*जन्माष्टमी व रक्षाबंधन पावन पर्व पर महिलाओं को यूपी सीएम का तोहफा,लेकिन घाटे में परिवहन विभाग*
सुल्तानपुर,भले ही सरकार हर वर्ष कि तरह इस रक्षाबंधन के पावन पर्व पर दो दिनों के लिए फ्री तोहफा दिया है।लेकिन सुल्तानपुर परिवहन महकमे की हालत वही बहुत खराब है,हाल यह हैं कि यहां बसों की संख्या ज्यादा है।लेकिन उस हिसाब से यात्री नहीं मिल पा रहे हैं,जिसके चलते परिवहन विभाग को घाटे का सौदा करना पड़ रहा है।
प्राइवेट और निजी रूप से वाहनों की कतारें लगी हुई है,लेकिन उन पर कठोर कार्यवाही न होने से राजस्व की बड़ी हानि हो रही है। वही जिम्मेदारों ने आंखों में पट्टी बांध रखी है।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा को लेकर सुल्तानपुर के परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग की माने तो परिवहन विभाग की कई बसें अलग से चलाई जाएंगी,साथ ही रूट भी परिवर्तित किया जायेगा। इसके साथ ही उनके किलोमीटर को भी बढ़ाया जाएगा,ताकि महिलाएं अपने भाइयों को आराम से राखी बांधने अपने गंतव्य पर जा सके। परिवहन विभाग के एआरएम सुरेश कुमार की माने तो आगामी आठ अगस्त की रात 12 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को ये सुविधा मिलेगी। उनकी माने तो कुंभ मेले में 86 बसे निगम द्वारा और 64 अनुबंधित बसों को चलायी गई थी,रोडवेज जो इस समय घाटे में चल रही है।
बसों की संख्या ज्यादा है,जबकि उस हिसाब से यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। उनकी माने तो बसों के न भरे जाने से राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। वहीं प्राइवेट गाड़ियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है,लोग स्वयं अपनी गाड़ियां चला रहे हैं। इसको लेकर एआरएम ने शासन के साथ साथ सहायक संभागीय अधिकारी और जिलाधिकारी से भी लिखित शिकायत की है, उनकी माने तो एआरटीओ खुद इनके साथ ही चेकिंग कर रहे हैं,लेकिन फिर भी परिवहन विभाग घाटे से नहीं उभर पा रही है।
Aug 07 2025, 07:40