/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *जन्माष्टमी व रक्षाबंधन पावन पर्व पर महिलाओं को यूपी सीएम का तोहफा,लेकिन घाटे में परिवहन विभाग* sultanpur
*जन्माष्टमी व रक्षाबंधन पावन पर्व पर महिलाओं को यूपी सीएम का तोहफा,लेकिन घाटे में परिवहन विभाग*

सुल्तानपुर,भले ही सरकार हर वर्ष कि तरह इस रक्षाबंधन के पावन पर्व पर  दो दिनों के लिए फ्री तोहफा दिया है।लेकिन सुल्तानपुर परिवहन महकमे की हालत वही बहुत खराब है,हाल यह हैं कि यहां बसों की संख्या ज्यादा है।लेकिन उस हिसाब से यात्री नहीं मिल पा रहे हैं,जिसके चलते परिवहन विभाग को घाटे का सौदा करना पड़ रहा है।
प्राइवेट और निजी रूप से वाहनों की कतारें लगी हुई है,लेकिन उन पर कठोर कार्यवाही न होने से राजस्व की बड़ी हानि हो रही है। वही जिम्मेदारों ने आंखों में पट्टी बांध रखी है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस वर्ष भी रक्षाबंधन के पर्व पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा को लेकर सुल्तानपुर के परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। विभाग की माने तो परिवहन विभाग की कई बसें अलग से चलाई जाएंगी,साथ ही रूट भी परिवर्तित किया जायेगा। इसके साथ ही उनके किलोमीटर को भी बढ़ाया जाएगा,ताकि महिलाएं अपने भाइयों को आराम से राखी बांधने अपने गंतव्य पर जा सके। परिवहन विभाग के एआरएम सुरेश कुमार की माने तो आगामी आठ अगस्त की रात 12 बजे से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक महिलाओं को ये सुविधा मिलेगी। उनकी माने तो कुंभ मेले में 86 बसे निगम द्वारा और 64 अनुबंधित बसों को चलायी गई थी,रोडवेज जो इस समय घाटे में चल रही है। बसों की संख्या ज्यादा है,जबकि उस हिसाब से यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। उनकी माने तो बसों के न भरे जाने से राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। वहीं प्राइवेट गाड़ियों की संख्या भी काफी बढ़ गई है,लोग स्वयं अपनी गाड़ियां चला रहे हैं। इसको लेकर एआरएम ने शासन के साथ साथ सहायक संभागीय अधिकारी और जिलाधिकारी से भी लिखित शिकायत की है, उनकी माने तो एआरटीओ खुद इनके साथ ही चेकिंग कर रहे हैं,लेकिन फिर भी परिवहन विभाग घाटे से नहीं उभर पा रही है।
आगामी स्वतंत्रता दिवस पर शासन एवं जिलाधिकारी सुलतानपुर के निर्देशन में 2 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक नगर पालिका द्वारा हर घर तिरंगा बैठक सम्पन्न*
सुल्तानपुर,आगामी स्वतंत्रता दिवस 2025 के पूर्व शासन एवं जिलाधिकारी सुलतानपुर के निर्देश के क्रम में दिनांक 02 अगस्त से 15 अगस्त 2025 तक तीन चरणों में नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा ‘‘हर घर तिरंगा अभियान 2025’’ के तहत वृहद् स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन हेतु पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज के संयोजन में पालिका के सभासदगण व अधिकारियों के साथ नगर पालिका सभाकक्ष में अनौपचारिक बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज/झण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए, वार्डवार झण्डा वितरण की व्यवस्था की जा रही है। आज की बैठक में स्वतन्त्रता दिवस 2025 पर वृहद स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन हेतु विस्तृत चर्चा उपरान्त निर्णय किया गया है कि नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों और सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लागों में देशभक्ति की भावना जाग्रत करने के लिए प्रेरित किया जायेगा, जिसके तहत समस्त महापुरूषों व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं, पार्कों व शहीद स्मारकों, चैराहों को सुसज्जित करते हुए तिरंगा लाइटों से सजाया जायेगा व विशेष सफाई अभियान चलाकर उन्हें स्वच्छ भी किया जायेगा। वर्तमान में पालिका द्वारा 03 प्रमुख स्थलों चैक घण्टाघर, पयागीपुर चैराहा, तिकोनिया पार्क पर पी0ए0एस0 सिस्टम/लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति गीत का प्रसारण कर देशभक्तियुक्त वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के साथ ही पालिका द्वारा वृहद् स्तर पर रैली निकाले जाने की कार्ययोजना पर सहमति बनी। जिसके लिए 05 सदस्यीय टीम गठित कर कार्ययोजना को अन्तिम रूप देते हुए 10 अगस्त तक समस्त तैयारियां पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है व उपस्थित सभासदगण द्वारा भी अपने-अपने वार्डों में ध्वज वितरण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने हेतु सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पालिका के समस्त सभासदगण, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पुनीत कुमार गुप्ता, सुनील कुमार श्रीवास्तव, लेखा लिपिक, कपिल कुमार श्रीवास्तव निर्माण लिपिक आदि अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
*सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिरवारा में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी*
