/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1703422753132082.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1703422753132082.png StreetBuzz राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा गठित समिति ने प्रयागराज के खुसरोबाग स्थित राजकीय फल पौधशाला का किया निरीक्षण Prayagraj
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड द्वारा गठित समिति ने प्रयागराज के खुसरोबाग स्थित राजकीय फल पौधशाला का किया निरीक्षण

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :–. राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी) द्वारा गठित निरीक्षण समिति ने प्रयागराज के खुसरोबाग स्थित राजकीय फल पौधशाला का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण पौधशाला एक्रीडेशन (मान्यता) की प्रक्रिया के अंतर्गत किया गया।

निरीक्षण समिति में सम्मिलित विशेषज्ञ सदस्य डॉ. शैलेंद्र राजन – पूर्व निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ, डॉ. मुकेश प्रेम मसीह – के वी के इंचार्ज, नैनी प्रयागराज, डॉ. एस.के. चौरसिया – डिप्टी डायरेक्टर, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, राजेन्द्र सिंह – सदस्य, एन एच बी, कृषि निदेशक, जयप्रकाश – तकनीकी सहायक, कृषि विभाग प्रयागराज एवं विजय.के. सिंह – पौधशाला प्रभारी, खुसरो बाग प्रयागराज ने निरीक्षण के दौरान आम, अमरूद, आंवला आदि फलों की विभिन्न प्रजातियों का गहन निरीक्षण किया। पौधों की गुणवत्ता, रोग प्रतिरोधकता, मातृ वृक्षों की स्थिति और पौधशाला की संपूर्ण कार्यप्रणाली का मूल्यांकन किया गया।

डॉ. शैलेंद्र राजन पूर्व निदेशक केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान रहमान खेड़ा लखनऊ ने अपने 40 वर्षों के अनुभव को साझा करते हुए न केवल निरीक्षण में अहम भूमिका निभाई, बल्कि पौधशाला के कर्मचारियों एवं मालीगण को तकनीकी प्रशिक्षण भी प्रदान किया। उन्होंने पौधशाला के कार्य की प्रशंसा करते हुए इसे संतोषजनक बताया और भविष्य में गुणवत्ता युक्त पौध उत्पादन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस निरीक्षण से राष्ट्रीय बागवानी विकास बोर्ड को नई दिशा मिलने की आशा है। पौधशाला की गुणवत्ता व पारदर्शिता को लेकर समिति संतुष्ट रही और एक्रीडेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए गए।

माँ भगवती सीता के संस्कारों को अपनाना ही एक स्त्री का मूलभूत कर्तव्य है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज:– माँ भगवती सीता के संस्कारों को अपनाना ही एक स्त्री का मूलभूत कर्तव्य है यह अभिव्यक्ति स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज मेजा प्रयागराज के ग्राम पंचायत बकचून्दा निवासी राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों के बीच सीता पृथ्वी समाहित स्थल सीतामढ़ी जंगीगंज भदोही में कही।खबर का दृष्टिकोणिक कराते चले कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज एक विशेष कार्य से इधर कि ओर पधारे हुए थे उसी दरमियान माँ भगवती सीता समाहित स्थल पर दर्शनार्थ हेतु आ पहुँचे।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ भगवती सीता के संस्कारों को अपनाना ही एक स्त्री का मूलभूत कर्तव्य है क्योंकि माँ भगवती सीता नारी की वह अवधारणा हैं कि जो नारी के मूलभूत कर्तव्य एवं संस्कार की प्रेरणाश्रोत हैं।सम विषम परिस्थिति में एक नारी का क्या कर्तव्य है उसका जीता जगता एक साक्षात उदाहरण हैं।नारी के विभिन्न पहलुओं पर चाहे वह अपने पति के साथ हो चाहे दुष्ट द्वारा जबरदस्ती हर लेने पर भी एक स्त्री के क्या कर्तव्य होना चाहिए उन समस्त गुणों के मूल्यांकन का स्वरुप उनके जीवन से चरित्रार्थ होता है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे कहा कि सीता ही नारी का वास्तविक प्रतिबिम्ब है और जिस घर में सीता जैसी गुणों वाली नारी है वह उस घर में साक्षात लक्ष्मी है और वहाँ सदा खुशियाँ एवं वैभव का भण्डार बना रहेगा।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सीता का स्वरुप ही वास्तविक नारी की पहचान है,इसके विपरीत नारी का स्वरुप घर को बनाती वीरान है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी द्वारा एक नारी के समस्त संस्कारों को माँ भगवती सीता से जोड़ा गया है जो बहुत सुन्दर एवं अकाट्य सत्य है।वास्तव में एक सच्ची नारी की पहचान माँ भगवती सीता के संस्कारों पर ही आधारित होनी चाहिए।इस साहित्यिक एवं नारी संस्कारित परिचर्चा के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वंशज श्री तिवारी के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,आचार्य प्रकाशानन्द महराज एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस पास बहुत से माँ भगवती सीता के भक्तगण उपस्थित रहे।

