/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz जिले में दो सौ मॉडल सीआई वीएचएसएनडी-यूएचएसएनडी सत्र स्थल तैयार करने की पहल Gorakhpur
जिले में दो सौ मॉडल सीआई वीएचएसएनडी-यूएचएसएनडी सत्र स्थल तैयार करने की पहल


गोरखपुर। जिले भर में सीआई ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस-शहरी स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (सीआई वीएचएसएनडी-यूएचएसएनडी) सत्रों के करीब दो सौ मॉडल तैयार किये जाएंगे। इसके पीछे उद्देश्य है कि बाकी सत्रों के आयोजन में भी उनसे सीख ली जाए और पूरे जनपद में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। जिला स्वास्थ्य समिति से जुड़ी कार्यकारी समिति की बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा ने जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों को इसके लिए तैयारी करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक में दस दस और शहरी क्षेत्र में भी दस मॉडल सत्र स्थल तैयार करने हैं। सोमवार को हुई इस बैठक में जिले में चल रहे सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों और सीएचसी पीएचसी की स्थिति एवं दी जा रही सेवाओं की भी समीक्षा की गई।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि मॉडल सत्र स्थल पर मानकों के अनुसार सभी सेवाओं, दवाओं, उपकरणों, पर्यवेक्षण आदि की गुणवत्तापूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सत्र को मॉडल घोषित करने से पहले ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय समितियां मूल्यांकन करेंगी। आवश्यकतानुसार क्षमता संवर्धन भी किये जाएंगे। इस कार्य में सहयोगी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी।

डॉ झा ने बताया कि सीआई वीएचएसएनडी और यूएचएसएनडी सत्र, समुदाय के सबसे नजदीक होते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में एक हजार की आबादी पर, जबकि शहरी क्षेत्रों में ढाई हजार की आबादी पर इनका आयोजन होता है। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को आयोजित इन सत्र स्थलों पर योग्य दंपति, गर्भवती, शून्य से चौरासी माह तक के बच्चों और उनके अभिभावकों तथा धात्री महिलाओं एवं किशोर किशोरियों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं।

उन्होंने बताया कि मॉडल सत्र स्थल पर आवश्यक लॉजिस्टिक्स एवं क्रियाशील उपकरणों और आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी। साथ ही दिशा निर्देशों के अनुसार सेवाएं दी जाएंगी और छूटे हुए अवसरों की पहचान कर परामर्श जांच एवं सेवाएं दी जाएंगी। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक ब्लॉक में पांच आयुष्मान आरोग्य मंदिर सत्र स्थल और पांच ग्रामीण सत्र स्थल को मॉडल के तौर पर विकसित किया जाना है।

इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नंदलाल कुशवाहा, जिला क्षय अधिकारी डॉ गणेश यादव, जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्विनी चौरसिया, डॉ राजेश, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय समेत सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के सहयोगी प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

सत्रों पर दी जाने वाली प्रमुख सेवाएं

· परिवार नियोजन

· गर्भावस्था जांच और एचआरपी स्क्रीनिंग

· शिशु व धात्री स्वास्थ्य सेवा एवं परामर्श

· नियमित टीकाकरण

· स्वास्थ्य एवं पोषण परामर्श

· आवश्यक दवाओं का वितरण

*मंत्री ने दिव्यांगों को सुविधा के लिए उपकरण दिए*

खजनी गोरखपुर।।ब्लॉक के दुघरा चौराहे पर दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल, व्हील चेयर आदि उपकरणों का वितरण किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांग जन सशक्तीकरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने खजनी ब्लॉक के दुघरा चौराहे पर क्षेत्र के दर्जनों दिव्यांग जनों को बैटरी चालित ट्राइ साइकिल और व्हील चेयर आदि उपकरणों का वितरण किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में दिव्यांग जनों और पिछड़े वर्ग के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार द्वारा दर्जनों लोक हित के कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जा रहे हैं, और उन्हें इसका लाभ भी मिल रहा है।

इससे पूर्व मंत्री के पहुंचते ही ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह उनके पुत्र आयूष सुरेंद्र बहादुर सिंह और क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। उत्साहित कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों ने नारे लगाते हुए राज्यमंत्री का भव्य स्वागत किया।

*आपदा प्रबंधन पर जागरूकता व प्रशिक्षण को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा*

