झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ब्रेन स्ट्रोक के बाद गंभीर, एयर एंबुलेंस से दिल्ली अपोलो अस्पताल में भर्ती
रांची/दिल्ली: झारखंड के शिक्षा मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन की तबीयत ब्रेन स्ट्रोक के बाद गंभीर बनी हुई है। शनिवार (2 अगस्त, 2025) को उनकी स्थिति ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके दोनों पुत्र रोबिन सोरेन, रूपेश सोरेन और बेटी-दामाद भी दिल्ली पहुंच गए हैं।
![]()
अपोलो अस्पताल के न्यूरो डिपार्टमेंट के हेड डॉ. सुधीर त्यागी की अगुवाई में चिकित्सकों की एक टीम लगातार मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य पर कड़ी नजर रख रही है। शाम सात बजे (शनिवार को) झामुमो प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने फोन पर बताया कि मंत्री की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि, सिर के हिस्से को छोड़कर उनके पूरे शरीर में मूवमेंट है, और डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं।
सुबह से बिगड़ी तबीयत की पूरी कहानी:
शनिवार सुबह 4:30 बजे, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रोज की तरह अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास के बाथरूम गए थे। करीब 15 मिनट तक जब वे बाहर नहीं आए, तो उनकी पत्नी ने दरवाजे पर दस्तक दी। अंदर झांकने पर देखा कि रामदास बाथरूम के कोने में बेसुध बैठे हुए हैं। पूछने पर उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है। इसके बाद उनकी पत्नी और बेटे ने उन्हें बाथरूम से निकालकर कुर्सी पर बैठाया। उन्हें तुरंत अस्पताल चलने को कहा गया, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।
हालांकि, कुछ ही देर में उनकी तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी, जिसके बाद सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें खड़ंगाझाड़ स्थित टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने के क्रम में ही उन्होंने उल्टी की, जिससे उनकी स्थिति और गंभीर हो गई। इमरजेंसी में भर्ती कराने के बाद उनका ब्लड प्रेशर लगातार गिरने लगा, जिसके बाद उन्हें तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया।
सीएम हेमंत सोरेन ने दिखाई तत्परता:
आईसीयू में भर्ती कराने के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को तुरंत हायर सेंटर (बेहतर चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल) ले जाने की सलाह दी। परिजनों ने तुरंत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मामले की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बिना किसी देरी के एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने और उन्हें दिल्ली लाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को सौंपी। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन को भी निर्देश मिला कि डॉक्टरों की टीम तैयार रखें और इलाजरत शिक्षा मंत्री को सोनारी हवाई अड्डा पहुंचाना है।
ग्रीन कॉरिडोर बनाकर अस्पताल से एयरपोर्ट तक:
शिक्षा मंत्री को अस्पताल से सोनारी हवाई अड्डा तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, जिसके तहत 16 मिनट के भीतर उन्हें हवाई अड्डे तक ले जाया गया। सुबह 8:42 बजे टाटा मोटर्स अस्पताल से एंबुलेंस निकली और सुबह 8:58 बजे सोनारी एयरपोर्ट पहुंच गई। वहां से उन्हें एक विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट ले जाया गया, और फिर वहां से एयर एंबुलेंस के माध्यम से दिल्ली के लिए रवाना किया गया। मौसम खराब होने के कारण एयर एंबुलेंस तय समय से कुछ देरी से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची, जहां से उन्हें सीधे अपोलो अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
समय-समय पर घटनाक्रम:
सुबह 4:30 बजे: घोड़ाबांधा स्थित आवास के बाथरूम में बेसुध पाए गए।
सुबह 5:30 बजे: टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया।
सुबह 8:42 बजे: टाटा मोटर्स अस्पताल से एंबुलेंस निकली।
सुबह 8:58 बजे: एंबुलेंस सोनारी एयरपोर्ट पहुंची, जहां से विशेष विमान से रांची और फिर एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया।
मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर पूरे राज्य में चिंता का माहौल है और सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
Aug 03 2025, 12:52