राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार नेमरा पहुंचे, शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देकर सीएम हेमंत सोरेन को दिया ढांढस
नेमरा, रामगढ़: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार आज रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित नेमरा गांव पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
![]()
राज्यपाल ने दिवंगत शिबू सोरेन की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने का संबल प्रदान करने की कामना की। इस दौरान, उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मुख्यमंत्री को ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं। यह यात्रा शिबू सोरेन के निधन के बाद राज्य के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा दी गई एक औपचारिक श्रद्धांजलि थी।
Aug 08 2025, 11:53