सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर बिहार की बेटियों ने मारी बाजी, इतने प्रतिशत छात्राएं हुई सफल
डेस्क : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बीते मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया है। सबसे बड़ी बात यह रही कि दसवीं और बारहवीं दोनों ही परीक्षाओं में बिहार की बेटियों ने फिर बाजी मारी है। बिहार में दसवीं में 91.78% और 12वीं में 78.83% परीक्षार्थी सफल हुए हैं।
![]()
दसवीं में 92.34 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई, जबकि छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 91.43% रहा। वहीं 12वीं में 85.46% छात्राएं तो 74.96% छात्र सफल रहे। दसवीं बोर्ड परीक्षा में 1,73,574 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 1,07,571 छात्र और 66003 छात्राएं थीं। वहीं, 12वीं में 64,647 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 40,808 छात्र और 23,839 छात्राएं थीं।
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में इस बार फिर बेटियों का दबदबा रहा है। दोनों ही कक्षाओं में बेटियों ने बेटों को पीछे छोड़ते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। 12वीं में बेटियां बेटों से बहुत आगे निकल गई हैं। दोनों की उत्तीर्णता प्रतिशत में 10.5% का अंतर है। बेटियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 85.46 है, तो बेटों का 74.96% रहा। दसवीं में बिहार में 92.34 फीसदी छात्राएं, जबकि 91.43 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। दोनों की उत्तीर्णता प्रतिशत में 0.91% का अंतर है।
पटना रीजन में दो राज्य आते हैं। जिनमें एक बिहार और दूसरा झारखंड है। झारखंड में भी बारहवीं में बेटियां बेटों से आगे रहीं। झारखंड में 89.47% बेटियां तो वहीं 87.05% बेटों ने उत्तीर्णता हासिल की है। दसवीं में झारखंड में बेटे बेटियों से आगे निकल गए हैं। दसवीं में यहां बेटियों का उत्तीर्णता प्रतिशत 92.09 है, तो वहीं बेटों का 92.20% रहा है।
May 14 2025, 11:21