गोरखपुर, 20 मई। आपदा प्रबंधन पर जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए गोरखपुर के विभिन्न विद्यालयों में श्रृंखलाबद्ध अभियान चलाने वाली संस्था अक्षया फाउंडेशन ने अपने दायित्व फलक का और विस्तार किया है। इस फाउंडेशन ने सोमवार को कानपुर के एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन (एआईएचई) के साथ समझौता करार (एमओयू) किया है। इस एमओयू के जरिये आपदा प्रबंधन पर जागरूकता व प्रशिक्षण को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।

एमओयू पर हस्ताक्षर एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन कानपुर के चेयरमैन राज कुशवाहा, निदेशक आशीष मलिक और अक्षया फाउंडेशन के प्रबंधक नीरज पांडेय ने किए। एमओयू के बाद दोनों संस्थाओं के एक साझा बयान में बताया गया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता बढ़ाना, छात्रों को व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षित करना, और उन्हें आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। यह साझेदारी केवल एक्सिस कॉलेज तक सीमित नहीं है, बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया जाएगा की जिससे हजारों युवा लाभान्वित होंगे। इस एमओयू के माध्यम से एआईएचई और अक्षया फाउंडेशन द्वारा बाढ़, भूकंप, अग्निकांड, महामारी, और अन्य प्राकृतिक व मानवनिर्मित आपदाओं के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और प्रतिक्रिया हेतु युवाओं को तैयार किया जाएगा। इस एमओयू का लक्ष्य है कि हर नागरिक आपदा के समय सक्षम और सजग हो।

एआईएचई के चेयरमैन राज कुशवाहा, निदेशक आशीष मलिक और अक्षया फाउंडेशन के प्रबंधक नीरज पांडेय ने कहा कि जल्द ही साझा प्रयास से राज्यभर के कॉलेजों और स्कूलों में आपदा प्रबंधन पर कार्यशालाओं, सेमिनार, फील्ड ट्रेनिंग, मॉक ड्रिल्स के आयोजन होंगे और आपदा से निपटने के लिए स्वयंसेवकों और डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जाएगा। प्रशिक्षित विद्यार्थियों को सरकारी और गैर सरकारी आपदा राहत एजेंसियों, एनजीओ, हेल्थकेयर और इमरजेंसी मैनेजमेंट फील्ड में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, कानपुर के साथ अक्षया फाउंडेशन, गोरखपुर के बीच एमओयू होने पर अक्षया फाउंडेशन के अध्यक्ष दुर्गेश बजाज, उपाध्यक्ष मानवेन्द्रनाथ तिवारी , संयोजक पवन पाण्डेय, सलाहकार रीतेश मिश्र, विनय गौतम, हरीश चन्द्र, अंजलि सिंह, ज्योतिषाचार्य शशांक पाण्डेय, व्यापारी रितेश जायसवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

*हर मंगलवार को होगा सीएचओ से संवाद, ई-आरोग्य पाठशाला से किया जाएगा क्षमता संवर्धन*

गोरखपुर। जिले के करीब साढ़े चार सौ से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) से हर मंगलवार को स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अहम विषयों पर संवाद होगा। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने मंगलवार से ई-आरोग्य पाठशाला की शुरूआत की । इसके जरिये आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर तैनात सभी सीएचओ का क्षमता संवर्धन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की इस विशेष पहल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर और सहयोगी संस्था इको इंडिया मददगार बने हैं। प्रत्येक संवाद सत्र में एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक हिस्सा भी लेंगे। ई-आरोग्य पाठशाला की शुरूआत करते हुए सीएमओ ने कहा कि हर महीने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जाएगा।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि अगले मंगलवार को प्रसव पूर्व जांच विषय पर सीएचओ से संवाद होगा। इस दौरान विषय विशेषज्ञ चालीस मिनट की प्रस्तुति देंगे। उसके बाद बीस मिनट में या तो प्रश्नोत्तर सत्र होगा अथवा सीएचओ द्वारा प्रस्तुत किये गये किसी केस विशेष पर बातचीत होगी। केस प्रस्तुति के दौरान सीएचओ को मरीज का नाम और पहचान गोपनीय रखना है। प्रत्येक संवाद सत्र के पहले और बाद में टेस्ट भी किया जाएगा। टेस्ट में जिन सीएचओ का प्रदर्शन अच्छा मिलेगा उन्हें स्वास्थ्य विभाग और इको इंडिया की तरफ से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रत्येक मंगलवार के लिए विषय निर्धारण में सीएचओ भी सुझाव दे सकते हैं।

