पटना के बिक्रम में ₹9.64 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया शिलान्यास
*
* पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पाण्डेय ने मंगलवार को पटना जिलांतर्गत बिक्रम में ₹9.64 करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रॉमा सेंटर भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ट्रॉमा सेंटर स्वास्थ्य मंत्री श्री पांडेय ने बताया कि बिहार सरकार आमजन को सुलभ, सशक्त और विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पटना जिले के बिक्रम क्षेत्र में इस ट्रॉमा सेंटर की स्थापना का उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करना है, ताकि स्थानीय जनता को समय पर और प्रभावी आपातकालीन चिकित्सीय सुविधा मिल सके। यह ट्रॉमा सेंटर आईपीएचएस मानकों के अनुरूप 9695 वर्गफीट क्षेत्रफल (जी+2) में निर्मित किया जाएगा। इसकी संरचना नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुसार फायर फाइटिंग व फायर अलार्म सिस्टम सहित तैयार की जा रही है। इस अत्याधुनिक भवन में 15 शैय्या का जनरल वार्ड, 10 शैय्या का आईसीयू वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, मेडिकल गैस पाइपलाइन प्रणाली के साथ अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। श्री पाण्डेय ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर के निर्माण से न केवल आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को त्वरित इलाज मिलेगा, बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी व्यापक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा। बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में अन्य स्वास्थ्य परियोजनाएं भी प्रगति पर श्री पाण्डेय ने यह भी जानकारी दी कि वर्तमान में पटना जिले के बिक्रम विधानसभा क्षेत्र में ₹2.80 करोड़ की लागत से कई योजनाएं पूर्ण की गई हैं। इनमें ₹1.30 करोड़ की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अजवा, ₹75 लाख की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, गोनवा और ₹75 लाख की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, लई बनाने का कार्य पूरा हो चुका है। इसके अतिरिक्त, ₹7.69 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम और ₹27.87 लाख की लागत से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पतुत बनाने का कार्य प्रगति पर है, जिसे ससमय पूरा किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने दोहराया कि बिहार सरकार का लक्ष्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को आधुनिक, समुचित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, और बिक्रम ट्रॉमा सेंटर इस दिशा में एक और सशक्त कदम सिद्ध होगा।
Aug 02 2025, 19:41