/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721967804934906.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721967804934906.png StreetBuzz देवघर- भारतीय स्टेट बैंक के श्रावणी सेवा शिविर में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कर रहे कँवरियों की सेवा। bablusah00004
देवघर- भारतीय स्टेट बैंक के श्रावणी सेवा शिविर में अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कर रहे कँवरियों की सेवा।
देवघर: श्रावणी मेला के तीसरे सोमवारी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के नियंत्रण में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ कई अन्य संस्थाओं और शिवभक्तों की बड़ी भूमिका है। इन संस्थाओं में भारतीय स्टेट बैंक की भी अपनी अग्रणी भूमिका है। ज्ञात हो कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा तिवारी चौक पर शिविर लगाकर कांवरियों के कतार में सेवा दी जा रही है। इस दौरान कांवरियों को शीतल जल, शरबत एवं ताजे फलों की नि:शुल्क सेवा की जा रही है। मौके पर मुन्ना कुमार झा और धीरज कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक के देवघर अंचल के उप महाप्रबंधक एस. सत्यनारायण राव की अगुवाई और क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा के नेतृत्व में संचालित इस शिविर की सफलता में न केवल बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी, बल्कि उनके परिजन एवं सेवानिवृत्त स्टाफ भी पूरे मनोयोग से सहयोग दे रहे हैं। इस दौरान मुन्ना कुमार झा, धीरज कुमार, सुमन, अंशुमन, रा t जेश, अंजलि, अंजलि वर्णवाल, हीरालाल शर्मा, अभिजीत, नवनीत, कैलाश निराला, जयनारायण मिश्रा, पंकज, नवानंद , राजेश सिन्हा, अनिरुद्ध, रवि, प्रवीण, दीपक, नयन, अनुराग, धर्मेन्द्र, दिनेश, एस.एन. उपाध्याय, सुरेश आदि द्वारा सेवा दी जा रही है।
देवघर-श्रावणी मेला के 17 दिन गुजर जाने के बाद भाजपा ने किया कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन
देवघर: आज 28 जुलाई सावन की तीसरी सोमवारी को भाजपा देवघर जिला की ओर से जिला अध्यक्ष सचिन रवानी के द्वारा कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन जलसार चिल्ड्रन पार्क के आगे किया गया। जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस बार भी कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया है। हालांकि विलंब हुआ। उन्होंने देवघर वासियों से अपील की कि सावन का महीना आस्था, सेवा और पुण्य का प्रतीक है। इस पावन माह में कांवरियों की सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि भोलेबाबा की पूजा-अर्चना को जा रहे श्रद्धालुओं को सहूलियत हो सके। उन्होंने आगे कहा कि श्रावण मास में बाबा की सेवा का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। कांवरियों की सेवा, साक्षात भगवान शिव की सेवा है।” उन्होंने यह भी बताया कि यह सेवा शिविर आगे पूरे श्रावण मास में भाजपा के कार्यकर्ता समर्पण भाव से संचालित करते रहेंगे। उद्घाटन के पश्चात जिला अध्यक्ष सहित पूरी टीम ने कांवरियों के बीच पानी, फल, जूस का वितरण भी किया। मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रीता चौरसिया, विशाखा सिंह, दिवाकर गुप्ता, गौरी शंकर शर्मा, नवल राय, विजया सिंह, पंकज भदोरिया, विनीता पासवान, तुफान महथा, अलका सोनी, रूपा केसरी, धनंजय तिवारी, धनंजय खवाड़े, सौरभ कश्यप, अंश देव, जय कुमार मिश्रा, विष्णु राय समेत कई अन्य उपस्थित थे।
देवघर जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने की श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को शिव भक्तो की सेवा।
देवघर: राष्ट्रीय सुंडी समाज के द्वारा तीसरी सोमवार को कांवरियों के बीच सुंडी समाज शिविर के द्वारा पेयजल, शर्बत,फल ,निबु ,केला अमरूद खीरा आदि फलाहारी कांवरिया के बीच वितरण किया गया। इसके साथ साथ कांवरिया उपचार के लिए दवा महलम पट्टी का भी व्यवस्था शिविर में किया गया है। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी ने कावंरियों के बीच फलाहार सामग्री का वितरण करते अपने को धन्य धन्य मानते हुए कहा कि  मानव सेवा ही शिव सेवा है। उसी प्रकार कांवरियों की सेवा साक्षात् शिव की सेवा के समान है।उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला भक्तो की आस्था देखते ही बनती है। जिनकी सेवा में पूरे बाबा नगरी के लोग लगे हुए इसी कड़ी में उन्हें भी सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आज सावन मास की तीसरी सोमवारी को करीब चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पन करेंगे। मौके पर समाजसेवी सुधांशु मंडल , सुंडी समाज के धनवाद जिला अध्यक्ष परितोष मंडल,अजय कुमार मंडल,नुनधन मंडल, मुरारी मंडल, ब्रजेश मंडल, विकास मंडल,विमल मंडल, कल्पना मंडल, सरिता मंडल, संजीव मंडल, अजीत मंडल आदि मौजूद थे।
देवघर-दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स, क्लस्टर लेवल प्रतियोगिता का हुआ समापन।
देवघर: आज डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स, झारखण्ड क्लस्टर VII के अंतर्गत विभिन्न खेल स्पर्धाओं का समापन हुआ। गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल सातर क्लस्टर लेवल पर 183 स्वर्ण, 103 रजत पदक जीत कर प्रथम पायदान पर रहा तथा दूसरी ओर 37 स्वर्ण, 21 रजत पदक जीत कर डीएवी सरिया दूसरे पायदान पर रहा। इस प्रतियोगिता में क्लस्टर VII के 11 डीएवी स्कूल के लगभग 1050 बच्चों ने वालीबॉल, चेस , योग, खो खो ,वुशु, ताइक्वांडो, कराटे,जूडो ,रोप स्किपिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और एरोबिक की स्पर्धा में भाग लिया। सभी विजेताओं को एआरओ डॉ प्रबीर हाजरा,स्कूल के प्राचार्य सह क्लस्टर हेड बलराम कुमार झा, एलएमसी सदस्य प्रमोद बाजला, ताराचंद जैन,डीएवी महेशपुर, पाकुड़ के प्राचार्य एस के झा,डीएवी गोकुलपुर, पाकुड़ के प्राचार्य, विश्वजीत चक्रवर्ती,डीएवी ऊर्जानगर गोड्डा के प्राचार्य एस.के.श्रीवास्तव,एस पी माइंस, चित्रा के प्राचार्य डॉ राघवेंद्र तिवारी ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। डॉ हाजरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी एवं एसजीएफआई (भारत सरकार) के तत्वावधान में होती है और इसका लाभ बच्चों को भविष्य की शिक्षा में भी मिलता है। प्राचार्य ने कहा कि खेल में भाग लेना ज्यादा महत्पूर्ण है न की जीत और हार। जो जीत गया है उसके लिए आगे इस जीत को बरकरार रखने के लिए दुगुनी मेहनत के साथ बढ़ने की जरूरत है और जो हार गया है उसे भविष्य की जीत के लिए मेहनत करना है। उन्होंने इस आयोजन के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों और अभिभावकों को धन्यवाद प्रेषित किया। उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
देवघर-श्रावण मेला 2025: कांवड़ियों की सुविधा के लिए चलंत वाहन ATM सेवा का शुभारंभ।
देवघर: श्रावण मेला 2025 के अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, देवघर के द्वारा कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण सेवा चलंत वाहन ATM की शुरुआत की गई। यह चलत वाहन ATM विशेष रूप से उन क्षेत्रों में भ्रमण करेगा जहाँ श्रावण मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है। इस चलंत वाहन ATM का उद्घाटन आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे, साधना भवन परिसर, देवघर में भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक एस. सत्यनारायण राव द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार झा भी उपस्थित रहे। भारतीय स्टेट बैंक देवघर के द्वारा शुरू की गई यह पहल इस बात को सुनिश्चित करती है कि देवघर आने वाले श्रद्धालुओं को नकद राशि की निकासी में किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे निर्बाध रूप से अपनी धार्मिक यात्रा पूर्ण कर सकें। भारतीय स्टेट बैंक, देवघर की यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए समर्पित एक जनहितकारी कदम है, जो बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भाव का प्रतीक है।
देवघर-उपायुक्त ने सभी के सहयोग से मेला के सफल संचालन व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात कही।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग की संयुक्त अध्यक्षता में 17 जुलाई 2025 को आर एल सर्राफ स्थित अस्थाई मीडिया सेंटर में राजकीय श्रावणी मेला, 2025 से संबंधित प्रथम साप्ताहिक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मौके पर सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने सभी मीडिया संस्थानों का सहयोग हेतु आभार प्रकट किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट व पदाधिकारियों के अलावा 9650 पुलिस बल की संख्या में प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही 04 सीआरपीएफ की कम्पनी, 02 पुलिस अधीक्षक, सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त हैं। आगे मेला में 101 स्थानों पर आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। साथ ही मेला में कार्यरत कुल चिकित्सकों की संख्या 81 एवं पारा मेडिकल स्टाफ की संख्या 449 है। वहीं सामान्य एम्बूलेंस 24, 108 एम्बुलेंसों की संख्या 26 एवं जीप की संख्या 05 है। 25620 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी एवं 20188 मरीजों का चिक्तिसकीय ईलाज किया गया। इसके अलावे प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि श्रावणी मेला, 2025 में 10 जुलाई 2025 से अब तक कुल 8,70,053 कांवरियों ने बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण किया है। साथ हीं शीघ्र दर्शनम् कूपन के माध्यम से 14958 श्रद्धालु शामिल हैं। आगे उन्होंने बाबा मंदिर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 11 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक बाबा मंदिर की कुल आय 50,54,784.00 रूपये रहे, जिसमें मंदिर के अन्य स्त्रोतों से आय भी शामिल है। साथ हीं मंदिर दान काउंटर से 00 ग्राम सोने का सिक्का 00, चाँदी का सिक्का 10 ग्राम का 81, चाँदी 05 ग्राम का सिक्का 00 अदद बिक्री की गई एवं शीघ्रदर्शनम कूपन से प्राप्त आय 60 प्रतिशत 38,89,080.00 रूपये है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी हेतु 765 सीसीटी कैमरा, 200 ए0आई0 कैमरा, व 10 ड्रॉन कैमरा कार्यरत हैं। वहीं इस श्रावणी मेला में ऑनलाईन चैट बोर्ड क्यू आर कोड से 113 प्राप्त शिकायतों का निष्पादन किया गया। इसके अलावा श्रद्धालुओं के आवासन हेतु 02 टेन्ट सीटी बनाये गये हैं, जिनमे कोठिया टेंट सीटी 1500 बेड की क्षमता व बाघमारा टेंट सीटी में 350 बेड की क्षमता के अलावा आध्यात्मिक भवन में 10,000 श्रद्धालुओं के आवासन की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। आगे प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा मेला क्षेत्र में कांवरियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में कुल 34 अस्थाई स्वास्थ्य केन्द्र लगाये गये हैं एवं इन स्वास्थ्य केन्द्रों में 11 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक कुल 20,188 श्रद्धालुओं का ईलाज किया गया है, जिनमें से 13,666 पुरूष, 5,656 महिलाएँ एवं 566 बच्चे शामिल हैं। साथ हीं परिवहन विभाग द्वारा निबंधित व्यवसायिक वाहनों से राज्य प्रवेश शुल्क के रूप में 37,05,725.00 रुपये एवं वाणिज्य कर वसूली 01 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक 254.40 लाख रूपये की प्राप्ति हुई है। इसके अलावे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में 31 सूचना केन्द्र बनायें गऐ हैं, जहां 11,599 खोये-पाये कांवरियों को निबंधित किया गया है, जिनमें से 7621 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया है। साथ हीं सूचना केन्द्रों में कुल 192, 3 बाईक उद्घोषक, 02 टोटो की प्रतिनियुक्ति के अलावा 06 सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंच बनाया गया है। वहीं सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में शिवधुन का संचालन एवं चल कांवरियां शिव के धाम थीम पर शिवलोक परिसर में भव्य प्रर्दशन का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना 15-17 हजार लोगों का आगमन हो रहा है। वहीं राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के दौरान शिवगंगा व जलसार में 02 वाटर प्रोजेक्सन एण्ड लेजर शो, बाबा मंदिर व टॉवर हेतु 02 थ्री डी मैपिंग शो, 13 स्थलों पर वी0आर0 के माध्यम से बाबाधाम की पौराणिक कथा से संबंधित जानकारी देती है एवं 27 चिन्ह्ति स्थलों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से सम्पूर्ण विडियो प्रस्तुत की जाती है। आगे उन्होंने जानकारी दी गयी कि विद्युत विभाग द्वारा अस्थायी विद्युत से कुल 17,29,41.00 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ हैं एवं 473 शिकायतों के अलाव 39 स्थलों पर विद्युत नियंत्रण कक्ष, 10 विद्युत शक्ति उपकेन्द्र व 02 आपाताकालीन दल प्रतिनियुक्त किये गये हैं। साथ ही नगर निगम द्वारा 16 जुलाई 2025 तक कुल 40,13,500.00 रूपये का राजस्व का संग्रहण किया गया है। इसके अलावा खाद्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र निरीक्षण कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 21 अस्थाई ओपी एवं 13 यातायात ओपी सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर बनाया गया है। साथ हीं एटीएस की टीम, बम डिस्पोजल की टीम, डॉग स्वाक्वायड, क्यूआरटी टीम, 43 पुलिस उपाधीक्षक 93 पुलिस निरिक्षक, 723 सहायक पुलिस निरीक्षक, 1093 सशस्त्र एवं विभिन्न पुलिस बटालियनों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गयी है। वहीं मंदिर परिसर इस हफ्ते कुछ मोबाईल बरामद किये गये हैं एवं कुछ पॉकेटमारों की गिरफ्तारी हुई है। इसके अलावा उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा श्रावण माह के शेष बचे 03 सोमवारी को लेकर जानकारी दी गयी कि बहुतायात संख्या में कांवरियों के आगमन होने की उम्मीद जतायी गई। ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारी पहले के हीं तरह सभी जगहों पर मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों को पालन करेंगे। साथ हीं यहाँ आगन्तुक कांवरियों की सुविधा हेतु सभी मुकम्मल व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कर ली गई हैं। आगे उपायुक्त ने कहा कि आने वाले दिनों में इसी लय और सभी के सहयोग के साथ कार्य करते हुए मेला का सफल संचालन करने व सफलता के विभिन्न आयामों को स्थापित करने की बात भी कही गई। प्रेसवार्ता के दौरान उपरोक्त के अलावे नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, उप विकास आयुक्त पियुष सिन्हा, मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसम्पर्क कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर-जनता दरबार के माध्यम से उपायुक्त ने किया ऑन द स्पॉट कई समस्याओं का समाधान।
देवघर: जिलावासियों के समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा उपायुक्त कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने जनता दरबार में भू-अर्जन व मुआवजा भुगतान से संबंधित, अनुकम्पा, बिजली बिल माफी, फसल बीमा योजना, भू-राजस्व, पेंशन, सेविका की नियुक्ति, स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति से जुड़े मामलों को उपायुक्त के समक्ष रखा। साथ ही उपायुक्त द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं आश्वस्त किया गया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जाँच कराते हुए जल्द से जल्द सभी का समाधान किया जाएगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। ऐसे में जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी आवेदनों का भौतिक जांच करते हुए, उसका समाधान जल्द से जल्द करें। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करें, ताकि शिकायतों के निष्पादन की निगरानी की जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावे कार्यपालक दण्डाधिकारी ओम प्रियदर्शी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
अमृत 2.0 योजना के तहत देवघर में तालाबों की देखरेख का जिम्मा स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया।
