परचून की दुकान पर बेचते थे शराब, पुलिस ने पकड़ा, केस दर्ज
![]()
खजनी गोरखपुर।खजनी थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 के निवासी ब्रह्मदेव निगम 41 वर्ष पुत्र रामनयन निगम की परचून की दुकान है, जहां वह चोरी छिपे सरकारी देशी शराब बेचते थे।स्थानीय लोगों तथा मुखबिर की सूचना पर खजनी थाने की पुलिस टीम ने दुकानदार को शराब बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया, पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से 25 पीस बंटी बबली देशी शराब की प्लास्टिक की बोतलें बरामद हुईं।
बरामद माल देशी शराब की बोतलों के साथ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और खजनी थाने में ले आई। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वह सरकारी देशी शराब की ठेकी से शराब खरीद कर ले आता था और शराब के शौकीन लोगों को अधिक मूल्य पर बेच देता था, ऐसा वह कुछ धन कमाने के इरादे से किया करता था।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 60 के तहत केस दर्ज किया गया। उसके पास से बरामद अवैध बिक्री की शराब को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया, साथ ही आरोपी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी को बिना लाइसेंस के अवैध रूप से सरकारी देशी शराब बेचते हुए पकड़ा गया था, केस दर्ज कर लिया गया है।बता दें कि इलाके में सबेरे सरकारी देशी शराब की दुकानों के खुलने से पहले ही आसपास की दुकानों से अधिक मूल्य ले कर सरकारी देशी शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। शराब के शौकीन लोगों को इन अड्डों की पहले से ही जानकारी रहती है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी देशी शराब की दुकानें खुलने से पहले ही लगभग 3 से 5 पेटी शराब बाहर से ही बेच दी जाती हैं, आबकारी विभाग की उदासीनता से यह कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में दर्जनों किराना परचून मछली, मुर्गा, अंडे के ठेलों पर शराब बिक रही है।



Jul 19 2025, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k