पटना से अपह्त ट्रेवल कारोबारी को पुलिस ने सकुशल बरामद, मामले में पीयू के छात्र समेत तीन गिरफ्तार
डेस्क : पुलिस ने पुनपुन से ट्रेवल कारोबारी के अपहरण मामले में पटना विश्वविद्यालय (पीयू) के छात्र नेता सहित तीन को गिरफ्तार किया है। पुनपुन पुलिस और तकनीकी टीम ने आरोपितों को सोमवार तड़के दबोचा। कारोबारी को बरामद कर लिया गया है।
वहीं, वारदात में प्रयुक्त कार, दो देसी पिस्टल, दो मैगजीन और सात कारतूस जब्त किए गए हैं। एक लाख रुपये लेनदेन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया। आरोपितों की पहचान नालंदा के एकंगरसराय निवासी आर्यन कुमार, औंगारी थाना क्षेत्र निवासी सौरभ सुमन और जहानाबाद के कल्पा थाना क्षेत्र के रहने वाले अजीत कुमार के रूप में हुई है। आर्यन पीयू का छात्र नेता है।
मूल रूप से दरभंगा के लहेरिया सराय निवासी पंकज मिश्रा पटना में रहकर ट्रेवल एजेंसी (किराए पर कार चलवाने) का काम करते हैं। उन्होंने बीते दिनों सौरभ सुमन से पुराना एसयूवी खरीदी थी। पंकज ने दो लाख कार की अग्रिम राशि दे दी थी। लेकिन एसयूवी उन्हें पसंद नहीं आई थी। लिहाजा वे सौरभ को दो लाख लौटा कार ले जाने को बोल रहे थे। इसी बीच कारोबारी एसयूवी को किराए पर चलवाते रहे। सौरभ ने एक लाख पंकज को वापस कर दिए थे। वह बकाया एक लाख दिए बिना पीड़ित पर एसयूवी लौटाने का दबाव बना रहा था।
एसयूवी नहीं लौटाने के कारण सौरभ ने रविवार की रात करीब सात बजे अपने दो साथियों की मदद से पुनपुन के मनोरा गुमटी के पास से पंकज मिश्रा को अगवा कर लिया। तीनों ट्रेवल एजेंसी संचालक के साथ मारपीट कर दबाव बनाने की नियत से उन्हें पटना लेकर आ गए।
May 13 2025, 13:00