*आपदा प्रबंधन पर जागरूकता व प्रशिक्षण को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा*
गोरखपुर, 20 मई। आपदा प्रबंधन पर जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए गोरखपुर के विभिन्न विद्यालयों में श्रृंखलाबद्ध अभियान चलाने वाली संस्था अक्षया फाउंडेशन ने अपने दायित्व फलक का और विस्तार किया है। इस फाउंडेशन ने सोमवार को कानपुर के एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन (एआईएचई) के साथ समझौता करार (एमओयू) किया है। इस एमओयू के जरिये आपदा प्रबंधन पर जागरूकता व प्रशिक्षण को रोजगार से भी जोड़ा जाएगा।
एमओयू पर हस्ताक्षर एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन कानपुर के चेयरमैन राज कुशवाहा, निदेशक आशीष मलिक और अक्षया फाउंडेशन के प्रबंधक नीरज पांडेय ने किए। एमओयू के बाद दोनों संस्थाओं के एक साझा बयान में बताया गया कि इस समझौते का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता बढ़ाना, छात्रों को व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षित करना, और उन्हें आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। यह साझेदारी केवल एक्सिस कॉलेज तक सीमित नहीं है, बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश में लागू किया जाएगा की जिससे हजारों युवा लाभान्वित होंगे। इस एमओयू के माध्यम से एआईएचई और अक्षया फाउंडेशन द्वारा बाढ़, भूकंप, अग्निकांड, महामारी, और अन्य प्राकृतिक व मानवनिर्मित आपदाओं के दौरान नागरिकों की सुरक्षा और प्रतिक्रिया हेतु युवाओं को तैयार किया जाएगा। इस एमओयू का लक्ष्य है कि हर नागरिक आपदा के समय सक्षम और सजग हो।
एआईएचई के चेयरमैन राज कुशवाहा, निदेशक आशीष मलिक और अक्षया फाउंडेशन के प्रबंधक नीरज पांडेय ने कहा कि जल्द ही साझा प्रयास से राज्यभर के कॉलेजों और स्कूलों में आपदा प्रबंधन पर कार्यशालाओं, सेमिनार, फील्ड ट्रेनिंग, मॉक ड्रिल्स के आयोजन होंगे और आपदा से निपटने के लिए स्वयंसेवकों और डिजास्टर रिस्पॉन्स टीम का गठन किया जाएगा। प्रशिक्षित विद्यार्थियों को सरकारी और गैर सरकारी आपदा राहत एजेंसियों, एनजीओ, हेल्थकेयर और इमरजेंसी मैनेजमेंट फील्ड में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। एक्सिस इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, कानपुर के साथ अक्षया फाउंडेशन, गोरखपुर के बीच एमओयू होने पर अक्षया फाउंडेशन के अध्यक्ष दुर्गेश बजाज, उपाध्यक्ष मानवेन्द्रनाथ तिवारी , संयोजक पवन पाण्डेय, सलाहकार रीतेश मिश्र, विनय गौतम, हरीश चन्द्र, अंजलि सिंह, ज्योतिषाचार्य शशांक पाण्डेय, व्यापारी रितेश जायसवाल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
May 20 2025, 19:59