हापुड़ में जिलाधिकारी की कार्रवाई से लेखपाल की मौत पर तहसील में धरना प्रदर्शन
खजनी गोरखपुर।यूपी के हापुड़ जिले में जिलाधिकारी की दमनात्मक कार्रवाई के कारण सदमे से लेखपाल सुभाष मीणा की मौत हो गई।
घटना के विरोध में प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर आज खजनी तहसील के सभी लेखपालों ने तहसील मुख्यालय में हड़ताल कर दी और धरने पर बैठ गए।संघ के तहसील अध्यक्ष गगन जायसवाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी चार सूत्रीय मांगों का पत्रक उप जिलाधिकारी खजनी को सौंपते हुए संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि जनता के बीच सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए अधिकारियों द्वारा उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जा रही है।
लेखपालों ने इसे संवेदनहीनता का गंभीर मुद्दा बताते हुए प्रदेश शासन से मृतक आश्रितों को सहायता, योग्यता अनुसार सरकारी सेवा में नियुक्ती, जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तथा अधिकारियों द्वारा अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ सम्मानजनक मानवीय व्यवहार करने की मांग की है।
धरना प्रदर्शन और मांग पत्र सौंपने के दौरान संघ के मंत्री
हर्षित सिंह उपाध्यक्ष अनुराग राय, उपेश कुमार भारती, राम नारायण, प्रदीप कुमार यादव, सतीश सिंह,अभिषेक सिंह, अंबेश पांडेय, अजय पांडेय, रितेश तिवारी,नीरज यादव,रामअशीष,पूजा गुप्ता, रामबिलास, बृजभान पाल, अनिल गुप्ता, चंद्रकांत पांडेय, धनंजय त्रिपाठी, रितेश श्रीवास्तव,राजीव रंजन शर्मा आदि लेखपाल मौजूद रहे।



Jul 15 2025, 20:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k