*अवैध मिट्टी खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्राली को एसडीएम ने पकड़ा थाने में जब्त*
![]()
खजनी गोरखपुर।स्थानीय प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त कारोबारियों के खिलाफ सख्त रूख इख्तियार कर लिया है। उपजिलाधिकारी खजनी राजेश प्रताप सिंह ने बीती रात तहसील क्षेत्र के रकौली गांव में खेत से बिना परमिट के अवैध मिट्टी खनन में लगी दो मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को तथा कलवारी माफी गांव में जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर उन्हें सीज करने का निर्देश दिया।
बता दें कि बीते दिनों खजनी के कटघर बिगही मार्ग पर अवैध मिट्टी खनन में लगे ट्रैक्टर ट्राली से हुए हादसे की चपेट में आकर एक गरीब व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें स्थानीय प्रशासन को उग्र भीड़ के तीव्र आक्रोश का सामना करना पड़ा था।
बीती रात अवैध खनन की सूचना पर एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर मिट्टी लदी दो ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी द्वारा अब तक 5 ट्रैक्टर ट्रालियों 2 लोडर तथा एक जेसीबी वाहन को सीज किया जा चुका है। वाहनों के ज़ब्त होते ही क्षेत्र में मिट्टी खनन के कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
एसडीएम खजनी ने बताया कि जानकारी मिलने पर अवैध मिट्टी खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।








Jun 04 2025, 20:23
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.4k