मारवाड़ी युवा मंच, गोरखपुर शाखा का शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

गोरखपुर। मारवाड़ी युवा मंच, गोरखपुर शाखा द्वारा शपथ ग्रहण एवं पुरस्कार वितरण समारोह अत्यंत गरिमामय एवं भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ, जिससे कार्यक्रम में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
"कार्यक्रम की शुरुआत नव-नियुक्त शाखा उपाध्यक्ष संचित भालोटिया द्वारा मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, पूर्व अध्यक्षों एवं समाज के वरिष्ठ जनों का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण के माध्यम से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए हुई। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में मंच की परंपराओं, अतिथियों के योगदान एवं समाज में उनके प्रेरणादायी कार्यों की सराहना की।
"नव-नियुक्त अध्यक्ष मयंक अग्रवाल द्वारा मंच के उद्देश्यों एवं आगामी योजनाओं के वर्णन से हुई। उन्होंने व्यापार संवर्धन, सामाजिक सेवा, रक्तदान, महिला सशक्तिकरण, कृत्रिम पैर वितरण एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष अभियान चलाने की घोषणा की।
निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक पोद्दार ने अपने कार्यकाल (2023–2025) की उपलब्धियाँ साझा करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों और विशेष रुप से भामाशाह सम्मान: अमित तुलस्यान, सर्वश्रेष्ठ शाखा सदस्य: मयंक अग्रवाल, विशेष सहयोग सम्मान: अंकित पोद्दार को सम्मानित किया।
मुख्य मंचासीन अतिथि चंद्र प्रकाश अग्रवाल (चेयरमैन एवं एमडी, गैलेक्सेट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज), विशिष्ट अतिथि: विकास केजरीवाल (विकास केजरीवाल ग्रुप ऑफ कंपनी), नवीन पालड़ीवाल (प्रांतीय अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच), विशेष उपस्थिति में: गोरखपुर शाखा उपाध्यक्ष दुर्गेश बजाज, अंकित पोद्दार, निवर्तमान अध्यक्ष अभिषेक पोद्दार, तथा नव-नियुक्त अध्यक्ष मयंक अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे।
प्रांतीय अध्यक्ष नवीन पालड़ीवाल ने नव-नियुक्त अध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई एवं मंच को नई ऊँचाइयों पर ले जाने हेतु शुभकामनाएँ दीं।
नव-गठित कार्यकारिणी:शाखा सचिव अंकित गाडिया उपाध्यक्षगण: दुर्गेश बजाज, अंकित पोद्दार, संचित भालोटिया, पीयूष तुलस्यान, आकाश अग्रवाल, अभिषेक खाटुवाला, कोषाध्यक्ष: रजत लाठ, संयुक्त मंत्री: अभिषेक केडिया, पीयूष जैन, मीडिया प्रभारी: निकुंज अग्रवाल चांदवासिया, जनसम्पर्क अधिकारी: मानस खेतान, उप जनसम्पर्क अधिकारी: ईशांत सोनथालिया, संपादक: गोपाल टिबरेवाल, वरिष्ठ सलाहकार: अंकुर जालान, कमलेश मोदी, उप कोषाध्यक्ष: अमित तुलस्यान, संचालन मंडल सदस्य: दीपक शर्मा, अंकित लाठ, गौरव चिरानिया, नारायण खेमका, नितीश अग्रवाल, सौरभ जालान, विक्रम रूंगटा, प्रतीक अग्रवाल, मनीष केडिया, निलेश अग्रवाल, मयंक केडिया, आकाश गोयल, मनीष मित्तल, आयुष लाखोटिया
नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने पूर्व अध्यक्ष ज्योति गोयल, अनूप जालान, पंकज अग्रवाल, समाजसेवी मुकुंद गोयनका एवं निर्मल जालान को पगड़ी एवं माला पहनाकर उनका गरिमामय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
मंच के संस्थापक ज्योति गोयल ने मंच की स्थापना, उसकी पृष्ठभूमि और समाजसेवा की यात्रा को साझा करते हुए सदस्यों को गर्व का अनुभव कराया।
चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने कहा, “युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत है। यदि यही ऊर्जा समाजसेवा और व्यापार विकास में लगे, तो देश को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है।”
विकास केजरीवाल ने मंच की गतिविधियों की सराहना करते हुए युवाओं को संगठित होने की प्रेरणा दी।
पूर्व प्रांतीय एवं शाखा अध्यक्ष अनुराग चांदवासिया ने उपस्थित सदस्यों को प्रेरित करते हुए सकारात्मक ऊर्जा और दृष्टिकोण के साथ कार्य करने का संदेश दिया।
अंत में, नव-नियुक्त शाखा सचिव श्री अंकित गाडिया ने सभी अतिथियों, मंचासीन महानुभावों, सदस्यों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम को सफल बनाने वाले समस्त सहयोगियों का हृदय से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि यह मंच केवल एक संगठन नहीं, बल्कि युवाओं की ऊर्जा, प्रतिबद्धता और सेवा भावना का प्रतीक है। भविष्य में सभी के सहयोग से मंच और भी प्रभावशाली कार्य करेगा। उक्त जानकारी मंच के मीडिया प्रभारी निकुंज अग्रवाल चाँदवासिया द्वारा प्रदान की गई।
May 22 2025, 19:18