सुल्तानपुर में आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिरवारा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी शामिल होने पहुंचे। जहां इस कार्यक्रम में बड़ों के साथ विद्यालय के बच्चों को भी शामिल किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गए वृक्षारोपण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए आज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि लाल चंद्र सरोज नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी सुल्तानपुर। श्री सरोज ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा एक आवाहन किया गया है की एक पेड़ मां के नाम और इसके साथ-साथ उसकी देखभाल करना, उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र से एक पौधा लगवाया गया क्योंकि मां के प्रति लोगों और बच्चों का अटूट प्रेम होता है इसी के आधार पर विद्यालय के बच्चों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका कर्मियों द्वारा 12200 पौधे लगाए गए हैं इसके साथ साथ आज बच्चों द्वारा लगवाया गया और इसे संरक्षित भी किया जाएगा। जिसके कारण सभी रिक्त स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। साथ में ही आज सरस्वती विद्यालय में भी वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि आज के दिन यह तय वृक्षारोपण कार्यक्रम में बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी शामिल किया गया है। जैसे बाल भारती,शिशु भारती और वंदना विभाग सेमत खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।प्रत्येक बच्चों को एक-एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है,बच्चों ने संकल्प लिया है पौधे को लगाने के साथ-साथ उसके देखभाल भी करेंगे उन्होंने कहा कि खेल द्वारा यह संदेश दिया गया की वृक्षों व पौधों को बचाकर खेल को खेला जाए जिससे पौधों को कोई नुकसान न हो सके। उन्होंने कहा कि जो पुरानी मेडिसिन हो जाती है वह पौधों के लिए बहुत उपयोगी होती हैं उन्हें पौधों में प्रयोग किया जाय,जिससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होगी। बच्चों द्वारा यह जो अभियान चलाया गया है,यह बच्चे देश के भविष्य हैं और बच्चे इसको संरक्षित रखेंगे जिससे हमारे प्रधानमंत्री का अभियान सफल हो जाएगा।
*कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा जनसमस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को ज्ञापन सौंपा गया*
सुल्तानपुर,कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा जनसमस्याओं को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट प्रीति जैन को ज्ञापन सौंपा गया। संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि कटका बाजार में अयोध्या प्रयागराज राजमार्ग स्थित स्टेट बैंक के पास बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को असुविधा हो रही है। कई बार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद अभी तक रोड़ का नवीनीकरण नहीं हो रहा है। वहीं इस मौके पर उपस्थित एडवोकेट वेदांग त्रिपाठी ने बताया कि कटका बाजार स्थित सेमरी मोड़ पर सूखे पेड़ों की टहनिया आए दिन टूट के गिर रही है जिससे राहगीर चोटिल हो रहे हैं। आमजनमानस कि मांग है सूखे पेड़ों को तत्काल प्रभाव से काट कर रोड किनारे से हटाया जाए। वहीं बाजार में नालियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है बाजार में बारिश के चलतें नालियां भटी पड़ी जिसे रोड पर पानी आ रहा है। वहीं कथावाचक शनि मिश्र ने बताया कि अगर सुल्तानपुर प्रशासन विभिन्न मांगों को नहीं पूरा करेगा तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन के दौरान नितिन मिश्र, विजय शंकर मिश्र, आशीष पांडेय,प्रवीण तिवारी, आशुतोष शुक्ला,सुधीर यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
*आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अगली सुनवाई 25 अगस्त 2025 को होंगी*
सुल्तानपुर आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह द्वारा पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला। बिना अनुमति के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सलमा बेगम के समर्थन में की थी जनसभा।

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और कोविड 19 नियमों के उल्लंघन का माह अप्रैल 2021 में दर्ज हुआ था केस। तत्कालीन सब इंस्पेक्टर द्वारा आप नेता संजय सिंह समेत 12 नामजद और 45 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया गया था मुकदमा।

अगामी 25 अगस्त को होगी मामले की सुनवाई,गवाहों के न आने से टली थी सुनवाई। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जमानत पर चल रहे थे राज्यसभा सांसद संजय सिंह।

दीवानी न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है केस।
*हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में तिरंगा रंगोली,तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में *‘‘हर घर तिरंगा अभियान-2025‘‘* के अन्तर्गत प्रथम चरण में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों मे ‘‘हर घर तिरंगा अभियान-2025‘‘ के प्रथम चरण (दिनाँक 02 अगस्त से 08 अगस्त 2025) के अंतर्गत सभी स्कूलों की दीवारों और बोर्डाे को तिरंगा रंग से प्रेरित कला से सजाया गया एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रदान की गयी। प्रदर्शनियों को वेबसाईट..........