जल पुनर्भरण संरचना पर मुक्त विश्वविद्यालय बनायेगा डॉक्यूमेंट्री फिल्म - कुलपति

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में शनिवार को जल पुनर्भरण संरचना विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सह व्याख्यान का आयोजन समाज विज्ञान विद्याशाखा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर ए आर सिद्दीकी, पूर्व विभागाध्यक्ष, भूगोल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने जल पुनर्भरण संरचना पर एक सैद्धांतिक ही नहीं अपितु एक व्यावहारिक एवं उपयोगी व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने कौशांबी, प्रयागराज शहर के समस्त वार्ड, कॉलोनी, तहसील, ब्लाक व गांव स्तर के पदानुक्रमिक क्रम में कृत्रिम पुनर्भरण संरचना के निर्माण उसकी उपयोगिता पर बल दिया। भविष्य में होने वाले जल संकट, जल संसाधन पर जनसंख्या के दबाव से उत्पन्न समस्याओं को उजागर करते हुए जल संचय की उपयोगिता, संवहनीयता, विकास आदि अनेक बिंदुओं को व्याख्यान में शामिल किया। चेन्नई , दिल्ली एवं अन्य महानगरों में जल की गुणवत्ता व उपलब्धता की समस्याओं से अवगत कराते हुए उनकी समस्याओं के निदान हेतु भविष्य में कैसे नियोजित तरीके से कार्य किया जाए इस हेतु सुझाव दिया। उन्होंने अपने व्याख्यान को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अतिशय रुचिकर बना दिया।

अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि शासकीय प्रशासकीय प्रयास ही काफी नहीं है जब तक कि जल संचय कृत्रिम पुनर्भरण संरचना को जन-जन तक पहुंचाया न जाए। इस हेतु उन्होंने विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, स्कूलों के सभी छात्रों को जागरुक किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए सब की सहभागिता को अनिवार्य बताया। कुलपति प्रोफेसर सत्काम ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय जल पुनर्भरण संरचना पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाएगा जिसे पूरे प्रदेश में छात्रों, अभिभावकों स्कूलों, कॉलेजो, विश्वविद्यालयो, किसानों, व्यवसायियों, उद्योगपतियों के बीच एक मुहिम के साथ डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएगी। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि जल ही जीवन है। जल है तो कल है। उन्होंने कहा कि भूगोल ही नहीं अन्य विषयों में भी शिक्षकगण जल संकट व जल पुनर्भरण का प्रोजेक्ट अपने छात्रों से बनवाएं और उस पर अंक निर्धारित किये जायें, जिससे छात्र घर-घर जाकर जल पुनर्भरण संरचना का प्रचार प्रसार के साथ जनजागरूकता,जल के प्रति जन चेतना जागृत कर सके।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. त्रिविक्रम तिवारी तथा वाचिक स्वागत प्रोफेसर संजय कुमार सिंह ने किया । आभार ज्ञापन कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर एस कुमार ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता प्रोफेसर ए आर सिद्दीकी एवं कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण से हुई। उसके उपरांत योग शिक्षक निकेत द्वारा विश्वविद्यालय के कुलगीत का प्रस्तुतीकरण किया गया।

भाकियू (औनू) की मण्डल स्तरीय सदस्यता अभियान हुआ सम्पन्न


विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।करछना तहसील के अन्तर्गत मौजा भिटरिया में भारतीय किसान यूनियन (औनू) की सदस्यता अभियान में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है । जिसमें अनिल शर्मा को मंडल सचिव के रूप में मनोनीत किया गया है। अनिल शर्मा मेजा तहसील से औंता गांव के एक सम्मानित व्यक्ति हैं और संगठन में उनकी नियुक्ति से किसानों के हितों की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है।

प्रयागराज मंडल अध्यक्ष ठाकुर कृष्णराज सिंह की मध्यक्षता में अनिल शर्मा की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिली है और वे किसानों के मुद्दों पर प्रभावी ढंग से काम कर पाएंगे। भारतीय किसान यूनियन औनू की सदस्यता अभियान में राष्ट्रीय प्रसार मंत्री अरविन्द सिंह बिसेन का मानना है कि अनिल शर्मा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और वे संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

वही धर्मराज सिंह विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ने अनिल शर्मा को मंडल सचिव के रूप में मनोनीत किए जाने पर बहुत-बहुत बधाई दी बोले हमें उम्मीद है कि वे अपनी नई भूमिका में किसानों के हितों की रक्षा करने और संगठन को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

इंटर पास छात्रों को कौशल विकास के क्षेत्र में पारंगत करेगा मुविवि- प्रोफेसर सत्यकाम

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज और माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के बीच शुक्रवार को शैक्षिक सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए।समझौता ज्ञापन के उपरांत दोनों संस्थानों के बीच शैक्षिक सहयोग बढ़ेगा, जिससे छात्रों को बेहतर शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा। इस समझौता ज्ञापन के तहत मुक्त विश्वविद्यालय ऐसे पाठ्यक्रम विकसित करेगा जो प्रतिवर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले लाखों छात्रों की जरूरतों को पूरा करेंगे।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को रोजगार के क्षेत्र में मुक्त विश्वविद्यालय नई दिशा प्रदान करेगा। मुक्त विश्वविद्यालय इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण कर आने वाले छात्रों को विषय के चयन तथा कौशल विकास के क्षेत्र में भी पारंगत करेगा। यह कार्य मुक्त विश्वविद्यालय अपने सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रों एवं प्रदेश में स्थापित समस्त अध्ययन केन्द्रों के सहयोग से करेगा। जहां यूपी बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों की उनकी रुचि के अनुसार विषयों के चयन की काउंसलिंग की जाएगी। जिससे वह अपने कैरियर का उन्नयन कर सकेंगे तथा रोजगार की संभावनाएं तलाशने में उन्हें दिग्भ्रमित नहीं होना पड़ेगा।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव श्री भगवती सिंह ने कहा कि दोनों संस्थाओं के बीच एम ओ यू का उद्देश्य छात्रों के बीच शैक्षिक एवं व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देकर पारस्परिक सहयोग, शैक्षणिक सहभागिता तथा सांस्कृतिक संपर्क को बढ़ाना है। श्री सिंह ने कहा कि इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की विस्तृत जानकारी मुक्त विश्वविद्यालय के साथ साझा की जाएगी जिससे नए विषयों, नए कार्यक्रमों, कैरियर में उन्नति तथा प्रवेश पूर्व परामर्श कार्यक्रम की जानकारी ईमेल तथा एसएमएस आदि के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाई जा सके और वह इससे लाभान्वित हो सकें।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम की उपस्थिति में इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुल सचिव कर्नल विनय कुमार तथा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के सचिव भगवती सिंह ने समझौता ज्ञापन पत्र पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर सतेन्द्र कुमार,अपर सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रोफेसर संजय सिंह तथा श्रीमती पूनम मिश्रा, वित्त अधिकारी, उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज उपस्थित रहीं।

प्रयागराज एक्सप्रेस का 41वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। भारत की प्रमुख और समयपालन में अव्वल ट्रेन प्रयागराज एक्सप्रेस ने बुधवार को अपने 41 वर्ष पूरे कर लिए। इस विशेष अवसर पर प्रयागराज जंक्शन पर रेलवे अधिकारियों और यात्रियों ने मिलकर ट्रेन का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया।

प्रयागराज एक्सप्रेस पहली बार 16 जुलाई 1984 को प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद) से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। तब से लेकर आज तक यह ट्रेन अपनी समयबद्धता, सुविधाजनक संचालन और विश्वसनीय सेवा के लिए जानी जाती रही है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को चिह्नित करते हुए प्रयागराज जंक्शन पर भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ट्रेन को विशेष रूप से सजाया गया, कोचों को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से अलंकृत किया गया। जब ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी, तब यात्रियों का गुलाब के फूल और चॉकलेट से स्वागत किया गया। इससे यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और माहौल में उत्सव की भावना भर गई।

सबसे खास पल तब आया जब प्रयागराज एक्सप्रेस के पहले लोको पायलट और पहले टीटी को आमंत्रित किया गया और उनके हाथों केक काटकर ट्रेन को उसके 41वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। यह दृश्य लोगों के लिए ऐतिहासिक और भावुक क्षण बन गया। यात्रियों और रेलवे कर्मियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस आयोजन को सराहा।

इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने जानकारी दी कि "प्रयागराज एक्सप्रेस का आज 41वां जन्मदिन है। 16 जुलाई 1984 को पहली बार यह ट्रेन प्रयागराज से दिल्ली रवाना हुई थी। यह ट्रेन भारत की सबसे विश्वसनीय और समयबद्ध ट्रेनों में शुमार है।"

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस ने पिछले चार दशकों में लाखों यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा के साथ उनके गंतव्य तक पहुँचाया है। यह ट्रेन न केवल प्रयागराज की पहचान बनी है, बल्कि इसके नाम में ही इस शहर की गरिमा और गौरव भी समाहित है।

उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी, दो लाइसेंस निलंबित, सात को नोट

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– जनपद के किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तायुक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ बुधवार को सघन अभियान चलाया गया। 16 जुलाई 2025 को तहसीलवार गठित विशेष टीमों ने जिलेभर के निजी एवं सहकारी उर्वरक बिक्री प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापेमारी कर जांच की।

जांच के दौरान स्टॉक, रेट बोर्ड, पीओएस मशीन का रिकॉर्ड और मौके पर उपलब्ध भौतिक स्टॉक का मिलान किया गया। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि किसानों को तय दरों पर ही उर्वरक बेचा जाए और उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग न हो।

जिला कृषि अधिकारी के.के. सिंह ने बताया कि जांच में अनियमितताएं मिलने पर मेसर्स सुनीता ट्रेडर्स, कोरांव तथा मेसर्स कृष्णा खाद भण्डार, अमिलिहां, सिरसा, मेजा के उर्वरक बिक्री लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, सात उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनमें मेसर्स आर.आर. एजेंसी, मेसर्स कुलदीप राज प्रयाग सरन, मेसर्स प्रभु दयाल एंड ब्रदर्स, मेसर्स देव पवन ट्रेडर्स और मेसर्स रामस्वरूप रमेश चंद्र (थोक विक्रेता) शामिल हैं, जिन पर उर्वरकों के रखरखाव एवं भंडारण में अनियमितता पाई गई। इसी प्रकार, मेसर्स किशनलाल खाद भण्डार एवं मेसर्स अखिलेश खाद भण्डार पर अभिलेखों के सही रखरखाव में कमी पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है।

अभियान के दौरान कुल 53 उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें संदिग्ध स्टॉक से 26 नमूने एकत्र किए गए। इन नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा। यदि नमूने अमानक पाए जाते हैं तो संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला कृषि अधिकारी ने स्पष्ट कहा कि उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, ओवररेटिंग, टैगिंग तथा अभिलेखों में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

नैनी गुरुद्वारा संगत की प्रबंध सेवादार कमेटी के पदाधिकारी की घोषणा

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– नैनी गुरुद्वारा संगत मे प्रबंध सेवादार कमेटी पदाधिकारीयो की घोषणा मुख सेवादार सुरेंद्र सिंह की तरफ से सावन दी (संगरांद) नू समर्पित दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा नैनी संगत में कीर्तन दिवान मे पदाधिकारीयो को संगत से रूबरू कराते हुए उन्हें अंगवस्त्रम- माल्यार्पण कर जिम्मेदारी सेवादारी प्रदान की।प्रबंध सेवादार कमेटी मे सिंधी- पंजाबी को भी सेवादारी की जिम्मेदारी प्रमुखता से मिली।

उपाध्यक्ष कमल गुलाटी,महामंत्री चरनजीत सिंह,सचिव परमिंदर सिंह बंटी,उपसचिव दवेन्दर सिंह कोषाध्यक्ष सतनाम सिंह,मीडिया प्रभारी सरदार पतविंदर सिंह,सूचना प्रभारी मनप्रीत सिंह कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री गुरनाम सिंह मरवाह,नवीन सिंधी,सुरजीत सिंह,सुनील सेठी,सरनजीत सिंह,उमाशंकर ऐलानी,जगजीत सिंह गोल्डी,कृष्ण कुमार गुलाटी,मलकियत सिंह विरदी सहित समस्त नैनी गुरुद्वारा संगत।

सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि शब्द कीर्तन,गुरु इतिहास,अरदास,हुक्मनामा के उपरांत गुरु दा लंगर अटूट वरता।

प्रयागराज को सर्वश्रेष्ठ गंगा शहर का खिताब मिलने की लख-लख बधाईया-सरदार पतविंदर सिंह

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :– प्रयागराज दिल्ली मे आयोजित स्वच्छ भारत सर्वेक्षण मे प्रयागराज का ऐतिहासिक क्षण तीन सम्मानित अवार्ड से नगर निगम के महापौर गणेश चन्द्र केशरवानी को शुभकामनाएं व बधाइयां। मेहनत सफल लाई सफाई कर्मचारी शहर को साफ-स्वच्छ बनाए रखने के लिये दिन-रात प्रयत्नशील है पुरे कुम्भ मेला क्षेत्र में भिक्षाटन के रूप में स्वच्छता का संकल्प व वचन लेते रहे सरदार पतविंदर सिंह गंगा-यमुना एवं उसके घाट तट को स्वच्छ रखने का संकल्प के रूप में वचन ले रहे थे आए हुए महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं सेlबताते चलें पिछले 35 वर्षों से माघ मेला,अर्ध कुंभ,कुंभ,अब महाकुंभ मे भी सरदार पतविंदर सिंह भिक्षा के रूप संकल्प-वचन घाट में बैठकर/भ्रमण कर मांग रहे हैं गंगा और यमुना में हो रहे प्रदूषण को लेकर सरदार पतविंदर सिंह महाकुंभ मेले में घूम घूमकर प्ले कार्ड में स्लोगन लिखकर सामाजिक कार्य अपने सहयोगियों के साथ कर रहे हैं।

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि पैसे नहीं बल्कि गंगा-यमुना और उनके तट को स्वच्छ रखने की मांग करते हैं उन्होंने कहा कि ना पैसा- ना कोई मूल्यवान वस्तु मुझे चाहिए आपसे वचन व संकल्प केअभिलाषी हैं। सरदार पतविंदर सिंह ने लोगों से कहा कि धर्म की नगरी में पान,गुटखा,तंबाकू का नशा ना करें l

सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि बहुत खुशियां प्राप्त हुई है कि प्रयागराज की गरिमा पुरे विश्व मे स्वच्छता के लिए बेहतर पहचान बनी।

स्वच्छता के शिखर में बढ़ रहा अपना प्रयागराज, एक नहीं दो पुरस्कार मिला प्रयागराज को , देश में नं0 1 स्वच्छ शहर बना प्रयागराज

-विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :–विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के पुरस्कार समारोह में प्रयागराज के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी जी ने की सहभागिता ।

1. स्वच्छ सर्वेक्षण 2024/25 गंगाटाऊन में प्रयागराज बना देश का न 1 शहर,

2. विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेले की सफलता पर प्रयागराज को देश में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

केंद्रीय आवास एवं नगर विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने पुरस्कार से सम्मानित किया

महापौर ने कहा यह सब प्रयागराज के जनता जनार्दन को समर्पित है उन्हीं की मेहनत का परिणाम है

कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश सरकार में नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा, विशेष सचिव नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश अनुज झा, प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त सीलम साई तेजा, अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव मौजूद रहे।