/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz दबिश के दौरान 01 वारण्टी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार Sant Kabir Nagar
दबिश के दौरान 01 वारण्टी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रमेश दूबे

संतकबीरनगर :– पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संदीप कुमार मीना के निर्देशन में जनपद में वांछितों व न्यायालय में हाजिर न होने वाले अभियुक्तों के खिलाफ जारी गैर जमानतीय वारण्ट के तहत फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में थाना मेंहदावल पुलिस द्वारा वारण्टी नाम पता जवाहिर पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी बाराखाल थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरणः- उ0नि0 श्री विरेन्द्र चौधरी ।

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की यूनिटों में POSH एक्ट पर जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित

रमेश दूबे

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की इकाइयों में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम, 2013 के संबंध प्रशिक्षण आयोजन किया गया। तीनों इकाइयों के नाम , सुपीरियर पॉलीमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसपीआइपीएल), सुपीरियर ड्रिंक्स प्रा. लि. (एसडीपीएल), और नर्मदा ड्रिंक्स प्रा. लि. (एनडीपीएल)—में हाल ही में यौन उत्पीड़न की रोकथाम अधिनियम, 2013 (POSH एक्ट) पर एक वर्चुअल जागरूकता प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के दूरदर्शी नेतृत्व में तथा प्लांट निदेशकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजन का समन्वय प्लांट एचआर हेड मनीष मिश्रा एवं हेड ऑफिस एचआर टीम द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण सत्र का संचालन प्लांट एचआर हेड मनीष मिश्रा,सहायक मैनेजर एचआर मनी गुप्ता, एवं साक्षी वैश्य ने किया, जबकि बाहरी सदस्य के रूप में बॉम्बे उच्च न्यायालय की अधिवक्ता किरण मिश्रा ने भी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कानूनी अनुपालन, नैतिक कार्यस्थल व्यवहार और सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित व समावेशी कार्य वातावरण सुनिश्चित करने से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी कर्मचारियों को POSH एक्ट की संवेदनशीलता और उसके दिशानिर्देशों के प्रति जागरूक करना तथा सम्मानजनक और सौहार्दपूर्ण कार्य संस्कृति को बढ़ावा देना रहा।

इस अवसर पर ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और आयोजन टीम के प्रति आभार प्रकट किया और संगठन की कर्मचारी कल्याण एवं वैधानिक जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया।

मिलनसार हंसमुख कर्तव्य के प्रति समर्पित एस एल ए अजय कुमार यादव की सेवाओं से वंचित हो जाएंगे हैसर क्षेत्र के मरीज

रमेश दूबे

संतकबीरनगर । कम करो ऐसा की पहचान बन जाए

कदम चलो ऐसा कि निशान बन जाए

यू तो जिंदगी सभी काट लेते हैं

मगर जिंदगीऐसी जिओ की मिसाल बन जाए

कुछ ऐसे ही कहानी चरितार्थ होती है स्वास्थ्य कर्मी अजय यादव के साथ ।

स्वास्थ्य कर्मी अजय यादव विशेष प्रशिक्षण के लिए लखनऊ चले गए हैं लेकिन जब तक वह संत कबीर नगर जनपद के सीएससी हैसर बाजार पर थे लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे। मरीजों की देखभाल करना मरीजों की सेवा करना कर्तव्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना सब कुछ उनको मालूम था। मिलनसार हंसमुख प्रवृत्ति के अजय यादव का यहां से चले जाना यहां कोई लोगों को काफी खल रहा है।

लोग बताते हैं कि अजय यादव हमेशा अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार रहते थे और सदैव कठिन परिस्थितियों भी संयम नहीं खोते थे । अजय यादव का स्थानांतरण लखनऊ के लिए हो गया है।

2008 से जनता की सेवा में समर्पित किसान सेवा केंद्र बडा रुपिन पेट्रोल पंप

रमेश दूबे 

संतकबीरनगर । जनपद संत कबीर नगर के धनघटा विधानसभा में बडा रूपिन में स्थित किसान सेवा केंद्र का पेट्रोल पंप अपनी सेवा के लिए काफी जाना जाता है। जो लोग यहां पर पेट्रोल या डीजल लेते हैं वह बताते हैं कि एक तो यहां का माप शुद्ध होता है और पेट्रोल की क्वालिटी यहां पर शुद्ध होती है‌ लोग बताते हैं कि कर्मचारियों का भी व्यवहार अच्छा पाया जाता है। इस पेट्रोल पंप की स्थापना 2008 में की गई थी ।तब से लगातार यह जनता की सेवा में समर्पित है। इस पेट्रोल पंप पर लगातार आने वाले कुछ लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारी हमेशा सादगी पूर्ण व्यवहार करते हैं। और इस पेट्रोल पंप पर मूल्य के हिसाब से पेट्रोल डीजल शुद्ध मात्रा में दिए जाते हैं।

उप कृषि निदेशक ने किसानों के बारे में दिए महत्वपूर्ण जानकारियां

रमेश दूबे

उप कृषि निदेशक डॉ राकेश कुमार सिंह ने जनपद के कृषक बन्धुओं को सूचित किया है कि संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण), उ०प्र० कृषि भवन, लखनऊ द्वारा दिनांक 27 जून 2025 से 12 जुलाई 2025 तक कृषि यंत्रीकरण के विभिन्न योजनान्तर्गत जिन कृषक बन्धुओं द्वारा कृषि यंत्रों एवं अन्य की बुकिंग की गयी थी, उसमें से एकल बुकिंग (01 लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 01 बुकिंग) को निदेशालय द्वारा कंफर्म कर दिया गया है तथा सम्बन्धित कृषक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर सूचना मैसेज के द्वारा प्राप्त करा दिया गया है, जिसमें यंत्र क्रय कर बिल अपलोड करने की अंतिम तिथि भी निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि नियत तिथि के अन्दर ही वांछित कृषि यंत्र का क्रय सुनिश्चित करते हुए नियमानुसार विभागीय पोर्टल पर बिल एवं फोटो सत्यापन हेतु अपलोड करना सुनिश्चित करें। विलम्ब की स्थिति में आपकी बुकिंग स्वतः निरस्त हो जायेगी तथा बुकिंग धनराशि जब्त हो जायेगी।

बखिरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे

जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी मेहदावल श्री सर्व दवन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना बखिरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 282/2025 धारा 65(1)/352/351(3) BNS व ¾ पाक्सो एक्ट थाना बखिरा संतकबीरनगर के मामले में वांछित अभियुक्त नाम पता रमेश पुत्र पतिराज निवासी तिघरा थाना बखिरा जनपद संकबीरनगर को आज दिनाँक 29.07.2025 को हरदी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

विदित हो वादी द्वारा थाना बखिरा पर दिनांक 29.07.2025 को प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी नाबालिक पुत्री जो दिनांक 28.07.2025 को समय 4 बजे भोर में शौच के लिए जा रही थी कि अभिक्त रमेश पुत्र पतिराज द्वारा मेरी पुत्री को जबरजस्ती अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। अभियोग पंजीकृत कर थाना बखिरा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29.07.2025 को उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।

गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण- प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, हे0का0 मनोज कुमार यादव, का0 प्रमोद शर्मा ।

मंदिर तक सी सी रोड बनने से नहीं होगी जाम की समस्या, विधायक ने किया सीसी रोड का लोकार्पण। विधायक गणेश चौहान।

   

रमेश दूबे 

पौली ब्लाक क्षेत्र में स्थित बाबा कुबेरनाथ शिव शक्ति धाम महादेवपुर मंदिर परिसर तक जाने के लिए विधायक गणेश चौहान ने सीसी रोड का निर्माण कराकर पुरा होने पर सोमवार को वैदिक मंत्रों उच्चारण द्वारा पुजन कराकर सड़क का लोकार्पण किया।

 महान कार्य के लिए शिव भक्तों ने धनघटा विधायक की खूब प्रशंसा की लोगों ने बताया कि बाबा कुबेरनाथ मंदिर बहुत पौराणिक मंदिर है उनकी कृपा सब पर खूब बरसती है खास तौर पर सावन महीने में क्षेत्र के लोग खूब जलाभिषेक करते हैं और कथा कड़ाही रुद्राभिषेक कराते हैं लोगों की हर मनोकामना पूर्ण होती है इस मंदिर की ख्याति पूरे क्षेत्र में होती है परिसर तक पहुंचने के लिए सीसी रोड का निर्माण हो जाने से बड़ा ही सराहनी कार्य विधायक जी का रहा।

 विधायक गणेश चौहान ने कहा कि बुनियादी सुविधाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है सरकार की पहल पर कार्य किया जा रहा है।

