कजरीतीज की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक
गोंडा।06 अगस्त 2025 कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा आगामी कजरीतीज की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन को भव्य, सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा की गई तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से पूर्ण कर ली जाएं।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि कजरीतीज कांवड़ जलाभिषेक में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश दिए।उन्होंने जल व्यवस्था, साफ-सफाई, मंदिरों के आसपास बैरिकेटिंग, नदी में बैरीकेटिंग जल लगाकर, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं (स्वास्थ्य कैम्प), यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य सभी जरूरी सुविधाओं की समय से व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आयोजन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, ड्रोन निगरानी व महिला सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रहेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि आयोजन के दौरान यदि किसी भी विभाग की लापरवाही या उदासीनता पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेते हुए कार्यों को समय से पहले पूर्ण करें ताकि आयोजन में किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी कर्नलगंज यशवंत राव, पुलिस क्षेत्राधिकार करनैलगंज विनय कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा विशाल कुमार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड 1, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, एवं अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Aug 06 2025, 19:18