इस मौके पर एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉ आनंद मोहन दीक्षित ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार के संवाद में एम्स गोरखपुर से कोई न कोई विशेषज्ञ अवश्य जुड़ेगा । इस पहल में संस्थान की तरफ से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। इको इंडिया की प्रतिनिधि डॉ सत्या ने सभी सीएचओ को आश्वस्त किया कि अगर सत्र में कोई भी तकनीकी दिक्कत होती है तो तुरंत सूचित करें, ताकि आवश्यक सहयोग किया जा सके। संस्था के वरिष्ठ अधिकारी अरुण ने भी उद्घाटन सत्र को सम्बोधित किया। उद्घाटन के दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ अनिल सिंह, मंडलीय कम्युनिटी प्रॉसेस मैनेजर राजीव रंजन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज आनंद, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता डॉ सूर्य प्रकाश और डीडीएम पवन गुप्ता भी कार्यक्रम से जुड़े।

समय, श्रम और संसाधनों की होगी बचत

सीएमओ डॉ झा ने बताया कि सीएचओ के साथ किसी भी विषय पर भौतिक संवाद में उन्हें दूरस्थ क्षेत्रों से आना पड़ेगा। उनका क्षेत्र खाली रहेगा। समय, श्रम और संसाधान बर्बाद होंगे। ऐसे में वर्चुअल माध्यम से उनका प्रत्येक सप्ताह क्षमता संवर्धन काफी उपयोगी साबित होगा और ऐसे कार्यक्रमों के जरिये हम गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं दे पाने में सफल होंगे। इको इंडिया की प्रतिनिधि दीक्षा भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण सहयोग दे रही हैं। आगे चल कर हम जिले के चिकित्सकों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ेंगे और आवश्यकतानुसार स्कूलों के स्मार्ट क्लास को भी जोड़ा जाएगा।

*भूमि विवाद में बंदूक लहरा कर धमकाते होमगार्ड के खिलाफ केस दर्ज*

खजनी गोरखपुर।।ब्लॉक क्षेत्र के बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के उनौला गांव में भूमि विवाद में अपने पड़ोसी को बंदूक लहरा कर धमकाने वाले होमगार्ड के खिलाफ बांसगांव पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह के निर्देश पर मुकदमा अपराध संख्या 269/2025 में बीएनएस की धाराओं 352 और 351(2) के तहत आरोपितों बलवंत सिंह, आदित्य सिंह, संध्या और रंजना सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार यह अपने पद के दुरूपयोग का गंभीर मामला है।

बता दें कि उनौला खास गांव में आलोक सिंह पुत्र सुरेश सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया था कि गांव में उनका पुश्तैनी मकान था, जो कि गिर कर पस्त हो चुका है, खाली जमीन की देखभाल के लिए वो और परिवार के लोग मौके पर आते जाते रहते हैं। जमीन में लगे सहजन का पेड़ उखाड़ कर फेंकने की सूचना मिलने पर सोमवार 12 मई को शाम 5 बजे जब भतीजे अभय सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो पड़ोस में रहने वाले बलवंत सिंह होमगार्ड जो कि 112 पुलिस वैन पर तैनात हैं, अपनी पत्नी और बहन के साथ पीड़ित को धमकी देते हुए कहने लगे कि जमीन में उनका आधा हिस्सा है। इस दौरान घर से बंदूक निकाल कर लाए और धमकी देते हुए बंदूक दिखा कर जान से मारने की धमकी देने लगे।

पीड़ित ने जान का खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

*गीडा प्रशासन के बुलडोज़र ने यज्ञ स्थल को किया ध्वस्त, ग्रामीण हुए आक्रोशित*

गोरखपुर । गीडा थाना क्षेत्र के बड़गहन में श्रीराम यज्ञ का आयोजन 28 मई से 5 जून तक होना था। जिसके लिए ग्रामीणों ने यज्ञशाला का निर्माण कराया था। जिसके लिए प्राण प्रतिष्ठा भी किया जा चुका था। मंगलवार को गीडा प्रशासन ने ग्रामीणों द्वारा निर्माण कराए गए यज्ञ स्थल को ध्वस्त करा दिया जिसके विरोध में भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और गीडा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क उतर आए इस दौरान करीब 1 घंटे जाम की स्थित बनी रही। सूचना पर पहुंची गीडा पुलिस ने ग्रामीणों से वार्ता कर शांत कराया। और उन्हें सड़क से हटा कर तब आवागमन शुरू कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब यज्ञ स्थल का निर्माण कराया जा था तो गीडा प्रशासन ने नहीं रोका। कार्य पूर्ण होने के बाद मनमानी तरीके से यज्ञ स्थल को ध्वस्त करा दिया गया। सुबह से ग्रामीण गीडा प्रशासन से मिलने की कोशिश किए लेकिन मुलाकात न कराने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए थे।

इस संदर्भ में एसीईओ गीडा आर डी पांडेय ने कहा कि कोई यज्ञ स्थल नहीं तोड़ा गया है। आरोप बेबुनियाद है।

इस दौरान उमेश यादव,मनीष पांडे,अभिनंदन पांडेय,धनुषधारी पांडेय, निरई यादव ,बलवंत यादव,रवि सिंह,राजकुमार यादव,सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

*फंदे से लटके युवक की मौत हत्या या आत्महत्या में उलझा केस*

खजनी गोरखपुर।सोमवार को सबेरे खजनी थाने के डोंड़ो गांव के पास पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिला था। जिसकी शिनाख्त गांव के रहने वाले रामदयाल गौंड़ के बेटे श्याम 25 वर्ष के रूप में हुई थी। थाने की प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फंदे से लटक कर दम घुटने से होने की पुष्टि हुई। युवक के स्वजनों गोरखपुर राप्ती नदी के तट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इकलौते जवान बेटे की मौत के सदमे से आहत पिता ने कांपते हाथों से अंतिम संस्कार किया और मुखाग्नि दी। मां रीता देवी तीन बहनों और पिता के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इकलौते बेटे ने आखिरकार ऐसा कदम क्यों उठाया ऐ बात किसी को समझ में नहीं आ रही है। मृतक के चाचा दीनदयाल गौंड़ ने मामले में एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर से फोन पर बात की थी और जांच की मांग की है। किंतु अभी तहरीर नहीं दी है बुद्धवार को थाने में तहरीर देने की जानकारी दी है।

चाचा ने बताया कि घर से खुशी खुशी अपनी शादी का कार्ड बांटने निकला था, घर लौट कर कुछ देर में वापस लौट कर आने के लिए कह कर गया था और बहन से मैगी बनाने के लिए बोल कर गया था।

घटनास्थल पर कोई ऊंची चीज नहीं मिली है जिस पर खड़े होकर फंदा लगाया जा सके मृतक की दिमागी हालत भी ठीक थी। हट्टा कट्टा 6 फुट का युवा श्याम गौंड़ अपनी मौज मस्ती में रहने वाला युवक था किसी से कोई पूरानी रंजिश या ऐसी दुश्मनी भी नहीं थी कि परिवार के लोग उस पर संदेह करें।

घटनास्थल के करीब शराब और बीयर आदि की खाली बोतलें मिली थीं। मौके पर पहुंची फाॅरेंसिक टीम ने भी जमीन से पेड़ की डाली की ऊंचाई मापी थी। मृतक के चाचा ने बताया कि जमीन से सिर्फ 4 इंच की ऊंचाई पर शव लटक रहा था आसपास कोई ऊंची चीज ईंट पत्थर भी नहीं मिला जिस पर खड़े होकर फंदे से लटकने का दावा सही साबित हो।

मिली जानकारी के अनुसार युवक की शादी 6 जून को मुकरीमपुर बेलघाट के डकरी गांव में मीना गौंड़ और राजकिशोर गौंड़ की बेटी मधु गौंड़ से होनी तय हुई थी। दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था, 5 जून को हल्दी की रश्म थी घर में नई दुल्हन आने और शादी की तैयारियां चल रही थीं। इस बीच परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक शांत गुमसुम रहने वाला और अपने काम से मतलब रखने वाला युवक था मेहनत मजदूरी करने के साथ ही कारपेंटर का काम करने वाले अपने पिता की दुकान पर भी उनकी मदद करता था।

*परिवार की शासन स्तर से हर संभव होगी मदद: ई. सरवन निषाद*

गोरखपुर।चौरी चौरा।चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने मंगलवार को छबैला टोला मुहम्मदपुर निवासी सूरज सिंह के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और परिवार को सांत्वना दिलाते हुए अधिकारियों से वार्ता करके हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि नौजवान की मौत जो सेना की तैयारी कर रहा था वह बेहद ही दुखद है । सोमवार को भोर में आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गया था। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ पूरी कटिबद्धता के साथ खड़ा हूं और शासन स्तर से परिवार की मदद करवाऊंगा। चौरी चौरा विधानसभा के लोगों का दुख मेरा दुख है। नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नी जायसवाल ,बलदेव निषाद प्रधान , सुनिल निषाद प्रधान , रामदयागर निषाद विधायक प्रतिनिधि, तारकेश्वर जायसवाल मंडल अध्यक्ष, अवध नारायन , अमित जयसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

चार माह में तैयार हो जाएगा यूपी का पहला स्टेट इंस्टिट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट


गोरखपुर,। बीते कुछ सालों में गोरखपुर का टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर तेजी से आगे बढ़ा है। हाल के सालों में यहां कई बड़े ब्रांड के होटल्स, रेस्टोरेंट खुले हैं और कई खुलने की प्रक्रिया में हैं। हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कुशल पेशेवरों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में प्रदेश का पहला स्टेट इंस्टिट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट (एसआईएचएम) बनवा रहे हैं। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के कार्यालय के सामने बन रहे एसआईएचएम का निर्माण 85 प्रतिशत से अधिक तक पूरा हो चुका है। सितंबर माह तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा और अगले शैक्षिक सत्र से यहां होटल एंड टूरिज्म मैनजमेंट से जुड़े डिप्लोमा और डिग्री के पाठ्यक्रम संचालित होने लगेंगे।

स्टेट इंस्टिट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट, पर्यटन विभाग का प्रोजेक्ट है। इसका निर्माण कार्यदायी संस्था के रूप में सी एंड डीएस यूनिट-14 द्वारा कराया जा रहा है। 43 करोड़ 38 लाख 89 हजार रुपये की इस परियोजना पर निर्माण कार्य 26 सितंबर 2023 को प्रारंभ हुआ था। वर्तमान समय में 35 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च कर 85 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरे कर लिए गए हैं और इसी साल 25 सिंतबर तक कार्य पूर्ण किया जाना लक्षित है। निर्माण के पहले चरण में दो ब्लॉकों में प्रशासनिक कक्ष, क्लास रूम, कॉमन हाल, किचन के अलावा अंडरग्राउंड पार्किंग, इलेक्ट्रिफिकेशन, फायर सेफ्टी, पाइपलाइन आदि के कार्य कराए जा रहे हैं।

उप निदेशक पर्यटन रविंद्र कुमार मिश्रा बताते हैं कि पूरी कोशिश हो रही है कि स्टेट इंस्टिट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट का निर्माण कार्य सितंबर माह तक पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही अगले शैक्षिक सत्र से यहां ग्लोबल डिमांड के अनुरूप होटल, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी मैनजमेंट के कोर्स शुरू कर दिए जाएंगे। स्टेट इंस्टिट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट में कोर्स शुरू हो जाने के बाद युवाओं को रोजगारपरक पढ़ाई के लिए नए विकल्प मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन से गोरखपुर में जिस तरह से पर्यटन विकास हो रहा है उससे होटल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ रहे हैं।

दूसरे चरण में बनेंगे ब्वॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल

स्टेट इंस्टिट्यूट आॅफ होटल मैनेजमेंट के दूसरे चरण के निर्माण में ब्वॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल बनाया जाएगा। दूसरे चरण की परियोजना के निर्माण पर 46 करोड़ 81 लाख 64 हजार रुपये की लागत आएगी। इसके लिए ई टेंडर की कार्यवाही प्रगति पर है।

*आॅपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के सम्मान में रैली निकाली*

खजनी गोरखपुर।।कस्बे तथा आसपास के इलाके में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ लगभग दो किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा और रैली निकाली। वंदे मातरम् , भारत माता की जय तथा सिंदुर के सम्मान में भारत है मैदान में जैसे गगन भेदी नारे लगाते हुए भ्रमण किया।

भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की सराहना करते हुए खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा और निवर्तमान मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी ने कहा कि जन भावनाओं तथा भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लेकर यह यात्रा निकाली गई। इलाके के सभी लोग इस यात्रा में सहर्ष सम्मिलित हुए, सभी के मन में राष्ट्र प्रेम और अपने देश के प्रति गर्व की अनुभूति हुई।

आदर्श राम त्रिपाठी ने कहा कि हमारी रैली से प्रसन्न हो कर भगवान इंद्र देव बारिश करने लगे।

मौके पर रामवृक्ष सिंह, बृजेन्द्र उर्फ बंटी चतुर्वेदी, विनोद शर्मा, अनिल पांडेय, सोमनाथ पांडेय, राजाराम कन्नौजिया, रिंकू दूबे, गजेंद्र तिवारी, गुलाब त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।