उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डॉ सुनील कुमार मिश्रा द्वारा रचित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का लोकार्पण किया
रमेश दूबे,जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज डॉ. सुनील कुमार मिश्रा द्वारा रचित दो महत्वपूर्ण पुस्तकों — 'महाकुंभ' तथा एमएसएमई नीति एवं प्रक्रिया — का विधिवत विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों पुस्तकों की एक-एक प्रति पर हस्ताक्षर कर लेखक को आशीर्वाद प्रदान किया।
विमोचन समारोह में बोलते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि 'महाकुंभ' जैसी अद्भुत और आलोकित आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक घटना का गहन व विश्लेषणात्मक चित्रण डॉ. मिश्रा ने अपनी पुस्तक में किया है। यह पुस्तक पाठकों को भारत की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ती है तथा इसके विभिन्न आयामों को समझने का अवसर प्रदान करती है।
एमएसएमई नीति एवं प्रक्रिया पर आधारित पुस्तक के विषय में उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि भारत की औद्योगिक नीति विश्वस्तर पर अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की दूरदर्शी नीतियों के कारण जम्मू-कश्मीर में भी औद्योगिक विकास को गति मिली है।
इस अवसर पर डॉ. सुनील कुमार मिश्रा ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी एवं प्रो. विट्ठल के प्रति भी अपनी कृतज्ञता प्रकट की।
यह कार्यक्रम न केवल साहित्यिक और नीतिगत दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि इससे सामाजिक और आध्यात्मिक विमर्श को भी नई दिशा मिलेगी।


 
						
 
 




 
  
  
  
  
 


 
 
 
 
Jun 18 2025, 17:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.9k