क्या बांग्लादेश में शेख हसीना की अवामी लीग का भविष्य खत्म? पार्टी का रजिस्ट्रेशन सस्पेंड
#sheikhhasinapartyawamileagueofficiallybanned
क्या बांग्लादेश में शेख हसीना की अवामी लीग का अस्तित्व खत्म होने जा रहा है? ये सवाल इसलिए क्योंकि बांग्लादेश चुनाव आयोग (ईसी) ने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग का राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण निलंबित कर दिया। ईसी के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने संवाददाताओं को बताया, हमने गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुरूप बांग्लादेश आवामी लीग का पंजीकरण (राजनीतिक दल के रूप में) निलंबित कर दिया है।
बांग्लादेश चुनाव आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने सोमवार रात करीब 9.15 बजे आयोग मुख्यालय में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि आतंकवाद विरोधी (संशोधन) अध्यादेश और आतंकवाद विरोधी अधिनियम की धारा 18(1) के तहत जारी गृह मंत्रालय के राजपत्र का हवाला देते हुए आवामी लीग का राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। अख्तर अहमद ने कहा, जैसा कि आपको पता है कि आज गृह मंत्रालय ने बांग्लादेश अवामी लीग और इसके संबंध और सहयोगी संगठनों की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके मद्देनजर, चुनाव आयोग ने अवामी लीग के पंजीकरण को निलंबित करने का फैसला लिया है।
सोमवार को जारी गैजेट अधिसूचना के अनुसार, सरकार ने अवामी लीग और उसके सभी संबद्ध, सहयोगी और समान विचारधारा वाले संगठनों द्वारा प्रकाशन, मीडिया में उपस्थिति, ऑनलाइन और सोशल मीडिया अभियान, जुलूस, बैठकें, रैलियां और सम्मेलनों सहित सभी प्रकार की गतिविधियों पर व्यापक प्रतिबंध की घोषणा की है।
तीन दिन पहले लगे थे पार्टी की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध
इसके पहले शनिवार को मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने तीन दिन के विरोध प्रदर्शन के बाद शनिवार रात को अवामी लीग की सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। अवामी लीग का गठन 1949 में हुआ था। पार्टी ने दशकों तक तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में बंगालियों की आजादी के लिए आंदोलन का नेतृत्व किया था। इसी ने साल 1971 में मुक्ति संग्राम का नेतृत्व किया था। इस वजह से ही अलग बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।
आवामी लीग ने सरकार के फैसले को खारिज किया
हालांकि, आवामी लीग ने सरकार के फैसले को खारिज कर दिया और घोषणा की कि वे शनिवार को अपनी गतिविधियों का संचालन ठीक से करेंगे। बयान में कहा गया, बांग्लादेश के लोग अवैध और असांविधानिक कब्जे वाली फासीवादी यूनुस सरकार की आवामी लीग की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा से हैरान और नाराज हैं। हम फासीवादी तानाशाह यूनुस सरकार के इस फैसले को घृणा के साथ खारिज करते हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हैं और इसका विरोध करते हैं।
क्या खत्म हो जाएगा शेख हसीना का राजनीति सफर?
वहीं शेख हसीना बीते 16 सालों से अवामी लीग सरकार का नेतृत्व कर रही थी, लेकिन पिछले साल 5 अगस्त को छात्रों के नेतृत्व में हुए हिंसक विद्रोह में बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ और शेख हसीन को भारत भागना पड़ा। उनके निष्कासन के तीन दिन बाद, यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला है। तब से हसीना और उनकी पार्टी के कई नेता देश में सामूहिक हत्या और भ्रष्टाचार सहित सैकड़ों मामलों का सामना कर रहे हैं। उनकी सरकार में उनकी पार्टी के ज्यादातर नेता और मंत्री या तो गिरफ्तार हो चुके हैं या विदेश भाग गए हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या शेख हसीना का राजनीति सफर खत्म होने वाला है?
May 13 2025, 13:39