देवघर: 16 जुलाई 2025: देवघर नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत निर्मित जल संसाधनों के बेहतर रख-रखाव और जल प्रबंधन हेतु नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस पहल के अंतर्गत कुंडा बड़का बांध और घनगौर तालाब की देखरेख का जिम्मा स्थानीय स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया है। नगर आयुक्त महोदय द्वारा जारी कार्यादेश के अनुसार, भवानी स्वयं सहायता समूह को कुंडा बड़का बांध का संचालन और रख-रखाव कार्य सौंपा गया है, जबकि राधा रानी स्वयं सहायता समूह को घनगौर तालाब की देखरेख का दायित्व दिया गया है। यह कार्यादेश एक वर्ष के लिए जारी किया गया है। नगर निगम का उद्देश्य है कि स्थानीय स्तर पर महिलाओं को सशक्त बनाते हुए जल संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। इस पहल से न केवल जल स्रोतों की स्वच्छता और उपयोगिता में सुधार होगा, बल्कि स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक नई राह मिलेगी। नगर निगम द्वारा यह भी आशा जताई गई है कि इन समूहों की सक्रिय भागीदारी से शहर में जल संरक्षण की दिशा में एक स्थायी और प्रभावी मॉडल स्थापित हो सकेगा।
देवघर-मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं के थकान को भक्तिमय मनोरंजन से किया जा रहा है दूर।
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के मद्देनजर बाबा नगरी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के साथ-साथ भक्तिमय मनोरंजन का भी उचित प्रबंध किया गया है। इसी कड़ी में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में चार सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, जो कि दुम्मा, कोठिया बस स्टैंड, बाघमारा बस स्टैंड, आध्यात्मिक भवन, सरासनी एवं बीएड कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धालुओं के भक्तिमय मनोरंजन का खयाल रखा जा रहा है, जिससे भीड़ नियंत्रित करने में भी काफी मदद मिल रही है। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए स्थानीय कलाकारों द्वारा श्रद्धालुओं को भक्तिमय संगीत के साथ साथ भगवान शिव की कथा, भजन व शिव तांडव की प्रस्तुति दी जा रही है। ताकि बाबा बैद्यनाथ के श्रद्धालु को हर्ष, आनंद, उल्लास और प्रसन्नता की अनुभूति प्राप्त हो सकें।
देवघर-श्रावणी मेला को लेकर बनाये गए टेंट सीटी में श्रद्धालुओं की सुख-सुविधा हेतु व्यापक इंतजाम-उपायुक्त
देवघर: राजकीय श्रावणी मेला, 2025 शुरू होते हीं देवघर में देवतुल्य श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। ऐसे में कई बार यहां के होटलों, धर्मशालाओं इत्यादि के पूरी तरह से भर जाने से श्रद्धालुओं को आवासन हेतु इधर-उधर घुमते देखा गया है और उनकी इसी कष्ट को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के द्वारा देवघर में निःशुल्क टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, ताकि यहाँ आए कांवरियों को आवासन संबंधी परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके अलावे इस परियोजना के अंतर्गत जिला प्रशासन ने इस वर्ष यहां आने वाले कांवरियों हेतु बाघमारा एवं कोठिया में दो चिन्हित स्थलों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया है। इन टेंट सिटी में थके-हारे कांवरियों को राहत मिलेगी, जिन्हें भीड़ की वजह से होटलों व धर्मशालााओं में जगह नहीं मिल पाता है। ऐसे में वे यहाँ आकर निश्चित होकर आराम कर सकेंगे। साथ हीं स्वच्छ देवघर, स्वस्थ्य देवघर अभियान को ध्यान में रखते हुए टेंट सिटी में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है। एवं सभी मुलभूत सुविधाएं यथा-शौचालय, बिजली, पानी, पंखा, बेड, मोबाईल चार्जिंग आदि उपलब्ध करायी गयी है। वहीं इन टेन्ट सिटी में आवासन हेतु कांवरियों को किसी प्रकार का शुल्क चुकाने की आवश्यकता नहीं है, ये बिल्कुल निःशुल्क हैं। इसके अतिरिक्त टेंट सिटी में रहने वाले कांवरियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के साथ-साथ सी0सी0टी0भी0 कैमरा के माध्यम से सभी टेंट सिटी में हो रही गतिविधियों की निगरानी भी की जा रहीे है। वहीं टेंट सिटी के संदर्भ में टेंट सिटी में विश्राम करने वाले कटिहार (बिहार) के उपेन्द्र, निवेश, राजेश, मुकेश व आनंद बम से जब टीम पीआरडी के सदस्यों ने बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है। इसमें हमें होटल जैसा हीं आराम निःशुल्क उपलब्ध हो रहा है, जिससे हमारे व्यय में भी कमी आयी है। साथ हीं उन्होंने एक हीं स्थान पर निःशुल्क इतनी अच्छी सुविधाएं देने के लिए झारखण्ड सरकार व जिला प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया।