विराट कोहली ने की टेस्ट से संन्यास की घोषणा, कहा- टेस्ट में सीखे सबक जीवनभर याद रहेंगे
#viratkohliretiresfromtest_cricket
![]()
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर काफी चर्चा हो रही थी कि वो आगे खेलेंगे या इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे। चयनकर्ताओँ द्वारा उनको इंग्लैंड दौरे को देखते हुए फैसले पर विचार करने तक की बात सामने आई थी लेकिन 12 मई 2025 को विराट कोहली ने आधिकारिक तौर पर टेस्ट को अलविदा कर दिया।उनका टेस्ट करियर 14 साल का रहा।
इंस्टाग्राम पर लिखा खास नोट
विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा।
सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बहुत ही खास और निजी अनुभव है। परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन यह हमेशा आपके साथ रहते हैं।
जब मैं इस फॉरमेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है, लेकिन यह फिलहाल सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है।
मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभारी हूं, जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा।' उन्होंने आगे अपनी जर्सी का नंबर '269' लिखा और लिखा 'साइनिंग ऑफ'।
पिछली सीरीज में 25 से कम था औसत
विराट कोहली ने 10 मई को बीसीसीआई से कहा था कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं। बीसीसीआई ने कोहली को अपने फैसले पर फिर विचार करने को कहा था। 11 मई को बोर्ड के एक अधिकारी ने उनसे बात भी की थी।
बता दें कि दिसंबर/जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में विराट का प्रदर्शन बेहतर नहीं था। उन्होंने इस सीरीज में 23.75 की औसत से रन बनाए थे। वहीं 8 में से 7 बार ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट हुए। BGT में कोहली ने 9 पारियों में 190 रन बनाए। इनमें एक शतक शामिल था।
विराट कोहली का टेस्ट करियर
विराट कोहली ने अपने 14 साल के करियर में 123 टेस्ट खेले, जिसकी 210 पारियों में उन्होंने 9230 रन 46.85 की औसत से बनाए। मतलब विराट कोहली अपने 10000 टेस्ट रन के सपने से 770 रन दूर रहे। विराट कोहली के टेस्ट शतकों और अर्धशतकों की संख्या लगभग बराबर रही। उन्होंने टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।
6 hours ago