सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में राज्य महिला आयोग सदस्य पुष्पा पांडे का भ्रमण
रमेश दूबे,बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत कार्यरत राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे ने आज सुपीरियर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्लांट का दौरा किया। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने महिला श्रमिकों की कार्य स्थिति, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा प्रबंधन की गहन समीक्षा की।
पांडे ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कंपनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और आग्रह किया कि कंपनी महिलाओं को और अधिक रोजगार अवसर प्रदान करे। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की इंडस्ट्रीज़ प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष अग्रवाल ने कहा कि सुपीरियर ग्रुप सदैव जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता आया है और भविष्य में भी समाज के उत्थान हेतु कार्य करता रहेगा।
सीएचआरओ एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स प्रमुख डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने श्रमिकों के स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी दी और बताया कि सुपीरियर ग्रुप आज चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में न केवल देश में, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है।
डॉ. मिश्रा ने कहा कि सुपीरियर ग्रुप केवल एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान नहीं, बल्कि यह अपने ग्राहकों के विश्वास और गुणवत्ता का प्रतीक बन चुका है।






Jul 07 2025, 14:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.9k