*प्रयागराज का हर युवा बॉर्डर पर लड़ रहे सैनिकों के लिए बढ़ चढ़ कर रक्तदान करे:राजेंद्र कुमार तिवारी*
प्रयागराज- प्रयागराज के सिविल डिफेंस के डिप्टी डिवीजनल वार्डेन ब्राण्ड एम्बेसेडर राजेन्द्र कुमार तिवारी"दुकानजी सभी प्रयागराज वासीयो के सिविल डिफेंस, एन सी सी,भारत स्काउट गाइड,सभी संस्थाओ, संगठन, भारत के जांबाज सिपाही जो बार्डर पर देश से आतंकवाद खत्म करने के लिये अमन चैन शान्ति के लिये लड़ाई लड़ रहे उनके कुछ सैनिक जो घायल हो इसके लिये दुकानजी सभी प्रयागराज वासियो से अपिल कर रहे है। उन्होंने अपील की है कि उनमें वैसा जोश जज्बा बना रहे इसके लिये अपने शरिर का कुछ रक्त दान करें। जिससे हमारे सैनिको को रक्त की कोई कमी न पड़े और उनका उपचार होता रहे।
सिविल डिफेंस के जो भी स्वयंसेवक रक्त दान करना चाहते है, बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले साथ ही अपने सृष्टि बेस्ट मैनेजमेंट के ब्राण्ड एम्बेसेडर होने के नाते दुकानजी अपने जो भी युवा साथी है वे जैसे स्वच्छता के प्रति जागरुक करते है वो भी आगे बढ़कर बार्डर पर लडने वाले जांबाज सैनिको के लिये रक्त दान कर उनका उपचार करने मे अपने रक्त का कुछ अंश दान करे जिससे सभी भारतीयो का सहयोग देश के उन सैनिक जवान के लिये मदद होती रहे जिससे पुरे दुनियाभर के देशो को लगे भारत का बच्चा बच्चा अपने देश के लिये हर तरह से तैयार रहता है अपने देश के जवानो के लिये रक्त दान महादान है
May 11 2025, 17:19