www.harghartiranga.com
से डाउनलोड कर बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ‘‘हर घर तिरंगा अभियान-2025‘‘ के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय करसा, जयसिंहपुर, कम्पोजिट विद्यालय कस्बा कूरेभार, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सराय कादीपुर, जयसिंहपुर, प्राथमिक विद्यालय कमोलिया दूबेपुर में तिरंगा रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता, बच्चों को तिरंगा राखी बनाने की कार्यशालाएं एवं प्रतियोगिता, तिरंगे धागों युक्त ‘तिरंगा बुनाई और धागे की गतिविधि का आयोजन कराया गया‘। इसी प्रकार अन्य विद्यालयों में भी ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान-2025 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्र/छात्राओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और तिरंगे के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित करने की भावना का संचार किया गया।
*अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन के द्वारा नगर पंचायत लंभुआ में तुलसी नगर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया*
आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एस सुधाकरन के द्वारा नगर पंचायत लंभुआ में तुलसी नगर स्थित गौशाला का निरीक्षण किया गया जहां पर कुल 80 गोवंश पाए गए। जिसमें 45 नर और 35 मादा पशु थे। मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह के द्वारा बताया गया की गौशाला में कुल गोवंशों की संख्या 80 है तथा नियमित रूप से पशु चिकित्सक के द्वारा भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाता है। तथा चारा और भूसे की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। भूसे का स्टॉक 30 कुंतल तथा चुनी एवं चोकर तीन कुंतल उपलब्ध पाया गया ।गोवंशों के लिए पेयजल तथा साफ सफाई से देखभाल किए जाने हेतु उपस्थित केयरटेकर तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया ।साथ ही साथ उसी भूमि पर कान्हा गौशाला तथा बेसहारा पशु आश्रय स्थल का निर्माण करीब 35% काम पूर्ण पाया गया। जिसमें भुसा घर तथा पशुओ हेतु एक टीन शेड चरही सहित का निर्माण पूरा हो गया था अवशेष कार्य को पूरा किए जाने हेतु कार्य दायीं संस्था पारस कंस्ट्रक्शन की समय सीमा 22 सितंबर 2025 है। जिसे प्रत्येक दशा में सितंबर तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाने हेतु मौके पर उपस्थित अवर अभियंता को निर्देशित किया गया।
*अपर जिलाधिकारी(वि0/रा 0) द्वारा नगर पंचायत लम्भुआ में में किया गया निरीक्षण*
सुलतानपुर,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एस. सुधाकरन द्वारा टेरियल रिकवरी फैसिलिटी का निरीक्षण किया गया जहां पर नगर पंचायत से दूर कलेक्शन से प्राप्त कूड़े का निस्तारण किया जाता है,उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में किसी भी तरह की कूड़ा का ढेर या गंदगी आदि किसी भी वार्ड में ना दिखाई दे सभी सफाई कर्मचारियों को नियमित रूप से साफ सफाई तथा कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के नियमित रूप से कूड़ा उठाने हेतु भेजने के निर्देश दिये जाए, जिससे कि बरसात के मौसम में होने वाली बीमारी से बचा जा सके। अपर जिलाधिकारी( वित्त एवं राजस्व) एस .सुधाकरन के द्वारा आकांक्षी नगर योजना के अंतर्गत शिक्षा के गुणवत्ता बढ़ाने हेतु नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में लगे स्मार्ट क्लास का भी निरीक्षण किया गया जिसकी गुणवत्ता बेहतर पाई गई मौके पर उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी लंभुआ के द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट क्लास बन जाने से बच्चों की शिक्षण तथा पठन-पाठन में काफी बेहतरी व प्रगति आई है। अधिशासी अधिकारी के द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत के अंतर्गत कुल 11 प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाए गए हैं तथा ऑडियो विजुअल हेतु बेहतर पैनल लगाए गए हैं जो कि बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में काफी कारगर सिद्ध हो रहा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि 0/रा0) द्वारा अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लंभुआ को निर्देशित किया गया कि नगर पंचायत के द्वारा प्रदान की जाने वाली समस्त सेवाएं यथा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र ,नामांतरण आदि जनता तक सुविधाजनक तरीके से मिले। नगर पंचायत क्षेत्र में गैप एनालिसिस के तहत सर्वे करके नए प्रस्ताव स्वीकृति हेतु जिला मुख्यालय पर यथाशीघ्र प्रेषित किया जाए जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता को सुविधा सर्व सुलभ कराया जा सके।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल ने की नई जिला कार्यकारिणी की घोषणा।*