।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख हैसर कालिंदी चौहान, सुनील सिंह, प्रदीप पाल शुभम पांडे ,राहुल तिवारी, जनार्दन यादव, धर्मेंद्र सिंह, संजय निषाद, बबलू जायसवाल,एवं बाबा कुबेर नाथ सेवक मंडल के सदस्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

जिला प्रतिनिधि भाजपा ने चकबंदी आयुक्त को भेजा प्रार्थना पत्र लगाए चकबंदी कार्रवाई में तमाम आरोप

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा तहसील क्षेत्र के डेबरी गांव निवासी प्रदीप अग्रहरि ज्योति भाजपा के जिला प्रतिनिधि हैं चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश को प्रार्थना पत्र भेज कर आरोप लगाया है कि जनपद संत कबीर नगर की धनघटा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डेबरी में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है जिसमें किसान हितों की अनदेखी कर के बैनामा सुदा जमीन को अन्य काश्तकारों को अनुचित लाभ पहुंचाने की दृष्टि से रोड से चक को हटा दिया जा रहा है और फिर उसी को दुबारा बनाने के लिए मोटी रकम लिया जा रहा है। और अच्छी और गुणवत्ता परक वाली जमीनों पर ग्राम प्रधान और अन्य अधिकारियों द्वारा चकबंदी समिति के फर्जी हस्ताक्षर कर अपने कुछ लोगों को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने की दृष्टि से सामान्य आबादी व दलित आबादी दर्ज करा ली गई है।

जिसमें विशेष रूप से ग्राम प्रधान द्वारा अपने घर के पीछे की जमीन जो कि एक निहायत ही गरीब किसान की जमीन थी उसमें भी सामान्य आबादी दर्ज करा लिया गया है जिसका लाभ ग्राम प्रधान खुद लेने की फिराक में है साथ ही अधिकारियों द्वारा जान बुझ कर चकबंदी प्रक्रिया के दौरान ही बगैर धारा 52 की कार्यवाही पूरी किए ही चकरोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस पर अधिकारियों की मौन सहमति है।

उन्होंने प्रार्थना पत्र में अनुरोध किया है कि उक्त विषय का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग किया है। प्रधान पक्ष अन्य संबंधित पक्ष का इस मुद्दे पर कथन प्राप्त नहीं हो सका है।

सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में सफलतापूर्वक फायर मॉक ड्रिल का आयोजन

रमेश दूबे

सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की इकाई सुपीरियर पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सत्तेचक, कठुआ में आज एक प्रभावशाली फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह अभ्यास जिला प्रशासन एवं जम्मू-कश्मीर अग्निशमन विभाग की निगरानी में पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ सम्पन्न हुआ।

सुरक्षा जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए ग्रुप के चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के निर्देशन में यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई। कार्यक्रम में ग्रुप के सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने सहभागिता की और जिला प्रशासन एवं अग्निशमन विभाग को सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्लांट हेड सौरभ द्विवेदी एवं जनसंपर्क प्रमुख एहसान चौधरी की उपस्थिति में मॉक ड्रिल की समस्त गतिविधियों का संचालन किया गया। एचआर हेड सुश्री करिश्मा कौल ने कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग की जानकारी प्रदान की, वहीं गुणवत्ता विभाग के प्रमुख राजीव रंजन ने सभी कर्मचारियों को मॉक ड्रिल के दौरान निर्धारित सेफ्टी असेम्बली प्वाइंट पर समयबद्ध तरीके से पहुँचने हेतु जागरूक किया।

सुपीरियर ग्रुप निरंतर कर्मचारियों की सुरक्षा, प्रशिक्षण एवं जागरूकता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इस तरह के आयोजन कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के प्रति सजग एवं सतर्क रहने के लिए प्रेरित करते हैं।

धनघटा शिव मंदिर से पश्चिम जाने वाली सड़क हुई दुर्दशा का शिकार

रमेश दूबे

संत कबीर नगर जनपद के नगर पंचायत हैसर बाजार धनघटा के धनघटा शिव मंदिर से पश्चिम जाने वाली सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है‌।

इस सड़क के माध्यम से कई गांव के लोग आते जाते हैं‌। इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज ,प्राइमरी स्तर तक के छात्र छात्राएं भी इसी सड़क के माध्यम से आती हैं। सड़क खराब होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ‌। अक्सर छात्र-छात्राएं गिरकर घायल भी हो जाती हैं। ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग की है।