डीएम के निर्देश पर खजनी तहसील के 32 गांवों में कैंप लगाकर अंश निर्धारण किया गया
![]()
खजनी गोरखपुर।जिलाधिकारी की समीक्षा में खजनी तहसील में अंश निर्धारण के कार्य में प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। जिले की अन्य तहसीलों के सापेक्ष खजनी तहसील में अंश निर्धारण 72.82 प्रतिशत पायी गई, जिसके बाद असंतोषजनक प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा तहसील में अंश निर्धारण का कार्य शत प्रतिशत पूरा कराने के लिए नोडल अधिकारी व क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम समिति की उपस्थिति में खुली बैठक/कैंप लगाकर अंश निर्धारण का कार्य शत प्रतिशत पूरा कराने और आख्या प्रेषित करने का आदेश दिया गया।
16-17 जुलाई को एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह के निर्देश पर खजनी तहसील के 32 गांवों में खुली बैठक (कैंप) लगा कर क्षेत्रीय लेखपालों के साथ नोडल अधिकारी राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में अंश निर्धारण का कार्य किया गया।
उप जिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन में अपराह्न 2 बजे से क्षेत्र के कुल 32 गांवों में क्षेत्रीय लेखपालों के साथ नोडल अधिकारी राजस्व निरीक्षकों को भेज कर अंश निर्धारण का कार्य पूरा कराया गया है।
बता दें कि अंश निर्धारण न होने से अपने हिस्से की जमीनों पर कब्जा पाने के लिए गांवों में सबसे अधिक भूमि विवाद के मामले पेश आते हैं,अंश निर्धारण हो जाने के बाद भूमि विवाद के मामलों में कमी आएगी।



Jul 19 2025, 18:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k