सुलतानपुर। जनपद में सबसे सक्रिय एवं व्यापारी हितों की रक्षा के लिए सदैव अग्रणी रहने वाला एक मात्र संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के २ वर्ष पूर्ण होने के पश्चात प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के दिशा निर्देशन में कोर कमेटी की बैठक क्षेत्रीय प्रभारी अवध क्षेत्र अमर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया ने पुनः विजय प्रधान को जिलाध्यक्ष व अंबरीश मिश्रा को वरिष्ठ जिला महामंत्री के लिए प्रस्तावित किया, जिसको प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय के अनुमोदन पश्चात क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने मनोनीत किया, तत्पश्चात नव मनोनीत जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ जिला महामंत्री ने जिला कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू, जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी, विनय सिंह, पारितोष गुप्ता, नारायण राय, अंकुर तिवारी, रमेश कसौधन को मनोनीत किया। इसके साथ ही जिला संगठन मंत्री आदित्य अग्रहरी,व विक्रांत दूबे को मनोनीत किया। जिला मंत्री के लिए चन्द्रदेव मिश्रा, दीपक जायसवाल, आशुतोष झा, दिनेश कसौधन व जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश सिंह एवं विधिक प्रकोष्ठ में जयशंकर दूबे, कुलदीप श्रीवास्तव व राहुल श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया। प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने सभी जिला कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की नीतियों व कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए सभी से संगठन एवं व्यापरीयों के हितों में ही कार्य करने का आग्रह किया।
*कृषि विज्ञान केन्द्र,KNI सुलतानपुर में वाराणसी में आयोजित PM किसान उत्सव दिवस में PM द्वारा 20वीं किस्त किसान सम्मान निधि जारी किया गया*
सुलतानपुर,कृषि विज्ञान केन्द्र, केएनआई सुलतानपुर में वाराणसी में आयोजित पी0एम0 किसान उत्सव दिवस में प्रधानमन्त्री द्वारा किसान सम्मान निधि के जारी किये गये 20वीं किस्त के समारोह कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया है। जनपद के 435045 किसानों को पीएम किसान के 20वीं किस्त का लाभ प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मा0 विधायक सुलतानपुर श्री विनोद कुमार सिंह जी के प्रतिनिधि श्री अमित सिंह जी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

साथ में उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, प्रभारी/वरिष्ठ वैज्ञानिक,जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी,जिला उद्यान अधिकारी,उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सहायक आयुक्त, सहायक निबन्धक एवं केवीके, केएनआई, अन्य वैज्ञानिकगण, लगभग 350 किसान उपस्थित रहे। किसानों को कृषि विभाग मे संचालित योजनाओं एवं खरीफ मे तिलहनी फसलों की खेती की जानकारी प्रदान किया। कृषि विज्ञान केन्द्र, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग द्वारा विभाग में संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 प्रधानमन्त्री जी के उदबोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर पीएम किसान की 20वी किस्त पानें वाले किसान श्री राम नरायण उपाध्याय, बिसानी, दूबेपुर, डा0 राधारमण सिंह, मायंक, धनपतगंज, श्री सेतराम वर्मा, मनिका परासिन,भदैया, श्री राम कलप वर्मा, पखरौली भदैया को प्रमाण पत्र प्रदान की सम्मानित किया गया। श्री छेदीलाल, श्री जबीउल्ला, श्री इदरीश एवं श्री सुरेश कनौजिया को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा बकरी एवं सूकर पालन करने वाले किसानों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त विकास खण्डों के सभी कक्ष मे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया, विकास खण्ड लम्भुआ में श्री सीताराम वर्मा जी, मा0 विधायक लम्भुआ, कुड़वार मे भाजपा जिला अध्यक्ष श्री सुशील त्रिपाठी जी व अन्य विकास खण्डो मे मा0 ब्लाक प्रमुख द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद के 80 ग्रामों मे भी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया।