर-मेरा रास्ता” संदेश को जन-जन तक पहुंचायें

इस मौके पर उन्होंने पूरे मंडल में “मेरा घर-मेरा रास्ता” अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश उपनिदेशक पंचायत को दिए। आयुक्त ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के सामने का रास्ता साफ करने के लिए प्रेरित किया जाए। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के सामने का रास्ता साफ करेगा तो न केवल उसका घर सुन्दर दिखेगा बल्कि पूरी गली और पूरा गांव भी सुन्दर दिखेगा।जिन गांवों में इस अभियान के तहत अच्छा काम हो वहां के ग्राम प्रधान, सचिव आदि को सम्मानित भी किया जाये। यह अभियान गांव से शुरू होकर पूरे मंडल तक पहुंचाया जाए।

कांवड़ जलाभिषेक के लिए की जा रही तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

गोण्डा। 05 अगस्त, 2025 कजरीतीज/कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन एलर्ट हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी श

प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों की पूरी टीम के साथ करनैलगंज कटरा सरयू घाट तथा बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नदी में फैली सिल्ट और जलकुंभी को तत्काल साफ कराने तथा रास्तों को समतल कराने, घाट परिसर की झाड़ियों को काटने तथा पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रकाश, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, मेडिकल कैंप, शौचालय, विश्राम स्थल, फायर सेफ्टी और नदी में बैरिकेडिंग सहित स्थायी रैंप निर्माण को लेकर भी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देशित दिये हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि 24 व 25 अगस्त को जिले में हरतालिका तीज पर आयोजित होने वाले कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं को सरयू नदी से जल भरकर खरगूपुर स्थित बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर, दुःखहरण नाथ मंदिर गोंडा, बरखंडी नाथ मंदिर करनैलगंज और लोधेश्वरनाथ महादेव मंदिर रामनगर में जलाभिषेक करेंगे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने सरयू नदी में बैरिकेडिंग, जल पुलिस, एसडीआरएफ और मोटर बोट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खोया-पाया केंद्र की स्थापना तथा रूट डायवर्जन की प्रभावी योजना पर भी जोर देने के निर्देश दिये हैं। डीएम ने विशेष रूप से महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी करनैलगंज, डीपीआरओ लालजी दूबे, बीडीओ करनैलगंज, कोतवाल करनैलगंज तेज प्रताप सिंह, नगर पालिका ईओ सुरभि पाण्डेय, सीएचसी अधीक्षक करनैलगंज अनुज कुमार, नगरपालिका करनैलगंज चेयरमैन प्रतिनिधि रामजीलाल मोदनवाल, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*थाना खोड़ारे पुलिस ने दहेज प्रताड़ना/मारपीट व एसिड फेंककर घायल करने के 05 आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

. गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के नेतृत्व में थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 219/2025 धारा 85,115(2),352,351(3),124(1) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट से सम्बन्धित 05 आरोपी अभियुक्तगण 01. विजय कुमार गुप्ता पुत्र नन्नन प्रसाद 02. सचिन कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता 03. शुभम कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता 04. अजय कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता 05. रेखा देवी पत्नी विजय कुमार गुप्ता को हनुमान नगर तिराहा खोड़ारे बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

04.08.2025 को वादी शुभम् पुत्र राजकुमार गुप्ता निवासी ग्राम पुरैना पाण्डेय मानिकचंद चौराहा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा थाना खोड़ारे में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी बहन की शादी 03 वर्ष पूर्व सचिन कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी ग्राम औसानी झलिहवा थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही उनकी बहन को उसके पति व ससुरालीजनों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था 04/08/25 को वह अपनी मां और भाई के साथ बहन की ससुराल समझौता करने के इरादे से गए, जहाँ बहन के पति एवं सुसरालीजनों द्वारा गाली गुप्ता देते हुए मारपीट की गई जिसका विरोध करने पर दुकान में रखा तेजाब लड़की पक्ष के लोगों पर फेंक दिया जिससे वादी, वादी की माँ, बहन और भाई जल गए। वादी की तहरीर पर थाना खोड़ारे में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ।

आज 05.08.2025 को विवेचना के दौरान अभियुक्तगण 01. विजय कुमार गुप्ता पुत्र नन्नन प्रसाद (ससुर) 02. सचिन कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता (पति) 03. शुभम कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता (देवर) 04. अजय कुमार गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता (देवर) 05. रेखा देवी पत्नी विजय कुमार गुप्ता (सास) निवासीगण ग्राम औसानी झलिहवा थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा को थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खोड़ारे पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।